युवाओं के लिए खास अंदाज में लेकर आ रहा TVS अपनी नई बाइक Ronin को,,जाने इस बाइक की ख़ास बातो और इसके फीचर्स को

New TVS Ronin
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों यदि आप इस समय अपनी एक अपने लिए एक धांसू भाई की तलाश कर रहे हैं तो, आज हम आपको एक ऐसी ही TVS  की सबसे बेहतर बाइक के बारे में बताने वाले हैं, अब तक TVS द्वारा भारतीय बाजार में कई बाइक्स को लांच किया गया है, लेकिन अब तक की यह काफी खास बाइक होने वाली है, जिसे जल्द ही लॉन्च करने की TVS  तैयारी करते हुए देखा जा सकता है।

TVS द्वारा बताया गया है कि, इस समय वह अपनी नई बाइक New TVS Ronin  को लॉन्च करने वाला है, आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में कुछ खास बातें।

Table of Contents

New TVS Ronin

जानकारी के लिए बता दे की TVS जल्द ही अपनी New TVS Ronin बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, यह  मोटरसाइकिल आपको राईडिंग का एक नया अनुभव देने वाली है, जिसके अंदर आपको आधुनिक डिजाइन के साथ-साथ धनजार इंजन देखने को मिलता है।

New TVS Ronin बाइक सड़कों पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है आज हम आपको इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां आपको देंगे जिससे यह बाइक आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।

New TVS Ronin Specifications 

Displacement. 225.9 cc ·
Cooling System. Oil cooled ·
Max Power. 15.01 kW (20.4 PS) @ 7750 rpm ·
Mileage (City)42.95 kmpl
Fuel Capacity 14 L
Kerb Weight, 160 kg

 

New TVS Ronin  डिज़ाइन और लुक (New TVS Ronin Design and Looks)

जानाकरी के लिए बता दे की, इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि, इसके अंदर आपको कई  सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की नई और आधुनिक है।

New TVS Ronin

इसके अंदर आपको फुल LED हेडलाइट्स, टेल लाइट और DRLs दिए गए हैं, जो रात के समय बेहतरीन विजिबिलिटी देखने को मिलेगी, इसके अलावा, इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है, जो राइडर को स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर जैसी जरूरी जानकारी प्रदान करता है, इसके साथ ही इसमें आपको बहुत कुछ नजर आने वाल है ।

New TVS Ronin की बेहतर परफॉर्मेंस (Better performance of the new TVS Ronin)  

New TVS Ronin लकी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो यह बाइक काफी मजबूत सेगमेंट में लांच होने वाली है, इसमें आपको 225।9 सीसी का दमदार इंजन दिखाई देगा।

वही New TVS Ronin का रेट्रो  मॉडल स्टाइल में डिजाइन किया गया है, जिसमें गोल शेप का हल्का-फुल्का फ्यूल टैंक और चौड़ा हेंडलबार नजर आने वाला है, यह लुक बाइक को काफी आकर्षक लुक प्रदान करता है, जिससे इस बाइक को युवाओं द्वारा और भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

वही इसके दमदार परफॉर्मेंस और इसकी शानदार राइडिंग अनुभव इसे अलग ही लेवल पर लेकर जाने वाला है, इसके अंदर आपको पर्याप्त पावर और तारक पावर देखने को मिलेगा।

तीन वेरिएंट्स  में होगी लांच (Three Variants)

जानकारी के लिए बता दे कि, इस बाइक को टीवीएस कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट्स में अलग-अलग लॉन्च किया जा सकता है, जिसमे शामिल किया गया है,  सिंगल टोन, सिंगल चैनल जिसमें शामिल है। सिंगल टोन सिंगल चैनल, डुअल टोन सिंगल चैनल और ट्रिपल टोन डुअल चैनल में उपलब्ध है।

इन तीनों वेरिएंट्स में इंजन और फीचर्स तो समान हैं, लेकिन बता दे की इनके कलर और ब्रेकिंग सिस्टम में बदलाव आपको देखने को मिलेगा जो की अलग-अलग देखा जा सकता है।

इसके साथ ही इस बाइक का सिंगल टोन सबसे किफायती वेरिएंट है, जो की काम कीमत के साथ आता है, वहीं, ट्रिपल टोन वेरिएंट में डुअल चैनल ABS दिया गया है, जो बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है, जो की इससे थोड़ा महंगा ओह सकता है।

New TVS Ronin  इंजन फीचर्स (New TVS Ronin Engine Features)

TVS RONIN बाइक के इंजन फीचर्स की बात की जाए तो,  इस बाइक मे 225.9CC का पावरफुल इंजन मिल रहा है, जो 20.1 bhp पावर के साथ 19.93 nm का पीक टार्क जनरेट करने में सफल है, इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ ऑयल कूल्ड टेक्नोलॉजी दी जा रही है, जिसके साथ ही बाइक में आपको टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की हो जाती है,

इसमें ब्रेकिंग फीचर्स के लिए फ्रंट व्हील में 300mm और रियर में 240mm के डिस्क ब्रेक दिए गए है,  साथ ही इस बाइक में सिंगल चैनल ABS, दोनों तरफ 17 इंच के अलॉय ट्यूबलेस टायर दिए जाते है, जो की इसके सेफ्टी फीचर्स का भी काफी ध्यान रखते है।

New TVS Ronin की माइलेज और कीमत (Mileage and Price)

TVS की बाइक को अक्सर इसके बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है, इसी तरह से TVS की यह बाइक भी आपको काफी बेहतर माइलेज प्रदान करने वाली है।

TVS  New  Ronin बाइक की माइलेज करीब 42.95 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताई जा रही है जो की, सेगमेंट में काफी अच्छी है कंपनी ने इसकी शुरुआत की कीमत की बात की जाए तो, इसकी शुरुआती कीमत 1.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जो की इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.73 लाख रुपए तक जाती है।

आज के समय में TVS Ronin उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो की एक स्टाइलिश और दमदार बाइक की तलाश में हैं। वह इसे अपने लिए खरीद सकते है। यह बाइक लंबी दूरी के सफर के लिए काफी बेहतर है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Bajaj लॉन्च करने जा रहा अपनी अब तक की सबसे पावरफूल बैंक Twiner 500, देखे इसके दमदार फीचर्स और इसकी लांच Date

हार्ले-डेविडसन की अपनी ही गाड़ियों को टक्कर देने के लिए बाजार में आ गयी किफायती Harley -davidson x440 बाइक, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top