Yamaha मोटर इंडिया द्वारा हाल ही में बाजार में अपनी नई मशहूर स्कूटर फैशन को एक्सीडेंट के साथ में लॉन्च किया है, अब तक यामाहा का दब दबा भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है, ऐसे में हाल ही में उनका Yamaha Fascino नया स्कूटर लोगों को काफी आकर्षित करते हुए देखा जा सकता है.
Yamaha Fascino 125 लॉन्च (Yamaha Fascino Launched)
Yamaha के इस नए वेरिएंट को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद है, ग्राहकों को नए फीचर्स और आधुनिक तकनीक प्रदान करना है इसमें आपको कोई ऐसी फीचर्स मिलते हैं जो कि, इस स्कूटर को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हुए देखे जा सकते हैं. आइये जानते हैं, इस नए स्कूटर के बारे में विस्तार से,,,
Yamaha Fascino स्पेसिफिकेशन (Yamaha Fascino
125 Specifications)
Seat height: | 775 mm |
Displacement: | 113 cc |
Fuel tank capacity: | 5.2 L |
Curb weight: | 103 kg |
Color options: | Sassy Cyan, Dapper Blue, Beaming Blue, Glamorous Gold |
Fuel economy: | 66 km/l |
On road price: | From ₹63,871 |
Yamaha Fascino परफॉर्मेंस (Yamaha Fascino Performance)
सबसे पहले हम Yamaha Fascino 125 स्कूटर के पावर और इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके अंदर आपको 125 सीसी की क्षमता वाला एयरपोर्ट इंजन देखने को मिल जाएगा जिसके अंदर आपको 8.4 भाप की पावर और 10.3 एमएम का तर्क देखने को मिलता है जो कि इसे एक दमदार स्कूटर बनता है इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसका कुल वजन 99 किलोग्राम में इस स्कूटर में फ्रंट में आपको 12 इंच और पिछले हिस्से में 10 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं इसके साथ ही फ्रंट में टेलीस्कोप फोर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन भी आपको देखने को मिल जाएगा
लेटेस्ट आंसर बैक (Answer Back) फीचर (Latest Answer Back Feature)
Yamaha Fascino स्कूटर के अंदर आंसर बैक फंक्शन दिया गया है जिसकी मदद से चलने वाले राइडर को कहीं से भी लॉकेट कर सकते हैं इस फीचर को ऑपरेट करने के लिए यूजर को यामाहा स्कूटर आंसर बैक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसकी मदद से गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर भी आप कोई एप्लीकेशन मिल जाएगा जब यूजर आंसर बैक बटन पर क्लिक करेगा तो स्कूटर के दोनों इंडिकेटर ब्लैंक करेंगे और 2 सेकंड के अंतराल पर हॉर्नबी बजने लगेगा जिसे स्कूटर के लोकेशन के बारे में आप देख सकते हैं
Yamaha Fascino लुक और डिजाईन (Yamaha Fascino Look and Design)
Yamaha Fascino के डिजाइन को काफी आकर्षक बनाया गया है, इसमे बेहद ही आकर्षक कलर आपको देखने को मिल जायेगे, इसका रेड कलर वैरिएंट लोगो को काफी पसंद आया है, जिसे युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए स्टाइल किया गया है। कंपनी ने इसके फिट और फिनिश के अच्छे तरह से प्रीमियम लुक दिया है।
जिसके कारण यह सड़क पर यह लोगो का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने में कामयाब हो रहा है। इसके साथ में मेटल फ्रंट फेंडर के अलावा इसमें ज्यादात्तर बॉडीवर्क प्लास्टिक का है, इससे आपको हेडलाइट, फ्रंट इंडिकेटर्स और साइड पैनल के चारों ओर क्रोम फिनिशिंग देखने को मिल जाएगा, जो की इसे और भी बहतर लुक प्रदान करता है।
वहीं इसके साथ में डैशबोर्ड पर एनालॉग स्पीडोमीटर और ईंधन-गेज के साथ एक साधारण-सा लेआउट दिया गया है, जो काफी खुबसुरत लग रहा है।
Yamaha Fascino लेटेस्ट फीचर्स (Yamaha Fascino 125 Latest Features)
इस स्कूटर के अंदर आपको कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो कि इसे और भी बेहतर स्कूटर बनाते हैं इसके अंदर आपको काफी टेक्नोलॉजी से लैस फीचर से मिलते हैं जिसमें इसमें साइलेंट स्टार्टर, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
यह स्कूटर आज के समय में उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा बेहतर है जो की, कॉलेज जाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. साथ ही वह छात्र जो कोचिंग और घरेलू कामों के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसका उपयोग आज के समय में महिलाएं भी काफी करते हुए देखी जा सकती है.
Yamaha Fascino कलर वेरियंट (Yamaha Fascino Colour Variants)
यामाहा स्कूटर को कंपनी द्वारा इस समय अलग-अलग रंगों के साथ में पेश किया गया है जी स्कूटर में आपको मैं ट्रेडमार्क डार्क मेट ब्लू कलर देखने को मिल जाएंगे जिसकी उपलब्धता से आप इस स्कूटर को अपने पसंद के अनुसार खरीद सकते
Yamaha Fascino ब्रेकिंग सिस्टम (Yamaha Fascino Braking System)
इस स्कूटर में आपको काफी शानदार ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान किया गया है, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके पहले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक कांबिनेशन मिलता है, इसके अलावा सबसे किफायती वेरिएंट में दोनों पहियों में आपको ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, इसके अब तक दो वेरिएंट को लांच किया गया है.
Yamaha Fascino की कीमत (Yamaha Fascino Price)
इस समय यामाहा के Yamaha Fascino नए स्कूटर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. वहीं इसके दोनों वेरियंट की कीमत भी अलग-अलग देखने को मिल जाएगी, Yamaha Fascino 125 के मेड रेट और मैट ब्लैक वेरिएंट की कीमत 93,730 रूपए एक्स शोरूम रखी गई है, इसके साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट डार्क मेट ब्लू की कीमत 94,350 रुपए एक्स शोरूम रखी गई है.
और पोस्ट देखे (Read More) –