MG cloud EV रिव्यु : दुनिया भर की पहली अधिकतम रेंज वाली EV गाड़ी हुई लॉन्च, सबसे सस्ती गाड़ियों में से एक।

MG cloud EV
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

MG cloud EV : जैसा कि आप सभी को पता है कि आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का ट्रेंड आ गया है। हर कोई अपनी पेट्रोल डीजल इंजन गाड़ियों को त्याग करें इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर अपना अटूट विश्वास जमा रहे है। इसी होड़ में यदि किसी कंपनी ने समय रहते सबसे पहले अपनी EV कार भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी,  तो उस इलेक्ट्रिक गाड़ीयों को ट्रेडिंग में आने से कोई नहीं रोक सकता। इसी बात को MG मोटर ने काफ़ी टाइम से समझ लिया है। 

और एमजी मोटर्स अपनी नई लेटेस्ट अत्याधुनिक तकनीकी पर आधारित यूनिक डिजाइन वाली  इलेक्ट्रिक गाड़ी भारती मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है और जल्द ही यह भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच करेगी जो रेंज के मामले में एकदम धांसू है। 

Table of Contents

MG cloud EV launch in India

MG cloud EV में आपको एकदम नया और यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा है। जो आज तक आपने किसी भी गाड़ी में नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर ओस गाड़ी की कई तस्वीरें वायरल हो रही है। हालांकि इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है। और कंपनी द्वारा इसके फीचर्स पर थोड़ी बहुत चर्चा की गई है ।

यह खबर बड़ी तेजी से फैल रही है कि यह एमजी क्लाउड EV 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।  चलिए इन अफवाहों से पर्दा उठा लेते हैं। एमजी मोटर्स की यह  तीसरी इलेक्ट्रिकल गाड़ी होगी। 

MG cloud EV डिजाइन और फीचर्स? 

डिजाइन के मामले में क्लाउड इलेक्ट्रिक EV ( MG cloud EV ) एकदम नए तरीके से प्रस्तुत हुई है। गाड़ी की लंबाई 4.5 मीटर के पास है। फीचर्स तो इस गाड़ी में ठूस ठूस के भरे गए है । जिनमे फ्लश डोर हैंडल्स, फूल एलइडी लाइट बार,जबरदस्त फ्रंट बंपर,बड़ी टच स्क्रीन,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री बैक सीट इत्यादि फीचर्स शामिल है।

MG cloud EV में बैटरी बैकअप वेरिएंट्स देखने को मिल जाएंगे।  जिसमें पहले इलेक्ट्रिक वेरिएंट बैट्री पैक के बारे में बात कर ले। MG cloud EV में हमें 37.9kWH की battery दी जाएंगी जाएगी।  जिसके तहत गाड़ी फुल चार्ज होने पर कुल 360 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगी और इसकी विपरीत दूसरा वेरिएंट जिसमें 50.6kWh की बैटरी दी गई है जो 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी जो। 

MG ZS EV की रेंज?

MG cloud EV में हमें 37.9kWH की battery दी जाएंगी जाएगी।  जिसके तहत गाड़ी फुल चार्ज होने पर कुल 360 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगी और इसकी विपरीत दूसरा वेरिएंट जिसमें 50.6kWh की बैटरी दी गई है जो 460 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

 रेंज के मामले में दोनों ही वेरिएंट काफी ज्यादा शानदार लेवल की है क्योंकि इसके टॉप मॉडल की रेंज तो 460 किलोमीटर की है और इसी के विपरीत छोटे मॉडल (इलेक्ट्रिक कॉमेट ) 360 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। 

कितनी होगी MG cloud EV की क़ीमत? 

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि कंपनी द्वारा इसकी दो बैटरी पैक के आधार पर दो वेरिएंट पेश किये गए है, जिसमे पहले इलेक्ट्रिक वेरिएंट का नाम MG Coment और दूसरे वेरिएंट का नाम MG ZS EV रखा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी कॉमेट का प्राइस 6.99 लाख से शुरू होकर 9.53 लाख रुपए तक जाएगा। वहीं इसका टॉप मॉडल जिसे MG ZS EV का नाम दिया गया है। 20  लाख रुपए की शुरुआती शोरूम कीमत पर लॉन्च की जाने की उम्मीद है। 

इन्हे भी पड़े –

Realme 9i 5G रिव्यू: सिर्फ ₹14000 में लॉन्च हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैट्री वाला स्मार्टफोन 

सैमसंग गैलेक्सी Z fold 6 को धूल चटाने आया xiaomi MIX fold 4 फोल्डेबल स्मार्टफोन! कीमत सुनकर रह जाओगे दंग 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top