लम्बे इंतजार के बाद आई Triumph Daytona 660, जानें इसकी दमदार खूबियां और कीमत जो हर राइडर को चौंका देगी!

Triumph Daytona 660
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Triumph कंपनी ने अपनी लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में नई बाइक Triumph Daytona 660 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया गया है. यह काफी बेहतर लुक और डिजाइन के साथ में आ रही है, इसके साथ ही इसमें आपको पावरफुल इंजन मिलता है. यह एक स्पोर्ट्स बाइक है जो की, स्पोर्ट्स लवर को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है, ऐसे में हाल ही में इसे लॉन्च किया गया है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं, आइये जानते हैं Triumph Daytona 660 पावरफुल स्पोर्ट बाइक के बारे,,

Triumph Daytona 660 लॉन्च (Triumph Daytona 660 Launched)

Triumph Daytona 660 बाइक के अंदर आपको पावरफुल इंजन प्रदान किया जाता है जो की, 660cc लिक्विड कुल्ड इंजन होता है. इसमें इन लाइन 3 सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है जो, 95ps की पावर और 69nm का टार्क देने में सक्षम है. इसके इंजन को स्लिप और एसिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में जोड़ा गया है, वही आगे की तरफ चार पिस्टन रेडियल कैलीपर के साथ 310mm डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल 220mm डिस्क प्रदान किये जा रहे है।

Triumph Daytona 660 फीचर्स (Triumph Daytona 660 Features)

Triumph Daytona 660 फीचर्स की बात करें तो, इस बाइक में आपको कहीं सारे नए और तगड़े फीचर देखने को मिल जाएंगे इसके अंदर आपको ट्विन-एलईडी हेडलाइट सेटअप, ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड, स्पोर्ट, रोड और रेन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसके साथ ही टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान की गयी है।

तीन कलर ऑप्शंस (Three color options)

Daytona 660 को तीन कलर ऑप्शंस मिलते हैं। जिनमें ‘सैटिन ग्रेनाइट विद सैटिन जेट ब्लैक’, ‘कार्निवल रेड विद सैफायर ब्लैक’ और ‘स्नोडोनिया व्हाइट विद सैफायर ब्लैक’ जैसे रंग शामिल हैं।

Daytona 660 चेसिस और सस्पेंशन (Daytona 660 Chassis and Suspension)

वहीं, अन्य एक्सेसरीज के रूप में क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, अंडरसीट यूएसबी सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम प्रदान किए गया है। Triumph Daytona 660 का चेसिस एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम के साथ में आता है, जिसमें ट्विन-साइड स्विंगआर्म है। वही सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट व्हील के लिए अपसाइड डाउन 41 mm शोवा शॉक और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्ट के साथ में एक सिंगल शोवा प्रदान किया गया हैं।

Triumph Daytona 660 की किमत (Triumph Daytona 660 Price)

भारत में इस बाइक को हाल ही में लॉन्च किया गया है, वहीं इसकी भारत में इसकी कीमत की बात की जाए तो एक्स शोरूम कीमत इसकी 9.5 लाख रुपए रखी गई है. इस बाइक का सीधा मुकाबला Aprilia RS 660, Honda CBR 650R, Kawasaki Ninja 650 जैसी बाइक से देखने को मिल रहा है. यह अपने फीचर्स और पावर में इन बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही है.

इन्हे भी पड़े –

Bajaj की नई Discover 100: कम दाम में ज़बरदस्त माइलेज, फीचर्स और परफॉर्मेंस देख आपके होश उड़ जाएंगे!

विदेश में छाने के बाद अब भारत में एंट्री ले रहा Honda का सबसे पॉवरफुल स्कूटर, Honda Stylo 160, देखे इसकी कीमत और फीचर्स,,,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top