Motorola ने लॉन्च किया अपना अंडर वाटर प्रोटेक्शन वाला मजबूत स्मार्टफ़ोन Motorola X50 Ultra, देखे प्राइस और फीचर्स

Motorola X50 Ultra
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Motorola आज दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जिसने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Motorola X50 Ultra लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कई सारे नए फीचर्स के साथ लांच हुआ है,साथ ही एक गुड लुकिंग डिजाइन के साथ आता है जो कि, युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. Motorola X50 Ultra में मोटरोला की तरफ से इसमें एक नया वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है।

Motorola X50 Ultra लॉन्च (Motorola X50 Ultra Launched)

मोटोरोला ने चीन के बाजार में Motorola X50 Ultra का सॉफ्ट पिच लिमिटेड एडिशन भी पेश किया है जो कि, इस समय काफी पसंद किया जा रहा है. आज हम आपको Motorola के Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन के बारे में सभी फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इस स्मार्टफोन को आसानी से अपने लिए खरीद सकते हैं.

Motorola x50 Ultra Specifications –

Processor – Snapdragon 8s Gen3, Octa Core, 3 GHz Processor.
Storage – 12 GB RAM, 512 GB inbuilt.
Battery  4500 mAh Battery with 125W Fast Charging.
Display  6.7 inches, 1220 x 2712 px, 144 Hz Display
Camera -64 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear & 50 MP
Android   v14.

 

X-Series में लॉन्च हुआ यह फ़ोन

जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय Motorola ने अपने X-Series के तहत धांसू फोन को लॉन्च किया है जिसका नाम Motorola X50 Ultra रखा गया है। जिसके अंदर आपको कई सारे कलर वेरिएंट भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसमें orest Grey, Nordic Wood, Peach Fuzz कलर वेरिएंट शामिल है.

Motorola X50 Ultra

अब कंपनी ने इस सॉफ्ट पीस लिमिटेड एडिशन को भी बाजार में उतार रहा है. इस एडिशन में यूजर्स को 16GB तक की रैम और 1TB की स्टोरेज भी मिलते हुए देखी जा सकती है.

Motorola X50 Ultra अंडर वाटर प्रोटेक्शन फीचर्स (Under Water Potection Features)

दोस्तों जानकारी के लिए बता दे कि, यदि आप एक ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं जो की काफी दमदार परफॉर्मेंस के साथ मजबूत भी हो तो आपको बता दे कि, इस फोन में आपके अंदर वाटर प्रोटेक्शन की सुरक्षा भी मिलती है. इस स्मार्टफोन को आप 2 से 3 साल तक आसानी से चला सकते हैं. यह एक मिड रेंज के साथ अंडर वाटर प्रोटेक्शन ऑप्शन भी प्रदान करता है.

इतना ही नहीं अगर आप स्मार्टफोन में AI का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप इसमें AI फीचर्स का भी उपयोग कर सकते हैं, यह स्मार्टफोन अंडर वाटर प्रोटेक्शन फीचर्स के साथ आता है जो कि, इसे पानी में भी इस्तेमाल करने के योग्य बनाता है. आप इसके साथ स्विमिंग पूल में भी अपने फोटो को क्लिक कर सकते है.

Motorola X50 Ultra फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा सेटअप

यदि आप Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन की मदद से अपने बेहतर फोटो चाहते हैं तो, यह ऑप्शन भी आपको इसमें मिलता है. Motorola X50 Ultra अंदर काफी शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है, इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ में आता है.

इसके साथ ही 1.6 का अपर्चर दिया गया है, जिससे आप को लाइट में भी काफी बेहतर फोटोग्राफी ले सकते हैं. इसके अंदर लगे हुए कैमरा सेटअप में आपको 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के तीन केमरे देखने को मिल जाएंगे,

इसके साथ यदि आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं तो, इसमें भी आपको एक 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की, वीडियो कॉल को और भी बेहतर बनाता है. फोटोग्राफी लवर्स के लिए यह फ़ोन एक बेतर पहने साबित होने वाला है.

Motorola X50 Ultra दमदार प्रोसेसर के साथ AI का सपोर्ट

आज के समय में कई स्मार्टफोन ऐसे हैं जो काफी दमदार फीचर्स के साथ AI फीचर्स को भी सपोर्ट करते हैं. इस तरह से Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन भी आपको कई सारे आई फीचर्स के सपोर्ट करते हुए मिलता है.

वही प्रोसेसर की बात की जाए तो, इसके अंदर काफी दमदार प्रोसेसर लगाया गया है, इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर को शामिल किया है, यह Dolby Atmos के साथ Dolby Head Tracking की पॉवर के साथ आता है ।

इस प्रोसेसर के साथ आप है, वी टास्क को आसानी से पुर कर सकते है, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन Lenovo Xiaotian AI फीचर के साथ आता है।

Motorola X50 Ultra बैटरी (Motorola X50 Ultra Battery)

Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन के अंदर काफी पावरफुल बैटरी प्रदान की गई है, जिसे आप इसे काफी लंबे समय तक उसे कर सकते हैं। इसमें आपको 4500mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ में आपको 125W वॉयर्ड फास्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है.

इसके साथ ही आपको 50w के वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट इसमें शामिल किया गया है. आप दोनों ही ऑप्शंस का इस्तेमाल इसके अंदर कर सकते हैं, यह फास्ट चार्जर फ़ोन को 1 घंटे में ही चार्ज करने में सक्षम बनाता है।

Motorola X50 Ultra स्मार्टफोन की कीमत (Motorola X50 Ultra smartphone price)

Motorola X50 ultra की कीमत के बारे में बात की जाए तो यह स्मार्टफ़ोन इस इस समय चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जहां पर इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग देखी जा सकती है। वह इसकी शुरुआती कीमत करीब 46,240 तक जाती है.

वहीं कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस Forest Grey, Nordic Wood और Peach Fuzz के साथ लांच किया है. वहीं भारत में इस फोन के लांचिंग की बात की जाए तो, इस फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है, जहां पर इसकी अनुमानित कीमत ₹40,000 के आसपास हो सकती है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Samsung galaxy F55 हुआ लांच, मिल रहे S24 अल्ट्रा से भी ज्यादा तगड़े फीचर्स, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स और Specification

Oppo लेकर आ रहा अपना ऑलराउंडर स्मार्टफ़ोन Oppo Reno 12 5G, जिसमे होगा 50 MP का सेल्फी कैमरा, देखे इसकी कीमत और लांच डेट

jobsyojana Join Now
Scroll to Top