हार्ले-डेविडसन की गाड़ियों को आज के समय भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसमें अब तक अपनी कई बाइक्स को लांच किया है जो कि, युवाओं की पहली पसंद बनी हुई है. इसी तरह से हाल ही में आई हार्ले डेविडसन को भी लोगों का जबरदस्त प्यार मिला है. इस बाइक के अंदर आपको काफी नए फीचर्स के साथ-साथ कहीं खूबियां देखने को मिलती है.
Harley-davidson x440 बाइक राइडर के लिए एक सबसे बेहतर बाइक में से एक बनी हुई है, आइये जानते है, इस शानदार बाइक के बारे में सभी खास बातें और इसके फीचर्स के बारे में,,,
Harley-davidson x440
यदि आप Harley-davidsonकंपनी में एक सस्ती बाइक की तलाश कर रहे हैं तो, यह बाइक आपके लिए काफी बेहतर है. इसका लुक और इसका डिजाइन भी काफी अलग है और आपको इसमें एक मजबूत इंजन देखने को मिलता है जो ,कि इसके पावर को और अधिक बड़ा देता है.
वही इस बाइक के मुकाबले की बात की जाए तो, मार्केट में मौजूद अन्य बाइक्स की तुलना में या जबरदस्त टक्कर देते हुए देखी जा सकती है. आपको बता दे की कीमत के लिहाज से कीमत के लिहाज से हार्ले-डेविडसन X440 का मुकाबला पॉपुलर रॉयल एनफील्ड बाइक Classic 350 और Meteor 350 से होने जा रहा है, जो पहले से मार्किट में मौजूद है.
harley-davidson x440 Secifications –
Engine Capacity | 440 cc |
Mileage – | ARAI 35 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 190.5 kg |
Fuel Tank Capacity | 13.5 litres |
Seat Height | 805 mm |
Harley-davidson x440 फीचर्स
हार्ले-डेविडसन X440 (Harley-davidson x440) के अंदर आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेगे, यह बाइक पूरी तरह से आधुनिक फीचर्स से लैस है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं.
इसके अंदर आपको डुअल चैनल एबीएस (ABS) मिलता है, यह फीचर ब्रेक लगाते समय पहियों को अचानक से लॉक होने से रोकता है, इसके साथ ही आपको इसमें सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करने के लिए आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, यह क्लस्टर स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और अन्य जरूरी जानकारी को दने में आपकी मदद करता है.
बाइक में इस्तेमाल की गयी LED हेडलाइट और टेललाइट आपको रात में बेहतर रोशनी प्रदान करने में मदद करती हैं, इसके साथ ही यह काफी स्टाइलिश भी लगती हैं, जो की मोबाइल फोन या अन्य गैजेट्स को चार्ज करने के लिए काफी उपयोगी फीचर्स में से एक है.
Harley-davidson x440 मजबूत इंजन
हार्ले-डेविडसन कंपनी की गाड़ियां काफी दमदार होती है, वहीं इनकी सभी गाड़ियों में आपको बेहद खास इंजन देखने को मिलता है जो की, काफी पावरफुल होता है. इस तरह से इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो, हार्ले-डेविडसन X440 में आपको दमदार 440 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता जो की इंजन 27 bhp की पावर और 32 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
यह आपको राइड करते समय बेहतरीन परफॉर्मेंस और रफ्तार दिलाने में काफी मदद करता है. इसकी लिक्विड-कूल्ड टेक्नोलॉजी इंजन को गर्म होने से बचाती है, और आपको आरामदायक सफर प्रदान करती है.
Harley-davidson x440 सस्पेंशन
Harley-davidson x440 सस्पेंशन की बात करे तो इसमें 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ फ्रंट में 43mm KYB अप-साइड डाउन फोर्क्स दिया गया है, इसके साथ ही इसमें रियर में गैस-फिल्ड ट्विन शॉक्स का एक सेट का उपयोग किया गया है, जिससे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर आपको देखने को मिल जाएगा।
Harley-davidson x440 इंटीरियर और डिज़ाइन
Harley-davidson x440 के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको ByBre ब्रेकिंग सिस्टम के साथ नई हार्ले-डेविडसन में 320 मिमी फ्रंट डिस्कऔर पीछे 240 मिमी डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ देखि जा सकती है., इसमें KYB USB 43mm फ्रंट फोर्क्स हैं, जबकि रियर में 7-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल के साथ गैस-फिल्ड ट्विन शॉक्सहैं।
X440 में फ्रंट में 18-इंच और 100/90 सेक्शन दिया गया है, जिसके साथ आपको MRF जैपर हाइक टायर मिलते हैं, जबकि पीछे 17-इंच 140/70 टायर दिया गया है, जो की इसे काफी ज्यादा कन्ट्रोल करते हुए देखे जा सकते है ।
बाइक की हाइट 805 मिमी, ग्राउंडक्लीयरेंस 170 मिमी औरफ्यूल कैपिसिटी 13.5 लीटर है, जो की आपको ज्यादा दुरी तक जाने के लिए काफी बेहतर है.
Harley-davidson x440 ब्रेक सिस्टम
Harley-davidson x440 ब्रेक सिस्टम काफी मजबूत है, है इन दोनों मोटरसाइकिलों में ब्रेकिंग के लिए सामने 320mm डिस्क और पीछे 240 मिमी डिस्क है। इसके साथ ही यह डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के सेहत आती है ।
Harley-davidson x440 की कीमत
सबसे पहले हम Harley-davidson x440 की कीमत और इसके की बात करे तो, इसकी कीमत आज अन्य बाइक की तुलना में काफी कम देखी गई है, इस सेगमेंट में आपको कई बाइक्स मिल जाएगी जो की, काफी अधिक कीमत में बिकते हुए नजर आती है, लेकिन इस बाइक को आप 2.49 लख रुपए से लेकर इसके टॉप वैरियंट में 2.59 लख रुपए में आसानी से खरीद सकते हैं.
और पोस्ट देखे (Read More) –