जलवे को बरकरार रखते हुए मारुति ने फिर से अपनी सबसे सस्ती और अत्यधिक तकनीक पर आधारित जबरदस्त डिजाइन के साथ नई SUV Maruti Celerio भारतीय मार्केट में उतार दी है। चलिए इसके सभी एडवांस्ड फीचर्स और कीमत पर चर्चा कर लेते हैं…
Maruti Celerio review in Hindi: मारुति ने जब भी अपना कोई मॉडल लॉन्च किया है। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका ही मचाया है। जब मारुति अपना कोई नया मॉडल लॉन्च करती है तो पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्रांति आ जाती है, और हर एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेंशन में आ जाती है। इसी जलवे को बरकरार रखते हुए मारुति ने फिर से अपनी सबसे सस्ती और अत्यधिक तकनीक पर आधारित जबरदस्त डिजाइन के साथ नई SUV Maruti Celerio भारतीय मार्केट में उतार दी है। चलिए इसके सभी एडवांस्ड फीचर्स और कीमत पर चर्चा कर लेते हैं।
Maruti Celerio लॉन्च इन इंडिया
भारत में ही नहीं बल्कि पूरे ग्लोबल ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सबसे ज्यादा यूनिट्स बेचने वाली कंपनी बन चुकी है और टॉप 10 कम्पनीयों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर चुकी है । जिस प्रकार मारुति ने अपने हर एक नए मॉडल को किफायती दाम पर लॉन्च करके ऑडियंस का दिल जीत है। ठीक उसी प्रकार मारुति ने अपना लेटेस्ट और नया मॉडल Maruti Celerio भारती मार्केट में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। डिजाइन को पिछले मॉडल की तुलना में बदलने की काफी कोशिश की गई है और गाड़ी एकदम रापचिक लुक के साथ तैयार की गई है।
इसमें दिए गए एडवांस फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के चलते यह मार्केट में पहले से उपलब्ध ऑटो और स्विफ्ट जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली है। इसमें आपको वह हर एक फीचर देखने को मिलेगा, जो लंबी यात्रा के दौरान पैसेंजर और ड्राइवर की जरूरत को पूरा करता है। तो चलिए इसके फीचर्स के साथ-साथ कीमत भी देख लेते हैं।
कैसा है Maruti Celerio का डिजाइन
अपने पिछले मॉडल को अपडेट करते हुए कंपनी ने Maruti Celerio में इंटीरियर को बदलते हुए न्यू पार्ट्स को ऐड किया है। गाड़ी के डिजाइन में आपको अंदर के दृश्य में फ्रंट सीट बैक पॉकेट, ड्राइवर साइड सनवाइजर,टिकट होल्डर, रियर पार्सल शेल्फ, फ्रंट और रियर हेड्रेस्ट, इल्यूमिनेशन अंबर कलर, तीन अवस्थायों में केबिन लैंप, ग्लोव बॉक्स इत्यादि शामिल किया गया है। जो गाड़ी की परफॉर्मेंस को 2X तक बढ़ाने का काम करते है।
कितना दमदार है Maruti Celerio का इंजन
मार्केट में उपलब्ध सभी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मारुति ने Maruti Celerio को 998 सीसी के 3 वॉल्व और 4 सिलेंडर वाले k10c पावरफुल इंजन से लैस किया है। यह पावरफुल इंजन मुख्यतः 65 bhp की अधिकतम पावर और 89 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस समय आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांजैक्शन देखने को मिलते है।
कितनी है Maruti Celerio की माईलेज?
हालांकि कम कीमत के चलते मारुति ने जनता का माइलेज के मामले में भी काफी ज्यादा ध्यान रखा है यदि बात करें, मारुति के लेटेस्ट और प्रीमियम मॉडल Maruti Celerio की तो इसमें आपको पेट्रोल एआरएआई पर 26 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और वही हाईवे पर इसने टेस्टिंग के दौरान सिर्फ 20 किलोमीटर की माइलेज ही दी।
क्या है Maruti Celerio के एडवांस फीचर्स?
यदि बात की जाए फीचर्स की तो कंपनी ने इस बार नए मॉडल को काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ उतारा है। Maruti Celerio में आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एयर क्वालिटी कंट्रोल,रियर पार्किंग सेंसर,चाइल्ड सेफ्टी लॉक, स्पीड अलर्ट, हैलोजन हेडलैंप, फ्रंट फोग लाइट्स, डिजिटल इन्फॉन्टेमेंट सिस्टम इत्यादि फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो गाड़ी को इस मार्केट में टिकायु बनाने के लिए सहायक है।
कितनी है Maruti Celerio की क़ीमत?
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह भारतवर्ष की सबसे सस्ती एसयुवी गाड़ी के रूपये में उभरी है Maruti Celerio की एक्स शोरूम क़ीमत 4.99 से लेकर 7.04 लाख रुपए तय की गई है। और इसमें आपको 15 15 इंच के एलॉय व्हील देखने को मिल जाते हैं। जो डिस्क ब्रेक पर आधारित है।
इन्हे भी पड़े –
मोटोरोला का बड़ा धमाका: फोल्डेबल Motorola Razr 40 Ultra अब सिर्फ 10,000 रुपये में!
Hyundai Alcazar का नया वर्जन आया, 5 धमाकेदार फीचर्स और चौंकाने वाली सिक्योरिटी के साथ!