इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक उपलब्ध करवाई गई है। इसके आलावा डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क भी दिया है। इसमें दिए गए ड्यूल रियर शोक्स, छोटे-मोटे एलॉय व्हील काफ़ी नेक्स्ट लेवल है…
New Jawa 350: बाइक के दीवानों के लिए हमारे पास एक खुशखबरी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल एनफील्ड की क्लासिक बुलेट बाइक को ठिकाने लगाने के लिए जावा येजदी ने अपनी लेटेस्ट फीचर्स पर आधारित प्रीमियम डिजाइन के साथ रापचिक कलर्स वाली नई बाइक New Jawa 350 भारती मार्केट में उतार दी है।
लॉन्च होते ही बाइक ने काफी अधिक संख्या में जनता का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। हालांकि कंपनी ने पहले भी अपना जबरदस्त मॉडल लॉन्च किया था, जिसे कंपनी को इतना अच्छा रिस्पांस नहीं दिया। लेकिन New Jawa 350 bullet को टककर देने वाला है।
क्या है New Jawa 350 के फीचर्स?
पिछले मॉडल की तुलना में कंपनी ने इस लेटेस्ट मॉडल में काफी ज्यादा बदलाव किये है। जिनमें बड़ी हैडलाइट्स और सेफ्टी के लिए जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेक उपलब्ध करवाई गई है। इसके आलावा डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क भी दिया है। इसमें दिए गए ड्यूल रियर शोक्स, छोटे-मोटे एलॉय व्हील काफ़ी नेक्स्ट लेवल है।
कैसा है New Jawa 350 का डिज़ाइन?
हालांकि कंपनी ने जब पिछला मॉडल लॉन्च किया था, तो कंपनी ने आस लगाई थी कि यह मॉडल रॉयल एनफील्ड के क्लासिक बुलेट को टक्कर देगा। लेकिन उस बाइक ने कंपनी को काफ़ी निराशा दी। लेकिन कंपनी ने हाल ही में जावा 350 को अट्रैक्टिव डिजाइन और यूनिक लुक देते हुए भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। और डिजाइन को देखकर हम खुद अंदाजा लगा सकते हैं। कि यह क्लासिक बुलेट 350 को भारी टक्कर देने वाला है।
इसमें आपको बुलेट की दो जनों की बैठने की सीट और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। जो देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है। बाइक को गोलाकार मिरर के साथ लैस किया गया है वहीं इसका इंजन काफी पावरफुल और बड़ा है। चोड़े चोड़े एलॉय व्हील काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं मतलब देखने में बाइक एकदम रापचिक है।
कितना दमदार है New Jawa 350 का इंजन?
जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए जावा 350 में 334 सीसी का लिक्विड गोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध करवाया गया है जो की मुख्यतः 22.5 ps की अधिकतम पावर और 28.2 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसका जबरदस्त एसिस्ट एंड स्लीप क्लच और राईडिंग एक्सपीरियंस एकदम नेक्स्ट लेवल का है। बाइक को देखने पर एकदम स्पोर्ट बाइक्स की याद आती है।
लॉन्च हुए चमचमाते कलर वेरिएंट्स
कंपनी नेटवर्क काफी अट्रैक्टिव और प्रीमियम कलर देते हुए जनता का दिल जीता है। कलर्स के मामले में जावा 350 में महरूम और ब्लैक कलर के अलावा मिस्टेक ऑरेंज कलर उपलब्ध करवाया है जो की काफी ज्यादा प्रीमियम फील देता है। तीनों ही कलर्स बड़े प्यारे और चमकीले हैं।
कितनी है New Jawa 350 की क़ीमत?
हालांकि कंपनी ने अपने पिछले मॉडल की कीमत काफी कम रखी थी। लेकिन इस बार जावा 350 में एडवांस्ड फीचर्स देते हुए काफी बदलाव के साथ कीमत में बढ़ोतरी कर दी है आपकी जानकारी के लिए बता दे की जावा 350 को ₹2,14,950 की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
इन्हे भी पड़े –
Tata Curvv EV : एक घंटे में फुल चार्ज होने पर तय करेगी 600 किलोमीटर की रेंज, क़ीमत कितनी?