TVS ronin: टीवीएस को एक उदाहरण के तौर पर समझा जाए तो इसने “बाइक्स की फिल्म” में हीरो का रोल निभा रखा है। क्योंकि टीवीएस आये साल नहीं, बल्कि आए महीने ही अपनी नेक्स्ट लेवल की जबरदस्त हुई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। ऐसे में कंपनी ने आज से 2 हफ्ते पहले अपनी नई जबरदस्त लुक और डिजाइन के साथ TVS ronin 225 बाइक को लांच किया है। बताया जा रहा है कि टीवीएस की यह आज तक की सबसे बेस्ट बाइक है, क्योंकि टीवीएस ने आज से पहले कम्पनी ने कभी वेट क्रूजर या स्क्रैंबलर बाइक नहीं बनाई, लेकिन TVS ronin 225 एक वेट क्रूजर बाइक है। चलिए इसके फीचर्स की छानबीन कर लेते हैं।
TVS ronin 225 सुपर बाइक
टीवीएस ने अपने लेटेस्ट बाइक टीवीएस रोनिन 225 को लांच किया है। जिसका डिजाइन काफी ज्यादा जबरदस्त रखा गया है। इसका मस्कुलर इंजन और मोटे एलॉय व्हील हर किसी का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी है। बाइक को अलग ही प्रकार का यूनिक डिजाइन दिया गया है। और कीमत काफी कम रखी गई है चलिए जानते हैं, इसके बारे में डिटेल से।
TVS ronin 225 इंजन स्पेसिफिकेशंस
TVS ronin 225 को बेहतरीन स्पीड परफॉर्मेंस के लिए 225 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो मुख्यतः 20bhp की अधिकतम पावर और 19.9nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। वही इसको 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ लेस किया गया है। क्लच को काफी हल्का रखा गया है जो लंबी राइटिंग के दौरान भी हाथ को थकने नहीं देता।
TVS ronin 225 माइलेज और स्पीड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS ronin 225 बाइक की स्पीड इतनी ज्यादा नहीं है कि वह अन्य सुपर बाइकस जो हाई स्पीड सुविधा देती है, को पीछे छोड़ सके। लेकिन यह बाइक 80 -90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। और यदि बात करें माइलेज की तो यह कुल मिलाकर 1 लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है।
TVS ronin 225 डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स
जैसा कि हमने आपको बताया कि बाइक को पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल और यूनिक डिजाइन दिया गया है। इसके 17 इंच के एलॉय व्हील काफी जबरदस्त फील देते हैं और मस्कुलर फ्यूल टैंक काफी अच्छा है। खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गोल आकार की हेडलाइटस दी गई है और सीट का कलर ब्राउन है। बाइक का वहीलबेस 1397 mm का रखा गया है। वहीं इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात की बाइक का वजन सिर्फ 160 किलोग्राम रखा गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें आपको ड्यूल और सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देखने को मिल जाता है। इसका रियल एंड मोनोशाक सस्पेंस पर आधारित है। यदि फोर्क्स की बात करें तो यह 41mm के अपआइड डाउन फोर्क्स है। मतलब देखने में बाइक काफी ज्यादा शानदार है। और राईडिंग के मामले में तो यह एक नंबर है। इसके अलावा इसकी ब्रेकिंग सिस्टम को अर्बन और रेन मोड में कभी भी बदला जा सकता है।
TVS ronin 225 की क़ीमत?
TVS ronin 225 को भारती मार्केट में 1.50 लाख से लेकर 1.70 लाख रु. की एक्स शोरूम पर पेश किया गया है। और इसी कंपनी द्वारा तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
इन्हे भी पड़े –