सभी को टक्कर देने के लिए Triumph लॉन्च कर रहा अपनी मजबूत और दमदार बाइक Thruxton 400, देके फीचर्स और इसकी कीमत

Triumph Thruxton 400
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारत के प्रीमियम बाइक सेगमेंट में Triumph द्वारा अब तक अपनी कई बाइक को भारत में लांच किया है, ऐसे में अब हाल ही में Triumph अपनी नई Thruxton 400 बाइक को लॉन्च करने की तेयारी करने वाला है.

जिसे 400cc पॉवर इंजन के साथ लॉन्च किया जा रहा है. इस सेगमेंट में Triumph Thruxton 400 बाइक लॉन्च होते ही कमाल करते हुए नजर आने वाली है. आइये जानते है Triumph की इस खास बाइक Triumph Thruxton 400 के बारे में विस्तार से,,,देखे

Triumph Thruxton 400 लॉन्च

आज के समय में प्रीमियम बाइक के निर्माण से जुड़ी दिग्गज कंपनी Triumph अपनी Triumph Thruxton 400 बाइक में धांसू फीचर्स के साथ बेहतर लुक में इसे पेश करने वाली है. इस बाइक में आपको कई सारे फीचर्स मिलने वाले हैं, साथ ही इसे हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी इसे लॉन्च किया जा रहा है.

यह बाइक इस समय युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है, आइये जानते हैं, Triumph Thruxton 400 से जुड़े हुए कुछ ख़ास specifications के बारे में.

Triumph Thruxton 400 Specifications

2-Wheeler Type         Cafe Racer
Engine cc (Displacement)      399 cc
Maximum Power       40 HP @ 8000-9000 rpm
Number of Cylinders 1
Number of Gears        6
Seat Height     750 mm
Kerb Weight   200 kg

 

Triumph Thruxton 400 डिजाईन (Triumph Thruxton 400 Design)

Triumph Thruxton 400 डिजाईन की बात की जाए तो यह बाइक अपने स्पीड 400 स्क्रैम्बलर और 400X मॉडल के साथ दुनिया भर में पहले से ही बहुत लोकप्रिय थीं, अब, यह Triumph Thruxton 400 के साथ नई डिजाईन और कलर में इसको पेश करने वाली है.

इस बाइक के खास फीचर्स और डिजाइन की बात की जाए तो काफी हद तक Triumph 400 जैसा ही नजर आ रहा है, इसमें 17 इंच के LED हैंडल, सिंगल सीट प्रदान की गई है. इसके अलावा फ्रंट और बैक दोनों पहियों में डुएल चैनल डिस्क ब्रेक के साथ आपको ABS का सपोर्ट भी देखने को मिलता है.

Triumph Thruxton 400 के कलर ऑप्शन (Colour options of Triumph Thruxton 400)

Triumph Thruxton 400 को कुल 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें मैटी खाकी ग्रीन, ब्लैक और रेड कलर शामिल किए गए है, इसके साथ ही Triumph कंपनी इसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।

Triumph Thruxton 400

ट्रायम्फ के इस बाइक में कई ऐसे एक्सेसरीज स्टैंडर्ड रुप में मिलते हैं, जो अन्य बाइक्स काफी कम देखने को मिलता है, जैस कि हैंडलबार पर दिया गया नकल गार्ड और बीच में लगा स्क्रोल बार आदि चीजे

Triumph Thruxton 400 सस्पेंशन (Triumph Thruxton 400 Suspension)

Triumph Thruxton 400 में सस्पेंशन काफी खास है। इसके फ्रंट में लगा बिग पिस्टन वाली KYB का सस्पेंशन काफी कमाल का लगे गया है, जो सभी तरह के रोड पर बेहतर आराम प्रदान करने का कार्य करता है। यह हाइव और ऑफ रोडिंग में काफी मदद करता है, इसमे फ्रंट में 43mm के KYB के सस्पेंशन मिल जाएंगे, वहीं रियर में आपको गैस चेंज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जाने वाले है।

Triumph Thruxton 400 पावरफुल इंजन (Triumph Thruxton 400 Powerful Engine)

तुम अपनी बाइक में काफी बेहतर पावरफुल इंजन प्रदान करता है, जिसकी वजह से यह एक दमदार और एक मजबूत बाइक कहलाती है.

इसमें आपको 398.15cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कुल्ड इंजन प्रदान किया गया है जो की, 39.5bhp की पावर और 37.5nm का पिक डार्क प्रदान करता है. इसकी माइलेज भी अच्छी है और यह बहुत ज्यादा पावरफुल होने के साथ रोड पर काफी ज्यादा पावर प्रदान करती है.

Thruxton 400 हार्डवेर्ड वेयर (Thruxton 400 Hardware)

Triumph Thruxton 400 हार्डवेर्ड वेयर की बात की जाये तो इसमे बाइक में यूएसयू डी फ्रंट फोर्क्स और एक मोनोशॉक से लैस है।

जबकि ब्रेक में डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगलसिं फ्रंट और रियर डिस्क देखने को मिलेगा, इसके साथ ही इसमें काफी मजबूत रोड-बेस्ड टायरों के साथ 17-इंच के पहियों को दिया जा रहा है, इस बाइक में 10 से अधिक ट्रायम्फ की बैजिंग देखने को मिले वाली है, वहीं हैंडल बार के बीच में एक स्क्रोल बार दिया गया है, जिसपर छपी ट्रायम्फ की बैजिंग काफी ज्यादा पसंद आने वाली है.

इसके साथ ही स्क्रोल बार इसलिए दिया गया है ताकि किसी एक्सीडेंट के दौरान राइडर्स का सिर सीधे हैंडलबार से न टकराए। बाइक के साथ लेदर का स्प्लिट सीट दिया गया है, वहीं पीछे के साइड सवार को सपोर्ट के लिए स्प्लिट हैंड ग्रैब ग्रिल प्रदान किया जाने वाला है.

Thruxton 400 फीचर्स (Thruxton 400 Features)

Triumph Thruxton 400 बाइक को युवाओं की पसंद को काफी ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जिसके साथ मैं आपको कई प्रीमियम और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिले जाएंगे, इसके अंदर आपको एक छोटी एलसीडी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, राइड-बाय-वायर और डुअल-चैनल ABS के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल प्रदान किया गया है.

स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X की तरह अपकमिंगमिं ट्रायम्फ में भी, राइड-बायवायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड स्टैंड सेंसर भी मिल सकता है।

Triumph Thruxton 400 बाइक की कीमत (Triumph Thruxton 400 Bike Price)

Triumph Thruxton 400 गाड़ी को इस समय भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है. बताया जा रहा है कि यह नवंबर 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है. भारत में इसकी कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.5 लाख रुपए से शुरू होने का अनुमान है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

ऊबड़ – खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चला सकते है, Bajaj की नई Pulsar NS250, देखे इसके दमदार सेफ्टी फीचर्स और इसकी कीमत

BMW ने भारत में लॉन्च की अपनी लग्जरी बाइक BMW S 1000 XR, जानिए इस लॉन्ग टूरिंग बाइक की खासियत क्या हैं, और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top