Yamaha ने अपनी नई बाइक MT 15 V2 को किया खास पांच नए कलर ऑप्शन में पेश, जानें और क्या हैं, इकी खुबिया,

Yamaha MT 15 V2 
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज भारतीय टू व्हीलर सेगमेंट में Yamaha की बाइक्स रोड पर दोड़ते हुए नजर आ जाएगी, जिन्हें आज की युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में Yamaha द्वारा पेश की गई नई Yamaha MT 15 V2 को भी भारत में नए कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है, जिसमें आपको कहीं कलर के साथ या नए लुक और शानदार फीचर्स में उपलब्ध करवाये गये है, आईए जानते हैं यामाहा की इस शानदार बाइक्स MT 15 V2 के बारे में विस्तार से,,

Yamaha MT 15 V2 

जानकारी के लिए बता दे की Yamaha अपनी नई बाइक Yamaha MT 15 V2 बाइक को इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से ही यह लोगों को काफी पसंद आई है और इसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है.

यह बाइक Yamaha MT 15 का ही अपडेट मॉडल है, अब तक इसके पिछले मॉडल को लोगों द्वारा पसंद किया गया है,

कंपनी ने इस बार इसमे कई नए कलर को भी शामिल किया है, यह सभी रंग मॉन्सटर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन में जोड़े गए हैं, इसके साथ ही इसे पांच अलग-अलग रंगों में पेश किया गया है.

Yamaha MT 15 V2 specification –

Mileage (City) 56.87 kmpl 
Displacement 155 cc
No. of Cylinders 1
Engine Type Liquid cooled, 4-stroke,
Max Power 18.4 PS @ 10000 rpm
Fuel Capacity 10 L
Tripmeter Digital

नये बदलाव के साथ हुई पेश Yamaha MT 15 V2

Yamaha MT 15 V2 को कुछ पुराने बदलाव के साथ इस बार पेश किया है, सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो अब Yamaha MT-15 Version 2.0 में कंपनी ने एल्यूमीनियम स्विंगार्म शामिल किया है, इसके साथ ही इसमे मिलने वाले पुराने मॉडल के बॉक्स-सेक्शन स्विंगार्म को रिप्लेस किया है, जिससे इसमे कुछ नयापन आपको देखने को मिल जाएगा.

Yamaha MT 15 V2

इसके साथ ही अब आपको 37 mm के गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स मिलते हैं जो कि, इसके पहले इंटरनेशनल स्पेसिफिकेशन मॉडल में देखे गये थे। यह दोनों ही बड़े बदलाव इस बार आप Yamaha MT 15 V2 में देख सकते है।

लेटेस्ट कलर में पेश हुई Yamaha MT 15 V2

जिसमे आपको टेलीस्कोपिक यूनिट्स के विपरीत, इसमें सुनहरे अपसाइड-डाउन फोर्क्स देखें को मिल जायेगे, इसका आइस फ्लू वर्मिलियन सफेद फ्यूल टैंक और लाल पहियों के साथ फ्रंट फेंडर को स्पोर्ट करता है।

इसके साथ ही सियान ब्लू और रेसिंग ब्लू भी इसमें आपको देखने को मिल जायेगे, वही इस बाइक में सबसे ज्यादा मैटेलिक ब्लैक को पसंद किया जा रहा है, जिसमें टैंक एक्सटेंशन पर ग्रे डिकल्स के साथ ब्लैक बॉडी पैनल हैं। यह सभी रंग काफी आकर्षक नजर आने वाले है.

शानदार इंजन (Yamaha MT 15 V2)

यामाहा बाइक्स में अपने काफी शानदार इंजन को पेश करती है, जैसे युवाओं को यात्रा का एक अलग ही अनुभव मिलता है. यामाहा की Yamaha MT 15 V2 बाइक के अंदर भी आपको मजबूत इंजन प्रदान किया गया है, इसका इंजन 150cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है,

यह इंजन VVA तकनीक के साथ आता है और इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स शामिल किया गया है जो कि, आपकी काफी बेहतर पावर प्रदान करता है ,यह इंजन 10000 rpm पर अधिकतम 18.5bhp की पावर और 7500 rpm पर 14.2 nm का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है।

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हुआ और ज्यादा अपडेट

इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात की जाए तो इसमे 2022 MT-15 में अब आपको फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई थी, जिसे Y-Connect मोबाइल एप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ इस बार आपको इसमें बदलाव के साथ कॉल एलर्ट्स, ईमेल और SMS एलर्ट्स जेसे नये अपडेट इसमे देखने को मिल जायेगे।  

Yamaha MT 15 V2 लेटेस्ट फीचर्स

बाइक के अंदर फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिले जाएंगे, इस बाइक में सिंगल पार्ट LED हैंड लैंप,Led Drl और साइड इस्लाम एग्जास्ट के साथ नए फ्रंट फॉक्स भी देखने को मिलते हैं, इसके साथ ही इसमें आप वाई-फाई अप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अंदर नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल किया गया है, सेफ्टी के भी देखते हुए भी भाई को काफी बेहतर बनाया गया है, सेफ्टी फीचर्स के रूप में इसमें  सिंगल चैनल ABS के साथ MT15 के आगे और पीछे 17 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, वही 100/80 फ्रंट और 140/70 रियर ट्यूबलेस टायर लगे हैं, जो इसे बेहतर सेफ्तो प्रदान करने में सक्षम है।

Yamaha MT 15 V2 कीमत (Yamaha MT 15 V2 Price)

इसके फीचर्स और इसके लुक को देखते हुए इस बाइक की कीमत अन्य बाइक की तुलना में काफी कम देखी गई है कीमत के मामले में मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शन 1,63,400 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है,

जबकि MotoGP एडीशन ट्रिम 1,65,400 में सबसे महंगा देखने को मिले जाएगा, यह सभी एक्स शोरूम कीमत है, आपके यहां पर इसकी कीमत है कुछ काम या ज्यादा हो सकती है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Bajaj Pulsar NS200 और Apache RTR को टक्कर दे रही Honda Hornet 2.0, देखे इसकी खासियत और इसकी कीमत,

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की अपनी Hero Xoom 110cc स्टाइलिश और किफायती स्कूटर, देखे इसके शानदार फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top