Honor के फोन को भारतीय बाजारों में भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, वही आज Honor ने चीन में अपने पहले क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन के रूप में Honor Magic V Flip को लांच कर दिया गया है, जिसे जल्द ही भारत में भी लाया जाने वाला है.
यह फ़ोन काफी बेहतर प्रोसेसर के साथ कई खूबियो में आता है, जिसकी वजह से सभी लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं. आज हम आपको Honor Magic V Flip से जुड़ी हुई खास स्पेसिफिकेशंस और इसे संबंधित प्रमुख बाते.
Honor Magic V Flip लॉन्च (Honor Magic V Flip Launched)
Honor Magic V Flip फोन को कंपनी ने हाल ही में चीन में लॉन्च किया है, वही 21 जून से इसकी बिक्री भी शुरू होने वाली है। ऐसे में जो भी ग्राहक Honor Magic V Flip फोन को खरीदना चाहते हैं, वह इसमें प्री ऑर्डर कर सकते हैं, इस फोन में आपको काफी बड़ा डिस्प्ले भी प्रदान किया गया है, इसके साथ इसमें काफी खास फीचर्स को जोड़े गए हैं जो कि, इस फोन को और भी बेहतर बनाते हैं. फोन में आपको काफी अच्छा प्रोसेसर भी देखने को मिल जायेगा।
Honor Magic V Flip specifications –
Battery | 4,800mAh |
Display | 6.8-inch FHD+ OLED |
Camera | 50MP + 12MP dual rear camera and a 50MP front |
Chipset | Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) |
Storage | 12GB RAM and 256GB |
Weight | 193 g (6.81 oz) |
Honor Magic V Flip बड़ी डिस्प्ले (Honor Magic V Flip Big Display)
यह फोन अपने फोन सेगमेंट में लगभग अब तक सबसे बड़ा फोन माना जा रहा है, इसमें आपको 6.8 इंच का इंटरनेट डिस्प्ले भी प्रदान किया गया है.
आईए जानते हैं, इसके अंदर आपको 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले (1,080×2,520 पिक्सल) LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 21:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है, इसमें डॉल्बी विजन-प्रमाणित डिस्प्ले 3840Hz अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग प्रदान करता है, जो की बेहतर डिस्प्ले का अनुभव प्रदान करता है।
Honor Magic V Flip प्रोसेसर (Honor Magic V Flip Processor)
प्रोसेसर की बात की जाए तो हॉनर मैजिक टीवी स्लिप आफ्टर में आपको काफी बेहतर प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा. इसके अंदर आपको Qualcomm SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) द्वारा संचालित प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ में 16GB रैम को जोड़ा गया है जो कि, इसे और भी बेहतर स्पीड प्रदान करता है.
इसके साथ आप कई मल्टीप्ल टास्क को एक साथ use कर सकते हैं, इसके साथ ही आप इसमें काफी बड़े गेम्स को भी आसानी से खेल सकते हैं.
Honor Magic V Flip कैमरा (Honor Magic V Flip Camera)
Honor Magic V Flip स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा फीचर देखने को मिल जाएगा, इसके अंदर लगे कैमरा सेटअप आपको काफी बेहतर क्वालिटी की फोटो और वीडियो बनाने में सक्षम बनाता है।
इसके ड्यूल डियर कैमरा यूनिट में f/1.9 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) दिया गया है. इसके सपोर्ट में ऑटोफोकस वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो कैमरा शामिल किया है, साथ ही स फ़ोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 50MP का सोनी IMX816 सेल्फी कैमरा लगाया गया है।
Honor Magic V Flip बैटरी और चार्जिंग (Honor Magic V Flip Battery and Charging)
बैटरी और चार्जिंग की बात की जाए तो ऑनर के इस फोन में आपको काफी बेहतर बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगा जो कि आपके पूरे दिन के लिए सबसे बेहतर माना गया है इसके अंदर आपको 48 एम की बैटरी प्रदान की गई है जिसके साथ में आपको 66 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है इसके साथ ही बैटरी के बारे में अभी बताया गया है कि यह सिर्फ 42 मिनट में ही जीरो से 100% तक फुल चार्ज होने में सक्षम है. बैटरी का उपयोग आप पूरे दिन इस्तेमाल करते हुए इसे कर सकते हैं.
Honor Magic V Flip लेटेस्ट फीचर्स (Honor Magic V Flip Latest Features)
इस फोन के अंदर आपको कई सारे स्मार्ट फीचर देखने को मिल जाएंगे जो कि, कई आधुनिक फीचर्स से लेस है. इसमें ग्रेविटी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर शामिल हैं, वही एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरो सेंसर इसमें मिल जायेगा।
फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया गया है, जो इसे बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। यह फ़ोन डुअल-सिम (नैनो) हॉनर मैजिक वी फ्लिप एंड्रॉइड 14 पर आधारित मैजिक OS 8.0 पर चलता है, जो की काफी बेहतर तरीके से कार्य करने में सक्षम है।
Honor Magic V Flip कनेक्टिविटी
Honor Magic V Flip के अंदर आपको कनेक्टिविटी विकल्पों के रूप में 5G, 4G LTE, NFC, OTG, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, और USB टाइप-C पोर्ट शामिल किया गया है, इसके साथ ही यह फ़ोन यह डुअल स्पीकर और तीन माइक्रोफोन के साथ आता है।
Honor Magic V Flip की कीमत (Honor Magic V Flip Price)
Honor Magic V Flip फोल्डेबल स्माटफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा, इस समय इसे चीन में लॉन्च कर दिया गया है, वही इसकी कीमत की बात की जाए तो 12GB रैम और 156 GB स्टोरेज वर्शन के साथ में इसकी कीमत लगभग 57,000 तक जाती है. इसके साथ ही 12 GB+ 512 GB मॉडल की कीमत लगभग 64,000 तक जाती है.
वहीं इसके टॉप वैरियंट की बात की जाए तो, 12 GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपए तक जाती है. इस फोन के अंदर आपको कई कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे जिसमें, कैमेलिया व्हाइट, शैंपेन पिंक और आइरिस ब्लैक शेड्स शामिल किये गये है। यह सभी मॉडल इस समय चीन में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हैं और 21 जून से बिक्री के लिए बाजर में आने वाले है।
और पोस्ट देखे (Read More) –