आपको बता दें कि, टू व्हीलर की दुनिया मे तबाही मचाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपने जबरदस्त और लक्जरी स्पोर्ट्स बाइक Royal Enfield शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) को साल 2024 में लॉन्च करने जा रही है और रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक पुरे देश में इस समय बहुत धूम मचा रही है। इस बाइक को लौन्चिंग से पहले ही ग्राहकों का अच्छा रेस्पोंस देखने को मिल रहा है.
Royal Enfield Shotgun 650 लॉन्च (Royal Enfield Shotgun 650 launched)
भारत में Royal Enfield की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, ऐसे में हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने अपनी एक और नई बाइक Royal Enfield Shotgun 650 मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है, जिसका नाम शॉटगन 650 रखा गया है. रॉयल एनफील्ड की यह शानदार बाइक पुरे देश में बहुत धूम मचा रही है। इस बाइक को लौन्चिंग से पहले ही ग्राहकों का अच्छा सपोर्ट दिया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 Specifications
Color options: | Plasma Blue, Drill Green |
Colors: | Plasma Blue, Drill Green |
Seat height: | 795 mm |
Curb weight: | 240 kg |
Fuel tank capacity: | 13.8 L |
On road price: | From ₹3.95 lakhs |
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के मोटोवर्स एडिशन
जानकारी के लिए बता दे कि मोटोवर्स एडिशन एडिशन के बाद रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार अपनी नई मोटरसाइकिल Shotgun 650 (Royal Enfield Shotgun 650) के प्रोडक्शन मॉडल को पेश किया है, यह एक जबरदस्त पावरफुल बाइक है जो कि, युवाओं को खास ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है.
यह बाइक के अंदर आपको पावरफुल इंजन मिलता है साथ ही इसका लुक बाबर स्टाइल और अच्छे फीचर्स के साथ देखने को मिल रहा है.
पिछले महीने रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) के मोटोवर्स एडिशन को पेश किया गया था, जो कि लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकल है और इसकी महज 25 यूनिट बिकनी थी।
इसके साथ ही अब 650 सीसी सेगमेंट में इसके असली मॉडल को पेश किया गया है, जो कि 650 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की लाइनअप को और मजबूती प्रदान कर रहा है. देगी और सुपर मीटियॉर 650, कंटीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 के साथ बिकेगी।
Royal Enfield Shotgun 650 पावरफुल इंजन (Royal Enfield Shotgun 650 Powerful Engine)
Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के पावरफुल इंजन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 648cc का पैरेलल ड्यूल 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जिसके माध्यम से आपको इस बाइक में 46.3 एचपी की मैक्सिमम पावर और 52.3nm का टार्क जनरेट होते हुए देखा जा सकता है .
इस मोटरसाइकिल अच्छी स्पीड गियरबॉक्स लगे हुए हैं और कंपनी का दावा है कि, इसकी मईलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकती है. यदि आप इस बाइक की तुलना में इसके माइलेज को देखेंगे तो, इस बाइक का माइलेज काफी शानदार है जो कि इतनी पावरफुल इंजन के साथ भी आपको काफी बेहतर माइलेज प्रदान कर रहा है.
Royal Enfield Shotgun 650 लुक और डिजाइन
रॉयल एनफील्ड की Shotgun 650 बाइक को लुक और डिजाइन के मामले में काफी ज्यादा बेहतर माना जाता है. इसमें अब तक कई मॉडल लॉन्च हुए हैं, जिनका लुक और डिजाइन देखते ही बनता है. इसी तरह से रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में भी आपको काफी बेहतर स्टाइलिश डिजाइन मिल रहे हैं.
Shotgun 650 बाबर स्टाइल की है जिसकी लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और ऊंचाई 1105 एमएम है। इसके साथ ही इसका व्हीलबेस 1465 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 140 एमएम है। इस मोटरसाइकल की सीट हाइट 795mm के साथ आती है। वही इस बाइक का वजन 240 किलोग्राम तक जाता है.
Royal Enfield Shotgun 650 बड़ा फ्यूल टैंक
Shotgun 650 मोटरसाइकल में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है, इस फ्यूल टैंक की मदद से आप काफी लंबी राइड पर भी जा सकते हैं, 13 लीटर का फ्यूल टैंक आपकी लॉन्ग राइडिंग को और भी बेहतर बनाता है। इसके बाद इसे सिंगल सीट ऑप्शन में भी आप खरीद सकते हैं या इसमें डबल सीट भी लगा सकते हैं.
Royal Enfield Shotgun 650 फीचर्स
बाइक के अंदर आपको काफी शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते हैं. रॉयल एनफील्ड की कई बाइक में आपको शानदार स्पेसिफिकेशन नजर आने वाले हैं.
इस तरह से शॉटगन 650 में भी सुपर एलईडी हेडलैंप, ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर, 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील , ट्रिपर नैविगेशन पॉड, फ्लैट हैंडलबार, मिड सेट फूटपेग्स, यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स, , 320 एमएम के फ्रंट और 300 एमएम के रियर डिस्क ब्रेक के साथ ही इसमें डुअल चैनल ABS जैसी खूबियां भी मिलती हुई नजर आने वाली है.
इसमें मोजूद ABS एबीएस की मदद से आप शानदार ब्रेकिंग सिस्टम भी आप इसमें पा सकते हैं, इसके डिस्क ब्रेक आपको तेज राइडिंग बाइक को कंट्रोल करने में काफी आसान बनाते हैं.
Shotgun 650 कलर आप्शन
Royal Enfield Shotgun 650 बाइक काफी बेहतर कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है जो कि, युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए देखी जा सकती है। इसके अंदर आपको 4 कलर ऑप्शन प्रदान किये जा रहे हैं, जिसमें सिल वाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे शामिल है. यह सभी रंग काफी आकर्षक है और यह इसके लुक और डिजाइन को और भी बेहतर बनाते हैं.
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत (Royal Enfield Shotgun 650 Price)
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत की बात की जाए तो यह स्पोर्ट्स बाइक 3 लाख रूपये से लेकर 3.5 लाख रूपये के बीच मिल सकती है, इसके साथ ही इस बाइक में शीटमेटल ग्रे, ग्रीन ड्रिल, प्लाज्मा ब्लू और स्टेंसिल कलर ऑप्शन भी आपको देखने को मिल जायेगे, जिससे आप अपनी पसनद के अनुसार इनका चुनाव कर सकते है.
इस लक्जरी स्पोर्ट्स बाइक की कीमत कुछ ज्यादा आपको लग सकती है, लेकिन इसके फीचर और स्टाइलिश डिजाईन के सामने यह कीमत काफी बेहतर है.
और पोस्ट देखे (Read More) –
अपाचे को टक्कर देने आ गयी TVS Raider 125, देखे इसका दमदार पॉवर