Royal Enfield के पसीने छुड़ाने आ गई यामाहा की धांसू बाइक Yamaha XSR 155, क्या ही गजब डिज़ाइन 

Yamaha XSR 155
3/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

पहले ही दिन 100 यूनिट्स बेच देने के कारण मार्केट में उपलब्ध केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसी जबरदस्त कंपनियां भी चिंता में डूबी हुई है।  क्योंकि शायद Yamaha XSR 155 रॉयल एनफील्ड के लेटेस्ट मॉडल को रिप्लेस करने में सक्षम रहे। जिस वजह से केटीएम के लेटेस्ट मॉडल्स की बिक्री में भी कमी आ सकती है…

Yamaha XSR 155: दुनिया भर की वन ऑफ़ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी यामाहा ने भारतीय मार्केट में एक बार फिर से एक नई प्रीमियम बाइक के साथ तहलका मचा दिया है। इस बाइक में कंपनी ने पिछले सभी मॉडल्स की तुलना में एकदम रापचिक डिजाइन दिया है और देखने में यह सुपर बाइक पूरी तरह से इंटरनेशनल सुपरबाइक्स की याद दिलाती है। यामाहा ने अपने इस लेटेस्ट सुपर बाइक को मार्केट में उपलब्ध सभी मॉडल से अलग बनाने के लिए Zeus customs के साथ कोलैबोरेशन कर लिया है। 

Yamaha XSR 155 next लेवल सुपरबाइक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की 2021 में लॉन्चिंग के दौरान यामाहा कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट Yamaha XSR 155 सुपरबाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स ही  बक्री के लिए उपलब्ध करवाई थी,  लेकिन बाइक एकदम रापचिक होने के कारण युवाओं में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है और इसकी 100 यूनिट्स पहले ही दिन बिक गयी थी।

पहले ही दिन 100 यूनिट्स बेच देने के कारण मार्केट में उपलब्ध केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसी जबरदस्त कंपनियां भी चिंता में डूबी हुई है।  क्योंकि शायद Yamaha XSR 155 रॉयल एनफील्ड के लेटेस्ट मॉडल को रिप्लेस करने में सक्षम रहे। जिस वजह से केटीएम के लेटेस्ट मॉडल्स की बिक्री में भी कमी आ सकती है। चलिए Yamaha XSR 155 के एडवांस्ड फीचर्स और जबरदस्त इंजन तकनीक पर चर्चा कर लेते हैं।

 Yamaha XSR 155 कैसा है डिज़ाइन? 

 यामाहा ने पिछले मॉडल के तुलना में Yamaha XSR 155 को अपडेट करते हुए इसमें बदलावों के तौर पर क्लिप ओन हेंडलबार, फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड एलइडी स्लिप्ड हेडलैंप,फ्यूल टैंक ग्रिप्स,डुएल टोन सीट, डियर ड्रॉप फ्यूल,  टैंक फ्लैट सेट, न्यू पेंट सिस्टम शामिल किये गए है। 

Yamaha XSR 155 के फीचर्स? 

फीचर्स के मामले में कंपनी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है और Yamaha XSR 155 में प्रोफेशनल लेवल के फीचर्स ऐड करते हुए इसमें ट्रिपमीटर,  फ्यूल मीटर,  स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीट, गेयर इंडिकेटर, ट्रिप इंडिकेटर, एलॉय व्हील्स, दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक, एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, स्लिपर क्लच, मोनोशॉक सस्पेंस, इत्यादि फीचर्स से उपलब्ध कराये गए हैं। 

कितना दमदार है Yamaha XSR 155 का इंजन? 

Yamaha XSR 155 को यामाहा ने 155 सीसी सिंगल सिलेंडर,  लिक्विड कूल्ड के जबरदस्त इंजन से लैस किया है। और यह दमदार इंजन 19 bhp की अधिकतम पावर और 14.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। हाई स्पीड के लिए इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स मैन्युअल देखने को मिल जाते हैं। 

कितनी है  Yamaha XSR 155 क़ी क़ीमत? 

आधुनिक तकनीक पर आधारित फीचर्स और जबरदस्त डिजाइन होने के कारण यामाहा ने कीमत को काफी ज्यादा रखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की Yamaha XSR 155 को 1,40,000 रुपए की भारतीय एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। 

इन्हे भी पड़े –

Wow ! आज तक का सबसे बेहतरीन स्कूटर Yamaha Nmax 155 इस दिन हो रहा है लॉन्च..

27 साल बाद Yamaha RX 100 की धमाकेदार वापसी! कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

jobsyojana Join Now
Scroll to Top