विदेश में छाने के बाद अब भारत में एंट्री ले रहा Honda का सबसे पॉवरफुल स्कूटर, Honda Stylo 160, देखे इसकी कीमत और फीचर्स,,,

Honda Stylo 160
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

होंडा अब तक आपने कई सारे नए स्कूटर को लेकर दुनिया भर में जाना जाता है. इस तरह से होंडा ने अपने नए स्कूटर Stylo 160 का डिजाइन पेटेंट करवाया है. यह भारत में कंपनी का पहला हाई कैपेसिटी पावरफुल स्कूटर होने वाला है, जिसे अब तक अन्य देशो में कई जगह पर पेश किया गया है. वही हाल ही में Honda ने इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर ली है ,आइये जानते हैं Honda Stylo 160 स्कूटर से जुड़ी और भी कई विस्तृत जानकारियां,,,

Honda Stylo 160

बिगेस्ट टू व्हीलर कंपनी Honda ने हाल ही में भारत में चार बड़ी बाइक्स के डिजाइन का पैटर्न करवाया है, वहीं इसी लिस्ट में एक दमदार स्कूटर का नाम भी जुड़ गया है, जिसे Honda Stylo 160 स्कूटर नाम दिया गया है. फिलहाल यह कदम केवल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स तक की सीमित है, लेकिन कंपनी से स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. खास बात यह है कि, यह अब तक का कंपनी का सबसे ज्यादा पावरफुल स्कूटर होने वाला है, फिलहाल इसकी बिक्री इंडोनेशिया में होती है, लेकिन इसे अब भारत में भी लाया जाने वाला है.

Aerox 155 को देगा टक्कर

भारत में लॉन्च हो रहे इस स्कूटर का मुकाबला इस समय Yamaha के Aerox 155 और आने वाले हीरो Zoom 160 जैसे पावरफुल स्कूटर से होने वाला है. इस स्कूटर की बिक्री केवल इंडोनेशिया में होती है, वही इस इस साल की शुरुआत में भी लॉन्च किया गया था.

Honda Stylo 160 फीचर्स (Honda Stylo 160 Features)

Honda Stylo 160 के फीचर्स पर गौर करें तो, इसकी बॉडी थोड़ी कर्वी है और इसमें ओवल शेप का हेडलैंप स्कूटर को शानदार लुक देता है। इसके साथ ही इसमें आपको एक बड़ी सिंगल-पीस सीट और एक मजबूत ग्रैब रेल के साथ जबरदस्त और घुमावदार डिजाइन लाइन देखि जा सकती हैं, इसके सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव डिजाइन को बेहतर लुक देने के लिए फुल LED लाइटिंग, एक डिजिटल कंसोल, बिना चाबी वाला स्टार्ट सिस्टम भी इसके साथ में आपको देखने को मिल जाएगा।

दमदार इंजन के साथ होगा लॉन्च

Honda Stylo 160 स्कूटर 156.9cc, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ में आने वाला है, यह लगभग 16bhp और 15Nm का टॉर्क देने में सक्षम है और CVT सिस्टम के साथ आता है। इसके साथ ही इसमे 12 इंच के अलॉय व्हील लगे हुए हैं जो, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक के साथ में आता हैं.

ABS ब्रेकिंग सेटअप से लेस (ABS Braking Setup)

यह स्कूटर ABS ब्रेकिंग सेटअप से लेस होने वाला है, इसमें हाई-स्पेक वैरिएंट पर सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क शामिल है. वही CBS के साथ यह काफी सस्ते वर्जन में भी उपलब्ध है. स्टाइलो 160 का वजन 118 किलोग्राम तक जाने वाला है.

Honda Stylo 160 की कीमत (Price of Honda Stylo 160)

Honda Stylo 160 स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो, अभी तक इसकी कीमत के बारे में कंपनी द्वारा ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह स्कूटर लगभग 1.50 लाख रुपए से शुरू हो सकता है, वही जल्द ही कंपनी इसकी लॉन्च डेट को लेकर भी खुलासा करने वाली है.

इन्हे भी पड़े –

Vivo के लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन Vivo V50 Pro 5G की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन होने वाला है लॉन्च, देखे कीमत,,, 

Bullet को टक्कर देने के लिए आ गयी बाजार में Yamaha की RX100, धांसू फीचर्स के साथ देखे इसका नया लुक,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top