Tata Sumo रातों रात शोरूम से बाहर, आखिर क्यों? 

Tata Sumo
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Tata, जो दुनिया भर में अपनी हाई डिमांड और एक्सपेंसिव गाड़ियां बनाने के लिए जानी जाती है। ने 1994 में अपने टॉप रेटेड और वैल्युएबल Tata Sumo गाड़ी को लांच किया था। अपनी दमदार लुक और परफॉर्मेंस के चलते इसने काफी लोगों को अपना दीवाना बनाया और लंबे समय तक भारत की सड़कों पर तहलका मचाया। लेकिन 25 साल बाद टाटा ने अपनी इसहाई डिमांड और ब्रांडेड टाटा सुमो को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अर्थात अब टाटा सुमो हमें भारत की सड़कों पर नहीं दिख पायेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक टाटा सुमो को बंद करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया है लेकिन कुछ ऐसे सबूत सामने निकाल कर आ रहे हैं जिनसे स्पष्ट हो रहा है कि टाटा सुमो सच में बंद हो चुकी है।  

आखिर टाटा को ऐसा क्या झटका लगा,  कि उसने अपनी सबसे ज्यादा बिक्री वाली Tata Sumo को भारतीय मार्केट से ही हटा दिया। क्यों Tata Sumo को रातों रात शोरूम से निकाल दिया? हालांकि जनता द्वारा इसे बहुत ज्यादा प्यार दिया जा रहा था और हर कोई टाटा की सूमो को खरीदने के विकल्प को चुन रहा था।  लेकिन क्या कारण हो सकता है इसके बंद हो जाने का?  क्या इसके साधारण नाम के कारण इसे बंद कर दिया गया है?  या कोई टेक्निकल इशू के कारण इसको बंद करना पड़ा? 

चलिए इसी टॉपिक पर चर्चा कर लेते हैं और इसके अलावा Tata Sumo के एडवांस्ड फीचर्स और कीमत पर भी नजर मारेंगे। 

आखिर क्या कारण था Tata Sumo को बंद करने का? 

दरसल  Tata Sumo को 1994 में लॉन्च किया गया था। जिस वजह से यह पुराने आर्किटेक्चर और पुरानी टेक्नोलॉजी पर आधारित थी और उसके विपरीत न ही इसकी बिक्री कुछ ज्यादा हो रही थी। क्योंकि टाटा की हर एक नई लांच गाड़ी नवीनतम तकनीक और नई रोमांस के साथ आती है और आते ही तहलका मचा देती है बिक्री की लहर उमड़ पड़ती है।  लेकिन टाटा सुमो की बिक्री तो थी लेकिन टाटा की एक्सपेक्टेशन के मुकाबले बहुत कम। 

इसलिए इन दो मुख्य कारणों से tata को अपनी सुमो भारतीय मार्केट से हटानी पड़ी अर्थात पूरी तरह से बंद करनी पड़ी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा 

अपने Tata Sumo modle को अपडेट करते हुए नए वर्जन में लॉन्च करेगी। जिसमें यह नवीनतम तकनीक पर आधारित और एडवांस फीचर के साथ लैस होगी। हालांकि कंपनी द्वारा इस बात पर कोई चर्चा नहीं की गई है लेकिन इसका एकमात्र कारण यही हो सकता है। 

क्योंकि यदि कोई कंपनी अपनी गाड़ी को बंद या बैन करती है तो उसके पीछे का मुख्य कारण उसके लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करना होता है। लेकिन कंपनियां अपने पुराने मॉडल को भी मार्केट में रहने देती है और अपना नया मॉडल जो पुराने मॉडल से काफी नेक्स्ट लेवल होता हो, को लांच कर देती है। लेकिन टाटा का यह फैसला एकदम उचित है क्योंकि टाटा सूमो के फीचर्स काफी घटिया क्वालिटी के थे और यह पुराने आर्किटेक्चर पर तैयार की गई थी। इसलिए यह इतनी ज्यादा अट्रैक्टिव भी नहीं थी। 

कितनी थी Tata sumo की क़ीमत? 

कंपनी द्वारा इसकी कीमत 7.39 लाख से लेकर 8.77 लाख रुपए रखी गई थी जो काफी ज्यादा है, इस प्रकार की पुरानी मॉडल की गाड़ियों के लिए। कार की बिक्री न होने का यही एकमात्र कारण था क्योंकि ऊपर से तो पुराने फीचर्स और भदा डिजाइन लेकिन क़ीमत आसमान को छूने वाली। 

हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी तक टाटा सुमो को अपडेट करके नेक्स्ट लेटेस्ट वर्जन लॉन्च करने के बारे में ऑफिशियल जानकारी प्रोवाइड नहीं करवाई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक टाटा द्वारा अपनी सुमो गाड़ी को बंद कर देने का एकमात्र कारण नया मॉडल लॉन्च करना हो सकता है। 

जाहिर सी बात है कि कंपनी यदि इसके लेटेस्ट और अपडेटेड वर्जन को मार्केट में उतरेगी तो उसका नाम भी पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। वैसे सूमो नाम एक पुराना नाम हो चूका था जो टाटा की टॉप रेटेड गाड़ियों के नाम से मैच नहीं कर रहा था। 

इन्हे भी पड़े –

Nissan magnite रिव्यू : भारतवर्ष की सबसे सस्ती एसयूवी, भर भर के दिए हैं फीचर्स 

गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, नाम है Vivo Y100 5G, चलिए इसका रिव्यू पढ़ें। 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top