स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo ने लॉन्च किया अपना लेटेस्ट vivo V40 स्मार्टफोन, मिल रहे तगड़े फीचर्स, देखे इसकी कीमत

vivo V40
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी vivo द्वारा अब तक अपने एक से बढ़कर एक मॉडल लॉन्च किए गए हैं, उसी को देखते हुए vivo ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन vivo V40 को लांच किया है, जिसके अंदर आपको कैमरा क्वालिटी से लेकर कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, vivo ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन से हाल ही में पर्दा उठाया है जो की कई फीचर्स लेकर आया है.

vivo V40 लॉन्च (vivo V40 launch)

vivo द्वारा vivo V40 को ग्लोबल मार्केट में अपना 5G नेटवर्क का कनेक्टिविटी के साथ इस स्मार्टफोन लॉन्च किया है, यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में भी पेश हो चुका है, यह भारत के अलावा अन्य कई देशों में लॉन्च किया गया है, जहां पर इसकी काफी डिमांड भी देखी जा रही है. अभी तक इस स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च होने की खबरे आ रही थी लेकिन कम्पनी ने vivo V40 स्मार्टफोन को भारत में 9 जुलाई 2024 को लांच कर दिया है, जिसमें आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, आइये जानते है इस स्मार्टफ़ोन के बारे में ख़ास बाते,,,

Vivo v40 Specifications 

Color: Silver
Features: Smartphone, Water Resistant, With Fast Charging, With OLED Display
Storage Capacity 256 GB, 512 GB
Front Camera Resolution 50 MP
Security Fingerprint Scanner
processor Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 processor

vivo V40 में अपना apple और Samsung का तरीका

जानकारी के लिए बता दे की vivo V40 ने एप्पल और सैमसंग की तरह फोन के साथ बॉक्स में चार्ज न देने के ट्रेंड भी अब शुरू कर दिया है, क्योंकि इस फोन में आपको अब चार्जर नहीं मिलने वाला है. vivo के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है कि, इसके अंदर आपको मिलने वाले 80 वॉट चार्जिंग टेक्नोलॉजी फोन के साथ बॉक्स में चार्ज में नहीं दी जाने वाली है, लेकिन उसके बावजूद भी इसमें कई ऐसे खास फीचर से है जो कि, इसे एक बेहतर स्मार्टफोन बनाते हैं.

vivo 30 सीरीज को किया गया अपडेट (vivo 30 series updated)

vivo की 30 सीरीज इसी साल मार्च के महीने में लांच हुई थी जो की, काफी पावरफुल देखी गई थी, उसी को देखते हुए आप और भी ज्यादा अपडेट इस स्मार्टफोन में आपको मिले जाएंगे, vivo V40 स्मार्टफोन पर लगातार काम करते हुए देखा जा रही थी, वही कंपनी वो v40 सीरीज में कई सारे नए अपडेट लेकर इस स्मार्टफोन को लेकर आने वाली है।

vivo V40 डिस्प्ले (vivo V40 Display)

सबसे पहले हम vivo V40 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, इस स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतर डिस्प्ले प्रदान की गई है जो कि, इसकी गुणवत्ता को और भी अधिक बढाती है vivo V40 फोन में आपको 6.75 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले प्रदान किया गया है जो कि आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस और 2800×1260 पिक्सल रेजोल्यूशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट करता है.

vivo V40 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (vivo V40 Dual Rear Camera Setup)

vivo V40 स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते हैं. इस फोन के अंदर आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें OIS तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल का का primary lens और 50 मेगापिक्सल का ultra-wide zeiss lens शामिल किया गया है यह दोनों ही इसकी कैमरा क्वालिटी को और अधिक बढ़ा देते हैं, आप इस स्मार्टफोन के माध्यम से आप अंधेरे में भी काफी आसानी से फोटो ले सकते हैं जो कि, बेहतर क्वालिटी के साथ में उपलब्ध होते है।

vivo V40 बैटरी बैकअप (vivo V40 Battery Backup)

vivo V40 स्मार्टफोन के अंदर यदि बैटरी की बात की जाए तो, बैटरी के मामले में यह फोन काफी बेहतर प्रदर्शन करने वाला है, इसके अंदर आपको एक बड़ा बैटरी बैकअप मिलता है, जिसकी बैटरी लाइफ काफी ज्यादा देखी गई है, कंपनी द्वारा इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए 5000mah की बैटरी लगाई गई है जो की, 80wt के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आती है जो कि, इस स्मार्टफोन को लगभग 40 से 60 मिनट के अंदर ही 100% प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम है।

vivo V40 प्रोसेसर (vivo V40 Processor)

vivo V40 स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर प्रोसेसर देखने को मिल रहा है, इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया गया प्रोसेसर काफी नई तकनीक के साथ और नई जनरेशन को देखते हुए इस्तेमाल किया है. इसके अंदर आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 processor मिल जाएगा जो की, Smartphone Android 14 operating system पर आसानी से कार्य करता है. इसके साथ में आप कई तरह के मल्टी टास्किंग कार्यों को आसानी से कर सकते हैं और इसकी जबरदस्त RAM और ROM की वजह से इसकी स्पीड में भी आपको काफी बदलाव देखने को मिलने वाली है।

दो वेरियंट में हुआ लॉन्च (Launched in two variants)

vivo V40 स्मार्टफोन के अंदर आपको 8GB रैम व 256gb स्टोरेज के साथ 12gb रैम और 512gb स्टोरेज के दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे दोनों ही वेरिएंट काफी फास्ट है जो, ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते है, इसके साथ ही इसकी कीमत भी अलग अलग देखि जा सकती है।

vivo V40 स्मार्टफोन की भारत में कीमत (vivo V40 Smartphone Price in india)

भारत में लॉन्च हुए वो के इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 2 वेरिएंट देखने को मिल रहे है, जिसकी शुरूआती कीमत 28,999 रुपए रखी गई है. साथी ही आप ऑनलाइन स्टोर से कई ऑफर्स के साथ भी इसे खरीद सकते हैं इस समय आपको इसमें कई सारे ऑफर भी देखने को मिल जाएंगे, जिससे यह फ़ोन आपको कम कीमत में मिल सकता है।

इन्हे भी पड़े –

Motorola Edge 40 Pro 5G :50 मेगापिक्सेल कैमरा वाला धाँसू 5G स्मार्टफोन, क़ीमत इतनी कम की देखकर चौंक जाओगे

Realme ने लांच किया अपना लेटेस्ट Realme P1 5g स्मार्टफोन, देखे इसके बेहतरीन फीचर्स और मिल रहे Offer को,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top