Toyota द्वारा अब तक अपनी कई सारी दमदार गाड़ियों को पेश किया गया है, उन्ही में से एक Toyota Innova Hycross भी है। भारत में आज मल्टीपरपज MPV के रूप में यह एक बेहतर गाड़ी होने वाली है, यह गाडी एमपीवी के विकास में एक अलग कम देखा जा रहा है, यह आने वाले समय में भारतीय बाजार में महिंद्र एक्सयूवी 700 को भी टक्कर देते हुए नजर आ जायेगी।
Toyota Innova Hycross launched
आज Toyota Innova Hycross लोगों द्वारा काफी पसंद कि जा रही है. इसका डिजाइन और इसके फीचर्स के साथ-साथ इसका दमदार इंजन आज लोगों को पसंद आया है, आज के समय में टोयोटा की 8 सीटर MPV की काफी ज्यादा डिमांड में देखी जा रही है, वहीं बुकिंग खुलते ही रहा किसके हाइब्रिड वेरिएंट को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसे खरीदते हुए नजर आ जाएंगे.
13 महीने का वेटिंग पीरियड
Toyota Innova Hycross को हाल ही में लॉन्च किया गया है, ऐसे में टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस के बेस वेरिएंट को घर लाने के लिए आपको 13 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जून 2024 में बुकिंग के दिन से ही इस MPV पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है, इसके अलावा कर के मॉडल पर बुकिंग के दिन से ही13 महीने की बैटिंग चल रही है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का पावरट्रेन (Toyota Innova Hycross Powertrain)
Toyota Innova Hycross के बारे में बता दे की, इसमें आपको सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट एक इलेक्ट्रिक सिस्टम से कार्य करता है। इसके साथ ही इस कार में TNGA 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला गैसोलीन इंजन उपलब्ध कराया है. जिसके माध्यम से आपको इसके इंजन में 186ps की मैक्स पावर भी जनरेट होने में मदद मिलती है, वहीं कंपनी के अनुसार इस कार की माइलेज 16.13 किमी से 23.24 किमी प्रति लीटर के बीच है.
Toyota Innova Hycross आकर्षक डिजाईन (Toyota Innova Hycross Design)
नई Toyota Innova Hycross पहली बार मोनोकोक चेसिस पर आधारित है और क्रिस्टा की तुलना में इसका आकार बड़ा है, ऐसे में यह और भी बेहतर नाजर आती है। हाइक्रॉस में एक बड़ा, अपराइट ग्रिल डिजाइन, आकर्षक एलईडी हेडलाइट्स, एक मस्कुलर बोनट है और कुल मिलाकर, क्रिस्टा की तुलना में ज्यादा मस्कुलर और अपमार्केट दिखता है.
Toyota Innova Hycross फीचर्स (Toyota Innova Hycross Features)
Toyota Innova Hycross में बता दे की इसमें पहली बार पैनोरमिक सनरूफ का इस्तेमाल किया गया है, इसके साथ ही फीचर्स के तोर पर इसमे पावर्ड फ्रंट और दूसरी-पंक्ति की सीटें, डुअल-टोन सीटें, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सब-वूफर के साथ 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, JBL स्पीकर्स, क्रूज कंट्रोल, और बहुत कुछ शामिल किया गया हैं।
Toyota Innova Hycross की कीमत (Toyota Innova Hycross Price)
Toyota Innova Hycross की एक्स शोरूम कीमत 19.77 लाख रुपये से शुरू होकर 30.98 लाख रुपये तक जाती है। वही यह गाड़ी बाजार में यह कार टाटा सफारी और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देते हुए नाजर आ रही है, इसमें
इन्हे भी पड़े –