नए खुबसुरत बदलाव के साथ Yamaha ने लॉन्च की अपनी नई अपडेट Yamaha MT 15 Bike, देखे नये फीचर्स और इसकी कीमत,,,

Yamaha MT 15 Bike
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बाइक निर्माता कंपनी Yamaha द्वारा अपनी बाइक को कई सारे फीचर्स के साथ में लाया जाता है. उसी क्रम में हाल ही में न्यू लांच हुई Yamaha MT 15 Bike भी आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिल जाएंगे. न्यू Yamaha MT 15 Bike वर्जन 2.0 नए लुक और डिजाइन के साथ में शानदार फीचर्स भी उपलब्ध करवाता है जो कि, लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं. आप भी नई Yamaha MT 15 Bike के लुक फीचर्स और इंजन पावर के साथ इसकी प्राइस की जानकारी देख सकते हैं.

Yamaha MT 15 Bike लॉन्च (Yamaha MT 15 Bike Launched)

हाल ही में इंडिया यामाहा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से अपनी धांसू बाइक का अपडेट वर्जन Yamaha MT 15 Bike लॉन्च कर दिया गया है. इसका डिजाइन और इसका लुक में कई सारे नहीं बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं, वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो, इस बाइक की कीमत एक समय 1,59,000 एक्स शोरूम रखी गई है यह एक्सीलरेशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ में उपलब्ध है.

लुक और कलर ऑप्शन (Looks and colour options

लुक और कलर ऑप्शन के मामले में देखे तो Yamaha MT 15 Bike को एलईडी पोजिशन लाइट्स के साथ बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज्ड एलईडी टेल लाइट, 282mm व 220mm रियर डिस्क ब्रेक, सिंगल चैनल एबीएस, 140mm का सुपर वाइड रियर रेडियल टायर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच जैसी पहले की सभी खूबियां में पेश किया जा रहा है. MT 15 को रेसिंग ब्लू, आइस फ्लूओ-वर्मिलियन, मेटालिक ब्लैक DLX, डार्क मैट ब्लू, जेसे कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है।

Yamaha MT 15 Bike पावरफुल इंजन (Yamaha MT 15 Bike Powerful Engine)

Yamaha MT 15 Bike बाइक में आपको काफी पावरफुल इंजन प्रदान किया जा रहा है, इसमें आपको लिक्विड कूल्ड का स्ट्रोक 4 वाल्व 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन प्रदान किया गया है। इसमें बेहतरीन शिफ्टिंग 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है, जिसके साथ में हल्के असिस्ट और स्लिप क्लच प्रदान किए गए हैं. वही यह बाइक 10,000 rpm पर 18.4 पीएम की पिक पावर और 7500 आरपीएम पर 14.1nm का पिक डार्क जनरेट करने में सक्षम है.

लेटेस्ट फीचर्स (Latest Features)

Yamaha MT 15 Bike बाइक के अंदर आपको कई सारे नए और लेटेस्ट फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं ब्लूटूथ से जुड़ने वाले बाइक कनेक्ट एप के माध्यम से LCD क्लस्टर में SMS, कॉल, ईमेल, अलर्ट के साथ-साथ आपके स्मार्टफोन की बैटरी का स्टेटस भी दिखाती है. यह बाइक आपके स्मार्टफोन पर मेंटेनेंस रिकमेंडेशन, पार्किंग लोकेशन, फ्यूल कंजप्शन के साथ साथ Digital Speedometer, Digital Tachometer, Digital Trip Meter, Digital Fuel Gauge, डिजिटल क्लॉक पैसेंजर जैसे फीचर्स इस बाइक में आपको देखने को मिल जायेगे.

Yamaha MT-15 कीमत (Yamaha MT-15 Price)

Yamaha MT-15 नई बाइक को आप खरीदना चाहते हैं तो, इसके लिय आपको ज्यादा अधिक नहीं, केवल 1.70 लाख रूपये में इसे आप अपने घर लेकर आ सकते है।

इन्हे भी पड़े –

टोरोला का नया धांसू फोन Moto G45 हुआ लॉन्च, 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा के साथ और भी धमाकेदार फीचर्स देखे!

Gogoro Plus का धमाका! ताइवान की कंपनी ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार रेंज और फीचर्स ने सबको किया हैरान

jobsyojana Join Now
Scroll to Top