गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, नाम है Vivo Y100 5G, चलिए इसका रिव्यू पढ़ें। 

Vivo Y100 5G
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Vivo Y100 5G: आज तक आपने जबरदस्त से जबरदस्त फीचर्स और नेक्स्ट लेवल के प्रीमियम कलर वाले स्मार्टफोन तो काफी देखे होंगे। अगर मैं आपसे पूछूं की क्या आपने ऐसा स्मार्टफोन देखा है जो अपना रंग बदल लेता हो? तो जाहिर सी बात है कि यदि आपने Vivo Y100 5G के बारे में पहले कभी नहीं सुना तो आप कहेंगे कि ऐसा स्मार्टफोन तो होता ही नहीं है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की vivo ने अपना नया धांसू स्मार्टफोन  Vivo Y100 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च भारतीय मार्केट में लॉन्च कर तहलका मचा दिया है और यह स्मार्टफोन धूप में जाते ही अपना रंग बदल लेता है। मतलब गजब है यार,  रंग बदलने की फिलॉसफी तो एकदम नेक्स्ट लेवल की टेक्नोलॉजी है। चलिए स्मार्टफोन की कीमत देख लेते हैं ताकि आप जल्द से जल्द से अपनी जेब में रख सके। 

Vivo Y100 5G गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला स्मार्टफोन

यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और अपने दोस्तों में सबसे कूल दिखाना चाहते हैं? तो आपके लिए Vivo Y100 5G एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि जब आप धूप में निकलेंगे तो यह स्मार्टफोन अपना रंग बदल लेगा जो आपको काफी ज्यादा रिच फिलिंग दिलवाएगा।

स्मार्टफोन को देखकर ही लोग आपसे यही पूछेंगे कि कौन सी कंपनी का और कितने का है? आप खुद ही सोच सकते हो, कि जो फोन अपना रंग बदल लेगा वह कितना ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।  इसमें काफी ज्यादा नेक्स्ट लेवल क्वालिटी तक का कैमरा दिया है और बैटरी बैकअप को भी जबरदस्त रखा है। 

Vivo Y100 5G डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस 

Vivo Y100 5G में आपको 6.38 इंच की फुल एचडी एमोलेड स्क्रीन देखने को मिल जाती है। जो 90 hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है। लेकिन स्मार्टफोन ने हमें इस बात से शर्मिंदा किया कि इतनी कीमत में तो मार्केट में कई ऐसे टॉप स्मार्टफोन उपलब्ध है जो 120 hz का रिफ्रेश रेट देते हैं। डिस्प्ले की टच सेंसटिविटी काफी ज्यादा बेहतरीन है,  लेकिन बात जब दृश्य सामग्री को हाई क्वालिटी पर देखने की आए तो यह स्मार्टफोन अपने कदम पीछे की ओर मोड़ लेता है। क्योंकि इसमें हाई क्वालिटी की सामग्री नहीं देखी जा सकती इसका कारण रिफ्रेश रेट का कम होना है। 

Vivo Y100 5G कैमरा स्पेसिफिकेशंस 

 Vivo Y100 5G में डूअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है जो काफी नेक्स्ट लेवल तक की क्वालिटी की वीडियो कैप्चर करने में माहिर है और यदि बात करें इसके अल्ट्रा वाइड कैमरे की तो यह 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। और वही सेल्फी कैमरा जिसे फ्रंट कैमरे के नाम से जानते हैं,16 मेगापिक्सल का दिया गया है जो नेचरली सेल्फी काफी अच्छी क्लिक कर लेता है और वीडियो कॉलिंग में भी काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है। 

Vivo Y100 5G परफॉर्मेंस और  सॉफ्टवेयर डिटेल

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Vivo Y100 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9063 प्रोसेसर देखने को मिलता है। लेकिन हां,  परफॉर्मेंस के मामले में स्मार्टफोन वाकई एक नंबर है। क्योंकि इसमें यदि आप बैकग्राउंड में भी 15 से 20 एप्स खोल लेते हैं तो यह स्मार्टफोन एक से दूसरी अप में बड़ी स्मूथरी जाएगा। 

गेमिंग एक्सपीरियंस के दौरान भी या स्मार्टफोन हैंग और लेग करने की समस्या का सामना नहीं करने देता। क्योंकि हमने इसे 5 से 6 दिन तक इस्तेमाल किया है और गेमिंग के दौरान हमने इसमें बीजीएमआई (pubg) खेला है, जिसके दौरान हमें यह बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखा पाया 

Vivo Y100 5G बैट्री स्पेसिफिकेशंस 

बैटरी बैकअप के मामले में स्मार्टफोन काफी तेज तरार है क्योंकि इसमें 4500 mAh की बैटरी उपलब्ध करवाई गई है जो 44 वोट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जिस वजह से यह स्मार्टफोन करीबन एक घंटे या उससे कम में भी 100% चार्ज होने की क्षमता रखता है। हमने इसे 100% चार्ज करने के बाद इसका इस्तेमाल पूरा दिन किया और फिर भी इसकी 9% बैटरी बच गई थी इस दौरान हमने काफी समय गेम खेल और वीडियो शूटिंग भी की। 

कितनी है Vivo Y100 5G की क़ीमत? 

यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने के मोड को Vivo Y100 5G की तरफ मोड़ना चाहते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Vivo Y100 5G स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट देखने को मिलता है जिसकी कीमत ₹24,999 रखी गयी है। 

Vivo Y100 5G specifications  table 

Model name Vivo Y100 5G
Camera specifications  64 megapixel primary camera

 2 megapixel ultravioid camera

 2 megapixel micro camera 

 16 megapixel front camera

Battery capacity 4500 mAh
Processor  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9063 
RAM 8 GB
Storage 128 GB
Price  ₹24,999

इन्हे भी पड़े –
Vivo Y36 pro 5G : 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला यह स्मार्टफोन क्या आपके लिए एक बेहतर चॉइस? 

जबरदस्त फ़ास्ट चार्जिंग के साथ में आ गया OnePlus का फ्लेगशिप स्मार्टफ़ोन OnePlus 12T का 5g, देखे इसके फीचर्स और इसकी कीमत,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top