TVS भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली बाइक्स बनाने के लिए प्रसिद्ध है। टीवीएस की हर एक बाइक माइलेज के मामले में सभी बाइक्स को टक्कर देती आ रही है, लंबे समय में टीवीएस ने मार्केट में अपना नाम बना रखा है। Bajaj , Hero जैसी वन ऑफ़ द बेस्ट ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनीयां टीवीएस की टक्कर में है। लेकिन टीवीएस नाम के ब्रांड को गिराना इतना आसान नहीं है क्योंकि टीवीएस अपनी सुपर बाइक्स की सेल्लिंग इंटरनेशनल ग्लोबल वर्ल्ड में भी करती है।
भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल कंट्रीज में भी टीवीएस बाईक्स को प्राथमिकता दी जाती है,इसी प्रसिद्धता और सफलता के कारण टीवीएस ने अपनी नई बाइक ( एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और अधिकतम माइलेज के साथ ) TVS HLX 150 F को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है ग्लोबल मार्केट का मतलब कि हमारे देश में अभी तक इस बाइक लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कंपनी का दावा है कि वह जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करेगी।
TVS HLX 150 F bike launch
टीवीएस द्वारा लांच किए जाने वाले हर एक मॉडल पर इंटरनेशनल ऑडियंस तक का पॉजिटिव रिस्पांस रहता है और टीवीएस की हर एक बाइक को जनता द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी जाती है, टीवीएस ने पूरी दुनिया में अपना ट्रस्ट बिल्ड कर रखा है। जिस वजह से जब टीवीएस अपनी कोई भी नई बाइक लॉन्च करती है तो उसकी बिक्री धड़ाधड़ होने लगती है और कुछ ही दिनों में इसकी सभी तैयार की गई यूनिट बिक जाती है। और कभी-कभी तो बाइक उपलब्ध देने न होने पर ऑडियंस को बुकिंग पर रोका जाता है व बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग जल्द से जल्द की जाने लगती है।
ऐसे में दुनिया भर की वन ऑफ द बेस्ट ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस ने अपनी नई बाइक TVS HLX 150 F को लॉन्च करने के बाद कुछ बेहद जबरदस्त जानकारियां प्रस्तुत की है। हालांकि HLX सीरीज को जारी किए हुए पूरे 10 साल हो चुके हैं और नेक्स्ट मॉडल इसमें अब जाकर जोड़ा गया है। Tvs अपनी नई बाइक मॉडल की बिक्री से संबंधित भी काफी जानकारियां प्रस्तुत की है जिनके के बारे में हमने नीचे बताया है। इसके अलावा इस नए मॉडल की कीमत और फीचर्स पर भी नजर मार लेते हैं।
TVS HLX 150 F इंजन स्पेसिफिकेशंस?
TVS HLX 150 F में कंपनी द्वारा बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 150 सीसी का इको थ्रस्ट इंजन दिया गया है, जिसमे IOC टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो इंजन की परफॉर्मेंस और माइलेज को दुगना कर देती है। इंजन काफी तगड़े लेवल का लगाया गया है जिसकी आवाज काफी खतरनाक है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। परफॉर्मेंस के मामले में इंजन आपको कभी भी निराश नहीं करेगा। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 50 किलोमीटर की माइलेज देने में सक्षम है।
TVS HLX 150 F लुक ओर डिज़ाइन?
TVS HLX 150 F में पिछले मॉडल की तुलना में काफी आकर्षक ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है। जो बाइक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बेहद लाभकारी है। कंपनी द्वारा इसे तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में आपको बोल्ड ब्लैक थीम देखने को मिल जाती है जो काफी कूल लुक देती है। बाइक की सीट काफी शानदार है और यह काफी गदेदार और कंफर्टेबल है इस पर तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसे देखने के बाद आपको hero honda bike की याद आएगी क्योंकि इसका डिजाइन कुछ हद तक हीरो होंडा से मेल खाता है।
TVS HLX 150 F में मिलेंगे ये अन्य फीचर्स
यदि स्टेबिलिटी की बात करें तो इसमें ट्यूबलेस स्टील टायर दिए गए हैं। और सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर की सुविधा देखने को मिलती है। इसमें ट्रेपेजोइड हेडलाइट से देखने को मिलती है। जो काफी बेहतरीन बिलीजिबिलिटी दें रही है। इसमें पिलियन हैंडल ग्रिप, रियल लोड करियर दिए गए है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक दी गई है। Bike में इको USB चार्जिंग स्पोर्ट देखने को मिलती है।
TVS HLX 150 F के बारे में कंपनी द्वारा प्रस्तुत की गयी अन्य जानकारियां
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने 10 साल पहले इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था और अब इस बाइक लॉन्च किए हुए पूरे 10 साल होने के बाद इसमें काफी बदलाव करके, डिजाइन को बेहतरीन बनाकर, फीचर्स में बढ़ोतरी करके नए मॉडल के रूप पेश किया गया है। जो अभी तक सिर्फ अमेरिका,एशिया,अफ्रीका जैसे 50 से ज्यादा देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कंपनी द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी के मुताबिक TVS HLX 150 F की 35 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। जो अपने आप में एक बड़ा अचीवमेंट है। यह बाइक काफी स्टाइलिश है और परफॉर्मेंस के मामले में सबसे आगे है। हालांकि इस अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा और आशा है कि भारत में भी इसकी बिक्री के लिए शोरूम में भीड़ लगेगी।
कितनी है TVS HLX 150 F की क़ीमत?
जैसा कि हमने आपको बताया कि टीवीएस ने TVS HLX 150 F बाइक को अभी तक भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। जिस वजह से हम भारतीय मार्केट के अनुसार इस बाइक की प्राइस पर चर्चा नहीं कर सकते। कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने वाले शोरूम प्राइस के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन जल्द ही से बातें मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।
इन्हे भी पड़े –