200 मेगापिक्सल केमरे के साथ 256GB स्टोरेज में लॉन्च हो रहा Nokia का जबरदस्त फ़ोन Nokia A95, देखे इसके फीचर्स और कीमत

Nokia A95
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Nokia समय-समय पर अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए देखा जा सकता है, अब हल में Nokia अपने एक और स्मार्टफ़ोन को जल्द ही मार्किट में लॉन्च करने की तेयारी कर चूका है। बताया जा रहा है कि, नोकिया अपना नया स्मार्टफोन Nokia A95 जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाला है, यह स्मार्टफोन आने के बाद कहीं कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है.

Nokia A95

Nokia A95 का न्यू लुक और इसमें उपलब्ध कई ऐसे फीचर्स हैं जो की बड़ी-बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन को भी टक्कर देते हुए देखे जा सकते हैं। साथ ही इसका कैमरा 200 मेगापिक्सल का बताया गया है जो कि, आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम होगा.आइये जानते है इस फ़ोन से जुडी हुई सभी जानकारी और इसके बेहतर स्पेसिफिकेशन,,

Nokia A95 Specifications 

Technology         GSM / HSPA
Nokia A95 storage 256GB
OS          Symbian OS 9.2, S60 rel. 3.1
CAMERA              200 MP, Back 12 MP
WLAN   Wi-Fi 802.11 b/g, UPnP technology
Price 10,000 R.s

 

लुक और डिजाईन (Look and Design)

नोकिया ने अब तक अपने कई बेहतर स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया और सभी का लुक और डिजाइन काफी बेहतर है, ऐसे में अब आने वाले इस स्मार्टफोन की कुछ झलक सामने आई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, कर्व शेप में इस फोन को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है.

इसके साथ ही से दो से तीन अलग-अलग रंगों में पेश किया है, जिसमें रेड कलर का डिजाइन सबसे यूनिक देखा जा रहा है. इसके बैक डिजाइन को देख तो इसमें एक साथ तीन कैमरा सेटअप नजर आते ही जो कि, इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं.

नोकिया द्वारा पेश किए गए अब तक के सबसे लेटेस्ट डिजाइन में से एक इसका डिजाइन देखने को मिल रहा है जो कि, आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

Nokia A95 डिस्प्ले (Nokia A95 Display)

Nokia A95 के स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जो आपको टच स्क्रीन के साथ-साथ फुल FM भी प्रदान करता है, जिसमें आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस आईडी स्कैनर भी दिया जाने वाला है, इसका फुल एचडी प्लस डिस्पले आपकी वीडियो क्वालिटी को और भी शानदार बनता है.

Nokia A95 बेटरी बेकअप (Nokia A95 Battery Backup)

Nokia के Nokia A95 स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतर 5000mah की बैटरी दी जाने वाली है, इसके साथ ही इसको चार्जिंग करने के लिए इसमें 65wt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा, कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि इसके चार्जर से सिर्फ आप 30 मिनट में ही फोन को फुल चार्ज कर सकते हैं और लगातार 6 घंटे की बैटरी बैकअप इस फोन से ले सकते हैं जो की, काफी ज्यादा देखी जा रही है.

Nokia A95 कैमरा फीचर्स (Nokia A95 Camera Features)

Nokia A95 फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा फीचर्स है, Nokia A95 में आपको 200 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा रहा है, जिसके साथ आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी आसानी से कर सकते हैं. साथ ही इसमें 18x तक का ऑप्टिकल जूम भी मिलने वाला है जो कि आपका कैमरा क्वालिटी को और भी अधिक बढ़ा देता है.

Nokia A95 camera

यदि आप इस फोन से अपने फोटो लेते हैं तो या काफी बेहतर क्वालिटी के साथ में आने वाले हैं, वही सेल्फी के लिए भी इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जिससे आप बेहतर वीडियो कॉलिंग और सेल्फी ले सकते हैं.

Nokia A95 प्रोसेसर (Nokia A95 Processor)

Nokia A95 स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतर प्रोसेसर मिलने वाला है, जिसकी वजह से आप इसे काफी तेज तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अंदर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें आप आसानी से कई सारे मल्टीप्ल कार्य को करने के साथ-साथ आप कई सारे एप्लीकेशंस का भी उपयोग आसानी से कर सकते हैं.

Nokia A95 दो स्टोरेज वेरियंट (Nokia A95 Comes in two Storage Variants)

Nokia A95 फ़ोन के स्टोरेज की बात करेगी तो इसे इस समय दो वेरिएंट के साथ लांच किया जाने वाला है, जिसके साथ में 8GB रैम और 12 GB रैम के साथ आएंगे, वहीं दोनों ही या वेरिएंट 256GB के स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध होंगे, साथ ही इनकी कीमत में कुछ अंतर आपको जरूर देखने को मिले जायेगे, लेकिन इनके फीचर्स एक समान होने वाले है.

Nokia A95 की भारत में कीमत (Nokia A95 Price in India)

कीमत की बात की जाए तो यदि आप ₹10,000 के आसपास एक बेहतर 5G स्मार्टफोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दे की, नोकिया का Nokia A95 फ़ोन एक बढ़िया विकल्प आपके लिए साबित हो सकता है.

कंपनी ने अभी इसकी कीमत का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 9,999 के आसपास हो सकती है और यह आपके लिए काफी बेहतर विकल्प के रूप में आज बाजार में उपलब्ध है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

iPhone 14 pro को पीछे छोड़ने आ गया 200mp कैमरा सेटअप के साथ Redmi Note 14 Pro Max, देखे फोन की खासियत और कीमत

Vivo ने पहली बार 2 डिस्प्ले के साथ किया Vivo X Fold 3 लॉन्च, देखे इसकी खासियत और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी

jobsyojana Join Now
Scroll to Top