मार्किट में तहलका मचाने के लिए Suzuki ने पेश की अपनी नई Suzuki V-Strom बाइक, देखे इसके आधुनिक फीचर्स,

Suzuki V-Strom
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आज के समय में एडवेंचर बाइक को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. इस समय भारतीय बाइक सेगमेंट में आज कई ऐसी बाइक मिल जाएगी जो की काफी ज्यादा पावरफुल होती है. इस तरह से 800cc सेगमेंट की बाइक भी इस समय सुजुकी की ओर से पेश की गई है, जिसे युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. यह बाइक काफी पावरफुल होने के साथ-साथ कई फीचर्स में उपलब्ध है.

आपको बता दे की सुजुकी ने हाल ही में Suzuki V-Strom को पेश किया है. भारतीय बाजार में इस एडवेंचर बाइक का मुकाबला बीएमडब्ल्यू f850 से होते हुए देखा जा सकता है. आज हम आपको इस बाइक से जुड़े हुए कुछ खास फीचर्स और इसकी इंजन और उसकी कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं.

Table of Contents

Suzuki V-Strom 800DE

Suzuki V-Strom 800DE को भारतीय बाजार में लॉन्च किये जाने की तेयैर है, इसके पहले आपको बता दे की Suzuki V-Strom को भारत में होने वाले मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इसके पहले देखा जा चूका है, जहा इसे काफी पसंद किया था.

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बाइक को लॉन्च कर दिया है और बिक्री शुरू हो चुकी है और भारत में इसे Suzuki V-Strom 650 XT को रिप्लेस करने के लिए उतारा जा रहा है, जिसकी बिक्री कुछ साल पहले ही शुरू हुई थी.

Suzuki V-Strom 800DE specifications 

Displacement  776 cc
Engine Type4-stroke, 2-cylinde
Fuel tank capacity 20 L
Seat height: 855 mm
Curb weight: 230 kg
Wheelbase: 1.57 m
Ground clearance: 170 mm

Suzuki V-Strom 800DE डिजाईन

सुजुकी ने Suzuki V-Strom 800DE बाइक को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है, इसके अंदर आपको स्टील चैन देखने को मिलेगा, साथ ही इसमें 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि, आपकी लंबी दूरी के लिए सबसे बेहतर है. इस बाइक के वजन की बात की जाए तो, इसका वजन करीब 230 किलोग्राम है और इसकी ऊंचाई 155 मिली मीटर है.

Suzuki V-Strom 800DE

इस बाइक के की और भी कई सारे फीचर्स है जो कि, इसे और भी खास बनाते हैं. इसके अंदर आपको आकर्षक रंग और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलता है जो कि, युवाओं की आज पहली पसंद बना हुआ है. इस बाइक का डिजाइन और इसकी स्पीड राइडर को काफी बेहतर अनुभव प्रदान करती है.

Suzuki V-Strom 800DE सेफ्टी फीचर्स 

Suzuki V-Strom 800DE में आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्पड सस्पेंशन दिया गया है। इसके अथ ही इसमे आपको रियर में स्विंग आर्म टाइप, क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्पड सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलता है, जिससे बाइक आसानी से कंट्रोल होती है. वहीं, सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में ABS फीचर दिया गया है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी

आप Suzuki Ride Connect एप के जरिए अपनी बाइक को स्मार्टफोन से भी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। Suzuki ने यह सुविधा अपने कई बाइक के अंदर पेश की है, जिसमे आप बाइक की स्क्रीन पर टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS alert, WhatsApp Alert डिस्प्ले और मिस्ड कॉल, के साथ साथ स्पीड लिमिट वॉर्मिंग, फोन बैटरी लेवल जैसे फीचर आसानी से चेक कर सकते है।

Suzuki V-Strom इंजन

Suzuki द्वारा इस बाइक के इंजन में आपको 800cc इंजन द्केहने को मिल जाएगा, बाइक्‍स को बेहतर बनाने के लिए इसमे ताकतवर इंजन और फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। सुजुकी को इस समय V Strom 800DE बाइक को एडवेंचर बाइक के तौर पर ऑफर किया गया है।

इस बाइक में कंपनी की ओर से 776cc का फोर स्‍ट्रोक टू सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड DOHC इंजन लगाया ह्या है। जिससे इसे 84.3hp की पावर और 78nm मीटर का टॉर्क मिलता है।

इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया हिया, और बिको को कंट्रोल करने के लिय इसमे आगे की तरफ 310 मिलीमीटर का डिस्क और पीछे 260 मिलीमीटर का डिस्क दिया है.

Suzuki V-Strom फीचर्स

Suzuki कंपनी द्वारा इसके पहले भी V-Strom 650 XT को लांच किया गया था, लेकिन उसमें इस नई बाइक के मुकाबले काफी कम फीचर्स देखने को मिलते थे, लेकिन इसमें और आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको कई सारे इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं जो कि, इस गाड़ी को और भी बेहतर बनाते हैं.

इसके अंदर आपको थ्री ट्रेक्शन कंट्रोल, फॉर राइडिंग मोड्स, डायरेक्शन क्विकशिफ्टर, सेटिंग इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ इस बाइक में सुजुकी का इजी स्टार्ट सिस्टम भी दिया गया है, जो केवल एक बार स्टार्ट बटन को प्रेस करने से ही बाइक शुरू कर देता है.

इसके साथ ही इस बिको को चलाने के लिए बाइक में इंटेलिजेंट राइड सिस्टम मोड़ (SIRS) जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो की इसे और भी बेहतर बाइक बनाता है.

Suzuki V-Strom 800DE कीमत

जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय सुजुकी इंडिया द्वारा अभी तक Suzuki V-Strom 800DE की कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, भारत में लॉन्च के समय इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब 11 लख रुपए के आसपास हो सकती है.

वहीं इसके साथ ही यहां बाइक जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. इस साल के अंत तक या फिर इसे 2025 की शुरुआत में कंपनी द्वारा लांच किया जा सकता है.

वही आने वाले समय में इस बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद, होंडा ट्रांसलैप 750 और ट्रायंफ टाइगर 850 स्पोर्ट से होना वाला है, इनकी कीमत भी इसी के आसपास देखि जा सकती है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Yamaha ने अपनी नई बाइक MT 15 V2 को किया खास पांच नए कलर ऑप्शन में पेश, जानें और क्या हैं, इकी खुबिया,

मार्केट में तहलका मचाने आ गयी Hero Splendor Xtec, देख फीचर्स

jobsyojana Join Now
Scroll to Top