27 साल बाद Yamaha RX 100 की धमाकेदार वापसी! कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Yamaha RX 100
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Yamaha RX 100: भारतवर्ष की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा  ने Yamaha RX 100 को 27 साल बाद फिर से भारतीय मार्केट में उतारने की घोषणा कर दी है। 1985 में  लॉन्च हुई इस यामाहा आरएक्स 100 में भारतीय मार्केट में काफ़ी तहलका मचाया था। उस समय बॉलीवुड  हस्तियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों तक हर कोई Yamaha RX 100 का दीवाना था। क्योंकि इसकी जबरदस्त आवाज और नेक्स्ट लेवल के परफॉर्मेंस इसकी अधिकतम बिक्री का कारण थी। Yamaha RX 100 का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिए कंपनी फिर से इस बाइक को मार्केट में पेश करने का दावा कर रही है। 

Yamaha RX 100 लॉन्च इन इंडिया 

अपने 27 साल पुराने मॉडल यामाहा आरएक्स 100 पर यामाहा कंपनी ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इसे फिर से लांच करने की योजना बनाई है।  हालांकि इसे 1996 में अधिकतम ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण प्रदूषण करने के कारण बंद कर दिया था। उसके बाद भारतीय मार्केट में कुछ Yamaha RX 100 ही देखने को मिले है। कंपनी द्वारा अपने इस मॉडल को डिस्कंटीन्यू करने के बाद जनता ने काफी कदम उठाए,  क्योंकि जनता द्वारा यामाहा आरएक्स 100 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा था। हर कोई इसी बाइक के साथ रोला मचाता हुआ नजर आ रहा था। 

हल्के वजन और अधिकतम माइलेज के चलते इस बाइक ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा था। कंपनी का दावा है कि इसे फिर से भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा और इसमें काफी पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। 

यामाहा इंडिया चेयरमैन इशिन चिहाना ने क्या कहा? 

 यामाहा इंडिया के अध्यक्ष इशिन चिहाना ने Yamaha RX 100 के प्रति भाषण देते हुए कहा कि “Yamaha RX 100 भारत में काफी ज्यादा विख्यात रही और लोगों द्वारा इसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया है क्योंकि इसका हल्का वजन और पावर साउंड हर किसी का ध्यान आकर्षित करने वाला था स्टाइलिंग के मामले में भी बाइक काफी जबरदस्त थी। और इस बाइक को बंद किए हुए पूरे 27 साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक जनता में इसकी लोकप्रियता काम नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले मॉडल में सिर्फ टू स्ट्रोक इंजन दिया गया था

लेकिन बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए हमें इस नए मॉडल में 4 स्ट्रोक इंजन देना होगा” इसे जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा और  अध्यक्ष ने कहा कि आपको पिछले मॉडल का साउंड फिर से सुनने को नहीं मिलेगा।

 इतना दमदार होगा इंजन? 

यामाहा के अध्यक्ष ने इंजन को लेकर काफी चर्चा की है। जिसमें उन्होंने बताया कि यदि हम नए लॉन्च किए जाने वाले यामाहा RX 100 से पॉजिटिव रिस्पांस चाहते है तो हमें इसमें 155 cc का इंजन नहीं देना चाहिए,  हालांकि कंपनी ने बाइक को लॉन्च करने से मना भी नहीं किया है।  और यदि आप पिछले मॉडल की तरह धांसू आवाज का इंतजार कर रहे हैं तो आप गलत है क्योंकि लेटेस्ट बाइक में कंपनी द्वारा 200 सीसी का इंजन दिया जाएगा और शायद इससे भी ज्यादा का इंजन दिया जा सकता है। 

कितनी होगी New Yamaha RX 100 की क़ीमत? 

यदि बात करें कीमत की तो यामाहा ने न्यू Yamaha RX 100 को लेकर कीमत के बारे में कोई भी चर्चा नहीं की है और कंपनी ने कहा कि इसमें पिछले मॉडल की तुलना में डबल पावर का इंजन दिया जाएगा। तो प्राइसिंग का अनुमान लगाना काफी मुश्किल काम है। 

इन्हे भी पड़े –

Oben rorr electric bike की क़ीमत में भारी गिरावट, शोरूम्स पर टूट पड़ी ग्राहकों की भीड़ 

Vivo T2 pro 5G रिव्यु : टनाटन फीचर्स के साथ,  वीवो का रापचिक स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

jobsyojana Join Now
Scroll to Top