Huawei Mate XT: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत और कब से खरीद पाएंगे ये शानदार फोन!

Huawei Mate XT
1.5/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

चीन की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Huawei अपने पहले ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT को 10 सितंबर को लॉन्च करने वाली है, जिसके लिए जानकारियां सामने आ चुकी है और कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी भी प्रदान की है. इस स्मार्टफोन की कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टिंग हुई इस लिस्टिंग से इसके डिजाइन कैमरामैन और उसके कई सारे कलर फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है.

Huawei Mate XT लॉन्च (Huawei Mate XT launched)

Huawei Mate XT में आपको चार रियर कैमरा दिए जाएंगे जो की, काफी खूबसूरत है। इसलिए इससे पहले आपको बता दे Huawei Mate ने XT के बैक पैनल का टीजर भी जारी किया था, जिसमें इसकी खूबसूरती देखी जा सकती है। कंपनी के स्टोर पर या स्मार्टफोन डुएल टोन फिनिश के साथ स्विच रेड कलर में लिस्टेड किया गया है.

जबरदस्त कैमरा माड्यूल (Camera Module Model)

इसके जबरदस्त कैमरा माड्यूल की बात की जाए तो, इसमें आपको ऑक्टेगनल रियल कैमरा माड्यूल क्वॉड कैमरा और LED फ्लैश के साथ में नजर आने वाला है. इस पर एक में एक ब्रांडिंग भी है, जिससे कंपनी की ओर से डेवलप की गई इमेजिंग टेक्नोलॉजी का संकेत मिल रहा है. Huawei Mate XT फोल्ड डिजाइन में भी उपलब्ध है। इसके बैक पैनल पर विगन लेदर लीटर फिनिश देखने को मिलेगा जो कि, इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। इस स्मार्टफोन के चेचिस की गोल्ड फिनिश है और इसके सबसे दाएं स्क्रीन के ऊपर एंटीना बेंड के साथ स्पीकर ग्रिल दिया गया है. इसकी लिस्टिंग के बाद पता चलता है कि,

Huawei Mate XT स्टोरेज वेरिएंट्स (Huawei Mate XT Storage Variants)

Huawei Mate XT में आपको दो स्टोरेज वेरिएंट्स देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आपको 512gb और 1 TB तक शामिल किया गया है. इस स्मार्टफोन के अंदर 16GB का रेट होगा जो कि आपको काफी बेहतर स्पीड प्रदान करने वाला है. इसके साथ ही बता दे कि इस स्मार्टफोन को 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इस स्मार्टफोन में 10 इंच का इनर डिस्प्ले प्रदान किया जा सकता है, इसमें दो इनवार्ड स्क्रीन और एक बाहर स्क्रीन भी आपको देखने को मिलेगी यह स्प्ले ड्यूल हेज सिस्टम के जरिए जुड़े होंगे.

Huawei Mate XT स्पेसिफिकेशंस (Huawei Mate XT Specifications)

बताया जा रहा है, की Huawei Mate XT को रिचर्ड यू के हाथों में देखा गया है. ट्रिपल फोल्डेबल फोन होने के नाते स्क्रीन के तीन सेक्शन मिल सकते हैं. इनमें दो इनवार्ड स्क्रीन, जबकि एक आउटवार्ड स्क्रीन होने की उम्मीद है. जिसके साथ मर डुअल-हिंज टेक्नोलॉजी के जरिए एक साथ जोड़ा जाएगा.इनर स्क्रीन साइज 10 इंच हो सकता है, जिसमें फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट मिलने वाला है. अपकमिंग फोल्डेबल फोन में रिंग डिजाइन के साथ गोल कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है.

Huawei Mate XT Processor

नए ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को Kirin 9 सीरीज चिपसेट की सपोर्ट के सथ लॉन्च किया जाआना वाले है. इसमे  CPU, Octa Core Processor नजर आयेगा जो काफी तेज स्पीड प्रदान करता है.

Huawei Mate XT की कीमत (Huawei Mate XT Price)

कीमत के बारे में बता दे की, हवाई का Huawei Mate XT स्मार्टफोन सबसे महंगा फोल्डेबल स्माटफोन होने वाला है. इसका मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 के टॉप वैरियंट से हो सकता है. बताया जा रहा है कि, दुनिया के पहले ट्रिपल फोल्डेबल स्माटफोन की संभावित कीमत 29000 युआन यानी कि भारतीय मुद्रा में करीब 3.5 लाख रुपए तक जा सकती है.

इन्हे भी पड़े –

ABS, Bluetooth कनेक्टिविटी जेसे फीचर्स के साथ में Bajaj ने लॉन्च की अपनी नई बाइक Bajaj CT 110, बेहतर माइलेज कम कीमत,,,

Motorola Moto S50: 50MP कैमरा, 4310mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ चीनी बाजार में धमाकेदार लॉन्च

jobsyojana Join Now
Scroll to Top