इस समय बाजार में 125cc सेगमेंट में अपाचे की तरह नजर आने वाली TVS Raider 125 भारतीय बाजार में काफी धूम मचाते हुए देखी जा सकती है, यह माइलेज के साथ-साथ काफी किफायती कीमत में उपलब्ध है, जिसके कारण इसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
आज हम आपको इस मोटरसाइकिल से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां बताने वाले हैं, जिसके बाद आप इस मोटरसाइकिल से जुड़ी हुई सभी जानकारी को हासिल कर सकते हैं और अपने लिए इसे खरीद सकते हैं.
TVS Raider 125 बाइक
आज TVS मोटर कंपनी भारतीय दो पहिया बाजार में 125cc सेगमेंट में काफी अच्छी मजबूत स्थिति में देखी जा सकती है. कंपनी सेगमेंट से युवक खरीदारों को अपनी तरफ काफी आकर्षित करते हुए नजर आ रही है, इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी करते हुए देखी गई है.
इसलिए उनकी इस समय 125cc में TVS Raider को काफी ज्यादा युवाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है और इसे काफी ज्यादा खरीद भी जा रहा है.
TVS Raider 125 specifications
Seat height: | 780 mm |
Fuel Capacity | 10 L |
Curb weight: | 122 to 123 kg |
Max speed: | 100 km/h |
Displacement: | 124.8 cc |
Mileage (City) | 71.94 kmpl |
On road price: | From ₹1.01 lakhs |
TVS Raider डिजाईन (TVS Raider Design)
आज हम आपको TVS Raider के बारे में बताने वाले हैं जो की, एक स्पोर्टी लुक के साथ आती है. कई लोगों का मानना है कि यह मोटरसाइकिल आज अपाचे को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. टीवीएस को इस बाइक में फ्रंट में क्रॉस स्टाइल LED DRL के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है।
इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है। इसके साथ ही इसकी पहली झलक में TVS Raider 125 काफी ज्यादा आकर्षक नजर आ रही है. आज यह एक प्रीमियम मोटरसाइकिल लुक प्रदान करती है। नए हेडलैंप्स Raider को अलग ही पहचान देते हुए नजर आ रहे है.
दो ख़ास राइडिंग मोड (Two special riding modes)
TVS Raider 125 बाइक के अंदर आपको काफी बेहतर फीचर से मिलते हैं, इसके साथ ही आपको दो राइडिंग मोड इको और पावर मोड मिलते हैं, फ्यूल की बचत के लिए इसमें खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कि आप बेहतर माइलेज प्राप्त कर सकते हैं.
जब किसी भी रेड लाइट पर आप इस मोटरसाइकिल को कुछ देर यदि रोक कर रखते हैं तो बाइक तुरंत बंद हो जाती है, इससे साफ तौर पर ग्राहकों का ही फायदा देखने को मिलता है.
आप केवल टोटल को घूमर इंजन को फिर से शुरू कर सकते हैं, इसके साथ ही रेव लिमिटर इको मोड में थोड़ा जल्दी शुरू होता है, जिससे इको मोड में 94 किमी प्रति घंटे और पावर मोड में 104 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड आपको मिलती है.
TVS Raider 125 फीचर्स (TVS Raider 125 Features)
TVS Raider 125 बाइक के अंदर आपको कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं जो कि, इस बाइक को और भी खास बनाते हैं। बाइक के अंदर कई आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि, इसकी खूबसूरती को और अधिक बढ़ता है.
इसके अंदर आइडल स्टार्ट/स्टॉप इंडीकेटर और एवरेज स्पीड रिकॉर्ड, ट्रिप मीटर्स, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडीकेटर, के साथ साथ बाइक में साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच भी सेफ्टी फीचर के तौर पर दिया है।
इसके साथ ही वर्तमान ट्रेंड के साथ TVS SmartXonnect ब्लूटूथ फंक्शन भी देने वाला है जो इसके टॉप वेरिएंट में मिलने वाला है, इसमें फीचर्स के तौर पर कॉल और SMS अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और एप आधारित काफी सारे फीचर्स है जो इसे और बेहतर बनाते है, इसका फ्यूल टैंक के पास एक चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है, जिससे राइडर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं।
TVS Raider 125 इंजन पॉवर (TVS Raider 125 Engine Power)
TVS की TVS Raider 125 बाइक पावर के मामले में काफी बेहतर मानी जा रही है, यह बाइक 125cc सेगमेंट में आती है, लेकिन इसकी तुलना इस समय बाजार में मौजूद अपाचे से की जा रही है, इसका पावर काफी बेहतर है और यह राइडर को एक अलग ही अनुभव प्रदान करते है,
बता दे की TVS Raider 125 में कंपनी ने 3-वॉल्व वाला 124.8 cc का एयरकूल्ड इंजन लगाया है, जो की 7,500 rpm पर 11.2 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है। इसके अंदर 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है, जो की इसे और मजबूती प्रदान करता है.
TVS Raider 125 की कीमत (TVS Raider 125 Price)
TVS Raider 125 के इस मॉडल की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इस मॉडल की शुरुआत 86,800 रुपए से होती है जो कि इसके टॉप मॉडल तक 1.3 लाख रूपए तक जाती है, यदि आप इसके मॉडल को ऐसे में खरीदना चाहते हैं तो आप इसे EMI ऑप्शंस पर भी आसानी से खरीद सकते हैं, यह बाइक दो से तीन वेरिएंट में आपको मिल जाएगी इसके साथ ही दो से तीन कलर आप्शन में भी इस समय उपलब्ध है.
और पोस्ट देखे (Read More) –
Bajaj Pulsar NS200 और Apache RTR को टक्कर दे रही Honda Hornet 2.0, देखे इसकी खासियत और इसकी कीमत,