Royal Enfield Meteor 350 की पॉवर को देख आप हो जायेगे हेरान

Royal Enfield Meteor 350
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

रॉयल एनफील्ड द्वारा अब तक अपनी कई शानदार बाइक को लांच किया गया है, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है. उसी में से एक Royal Enfield Meteor 350 बाइक भी है, जिसका लुत्फ आज राइडर उठाते हुए देखे जा सकते हैं. यह बाइक युवाओ की आज पहली पसंद बनी हुई है. इसके अंदर आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है.

साथ ही इसमें आपको कई ऐसे बेहतर स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं जो कि, इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं. आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की दमदार Royal Enfield Meteor 350 के बारे में बताने वाले हैं जो की, लॉन्ग राइड के लिए सबसे बेहतर बाइक में से एक मानी जाती है. साथ इसमें आपको कोई जबरदस्त पर फीचर्स भी मिल जाएंगे.

Royal Enfield Meteor 350 लॉन्च (Royal Enfield Meteor 350 launched)

Royal Enfield की बाइक हमेशा से लंबी राइड के लिए जानी जाती रही है और काफी लंबे समय के बाद एक बार फिर से राइडर के अनुभव को बढ़ाने के लिए रॉयल एनफील्ड द्वारा अपनी खास बाइक Royal Enfield Meteor 350 मार्केट में उतारा है, जिसे युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. भारत की सड़कों पर या बाइक इस समय काफी अलग पहचान बनाई हुई देखी जा सकती है.

Royal Enfield Meteor 350 specifications 

powered by 349 cc air-cooled engine
Curb weight: 191 to 241 kg
Fuel economy: 25 to 36.2 km/l
Seat height: 740 to 765 mm
Max speed: 120 to 170 km/h
Fuel tank capacity: 15 to 15.7 L

डिजाइन और वजन दोनों में कामयाब (Royal Enfield Meteor 350 Design)

Royal Enfield Meteor 350 डिजाइन की बात करें तो, यह एक परफेक्ट क्रूजर बाइक का लुक देती है। जिसे युवाओं द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसके एग्जॉस्ट की आवाज Thunderbird 350 की याद दिलाती है।

इसके साथ ही इसमे गियरशिफ्ट को क्रूजर के हिसाब से देखें तो इसके हर गियर में आप बाइक को लंबा खींच सकते हैं, वही इसकी हाईट 5.4 के पास है, तो भी फ़ुटपेग को देखते हुए आपको गियर चेंज करने में कोई परेशानी महसूस नहीं होगी, बाइक का वजन 191 किलोग्राम है, इसके साथ ही इसकी हैंडलिंग में टर्न लेने से लेकर ट्रैफिक में भी चलाने में इसे काफी आरामदायक तरीके से डिजाईन किया गया है।

Royal Enfield Meteor 350 पॉवरफुल इंजन (Royal Enfield Meteor 350 Powerful Engine)

इस बाइक के अंदर आपको 350cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड स्ट्रांग इंजन मिलने वाला है जो कि, आपको 6100 RPM पर 20.2bhp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क देता है. इसके साथ ही इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स भी देखे जा सकते हैं, इसके तीन मॉडल मार्केट में अब तक उतारे गए हैं जो कि, लोगों द्वारा काफी पसंद किए गए हैं इन मॉडल में आपको फॉयरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा। फॉयरबॉल आपको येलो और रेड में मिलेगा।

इसके साठी स्टेलर आपको रेड मटैलिक, मैट ब्लैक, मैटलिक गलॉस ब्लू में मिलेगा। वही इसके टॉप एंड वैरिएंट डयुल टोन ब्राउन और ब्लू में मिलता है।

Royal Enfield Meteor 350 सस्पेंशन और ब्रेकिंग (Royal Enfield Meteor 350 Suspension and Braking)

Royal Enfield Meteor 350 के अंदर सेफ्टी का काफी ध्यान रखा गया है, जिसकी वजह से इसमे 41 मिलीमीटर का फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा, इसके साथ ही Meteor 350 के रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर और 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन बाइक को कण्ट्रोल करने में सक्षम है।

Royal Enfield Meteor 350

ब्रेकिंग फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर और रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है.

Royal Enfield Meteor 350 लेटेस्ट फीचर्स (Royal Enfield Meteor 350 Latest Features)

Royal Enfield Meteor 350 बाइक के अंदर लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको काफी खास फीचर देखने को मिल जाएंगे, इसमें आपको ट्रिपल नेविगेशन का इस्तेमाल किया गया है। यानी आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से रियल टाइम नेविगेशन भी एक्सेस कर सकते हैं.

Royal Enfield Meteor 350 के हेंडलबार पर जो स्विच दिए गए हैं। वह रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक से काफी अलग देखे जा सकते हैं। इसमें आपको कई सारे बदलाव देखने को मिल जाएंगे, इसमें आपको स्विच की शॉप गोल दिखाई देगी, इस बाइक में LED, DRL एलईडी टेल लाइट सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलॉय व्हील्स, टेलीस्कोपिक, फ्रंट फॉक्स और इसके टॉप वैरियंट में आपको स्टैंडर्ड विंडस्क्रीन भी मिल जाएगी.

नए कलर और स्कीम के साथ लॉन्च (Launched with new color and scheme)

Royal Enfield Meteor 350 एक क्रूजर मोटरसाइकिल है जो कि, नए कलर और स्कीम के साथ लॉन्च की गई है। एंटी लेवल फायरबॉल टीम को दो नए रंग ब्लू और मेट ग्रीन में देखा जा सकता है। जबकि टॉप एंड सुपरनोवा वेरिएंट को आप नए रेड कलर विकल्प में पेश किया गया है. इस नए रंगों के साथ में मैटर 350 मोटरसाइकिल युवाओं को काफी ज्यादा पसंद है आ रही है.

यह बाइक आज बाजार में कई अन्य गाड़ियों को टक्कर देते हुए देखी जा सकती है, जिसकी वजह से इसे एक अलग ही पहचान मिली हुई है. इसने अब तक₹350cc बाइक में काफी अच्छा नाम कमाया है, वहीं इसकी कीमत अन्य बाइक की तुलना में काफी कम देखी गई है.

Royal Enfield Meteor 350 कीमत (Royal Enfield Meteor 350 Price)

Royal Enfield Meteor 350 बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1 लाख 75000 तक रखी गई है, इसके साथ इसके स्टेलर की कीमत 1,81,342 रुपए तक जाती है. वहीं सुपरनोवा की कीमत 1,90,000 रखी गई है. यही नही आप इस बाइक को 2 लाख के भीतर ही खरीद सकते हैं और अपने लिए ला सकते हैं. यह आपको काफी बेहतर राइट का अनुभव प्रदान करने वाली है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Bajaj लेकर आ रहा अपनी नई बाइक Bajaj new 125cc retro bike जिसका लुक कर देगा आपको दीवाना

सभी को टक्कर देने के लिए Triumph लॉन्च कर रहा अपनी मजबूत और दमदार बाइक Thruxton 400, देके फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top