Hyundai Alcazar का नया वर्जन आया, 5 धमाकेदार फीचर्स और चौंकाने वाली सिक्योरिटी के साथ!

New Hyundai Alcazar
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्युंडई ने अपनी नई लेटेस्ट 7 सीटर गाड़ी भारतीय मार्केट में उतार दी है चलिए इसके फीचर्स को नजर मार लेते हैं।

New Hyundai Alcazar review in Hindi: वर्तमान में कार्स के मार्केट ने टेक्नोलॉजी में उन्नत विकास के साथ भयंकर रूप धारण कर लिया है। मार्केट में एक से बढ़कर एक दमदार एसयूवी और इलेक्ट्रिक गाडियां लांच हो रही है। जो एक दूसरे को मार्केट से रिप्लेस करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स पर आधारित होती है। ऐसे में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों एक दूसरी कंपनी को पीछे छोड़ने की होड़ में जुटी हुई है। इसी ट्रेंड को देखते हुए दक्षिण कोरिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्युंडई ने अपनी नई लेटेस्ट 7 सीटर गाड़ी भारतीय मार्केट में उतार दी है चलिए इसके फीचर्स को नजर मार लेते हैं। 

Table of Contents

New Hyundai Alcazar लॉन्च इन इंडिया 

हुंडई ने हाल ही में अपनी एडवांस फीचर्स पर आधारित 7 सीटर गाड़ी New Hyundai Alcazar को एकदम रापचिक डिजाइन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस New Hyundai Alcazar को पिछले पिछले मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा अपडेटस के बाद पेश किया गया है। इसमें आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स के साथ साथ एकदम प्रीमियम और यूनिक डिजाइन देखने को मिलता है। इंटीरियर को पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह से बदल दिया गया है।  चलिए इसके फीचर्स और डिजाइन पर चर्चा कर लेते हैं। 

कैसा है New Hyundai Alcazar का डिज़ाइन? 

हुंडई ने अपना  New Hyundai Alcazar 7 सीटर मॉडल का प्रीमियम डिजाइन के साथ लेस लिया। इंटीरियर में बदलाव करते हुए 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध करवाया गया है।  इसके अलावा न्यू मॉडल में एक्सक्लूसिव एडवेंचर एडिशन लेदर सीट्स,परफोरेटेड डी कट स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी मेटल पेडल , पियानो ब्लैक इंटीरियर फिनिशिंग, मेटल फिनिशिंग इन डोर हेंडल्स, न्यू टाइप्स के हेड लेंप्स इत्यादि फीचर्स उपलब्ध करवाए गए हैं। 

New Hyundai Alcazar के एडवांस फीचर्स? 

फीचर्स के मामले में हुंडई ने इस बार काफी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए  New Hyundai Alcazar में थर्ड रो ऐसी वेंट्स, रुफ एसिस्ट हैंडल्स,ऑटो होल्ड इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर पावर विंडो, एयर कंडीशनर,एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, वेंटीलेटेड सिट्स,ऑटोमेटिक एलाइनमेंट कंट्रोल, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 18 इंच एलॉय व्हील्स  इत्यादि फीचर्स दिए हैं । जो गाड़ी की परफॉर्मेंस को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने में सहायक है। 

कितना दमदार है इंजन? 

दमदार परफॉर्मेंस के चलते अपने इस लेटेस्ट मॉडल New Hyundai Alcazar को 1493 सीसी 4 सिलेंडर डीजल के पावरफुल इंजन से लैस किया है। जो मुख्यतः 113 bhp की अधिकतम पावर और 250 NM का पिक टॉक जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इसमें 6 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोवाइड करवाया है। वहीं इसमें आपको 50 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।  इसी के अलावा 108 लीटर बूट स्पेस क्या ही गजब का है। 

कितनी है New Hyundai Alcazar की क़ीमत? 

New Hyundai Alcazar कीमत के बारे में चर्चा की जाए तो इसकी कीमत हुंडई ने 16. 77 लाख से शुरू करते हुए 21.28 लाख रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। जिसमें इस लेटेस्ट वर्जन के काफी वेरिएंट से शामिल है। 

इन्हे भी पड़े –

नया धमाका! रियलमी Narzo N61 जानिए इसकी क़ीमत और धमाकेदार फीचर्स!

भोकाल! BMW ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे महंगा स्कूटर, क़ीमत महिंद्रा थार से भी ज्यादा, जाने क्या है इतना खास 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top