इस समय पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक बाइक बाजार काफी आगे बढ़ते हुए नजर आ रहा है, और बड़ी-बड़ी कंपनियां इसमें इन्वेस्ट करते हुए अपनी नई-नई बाइकों को लॉन्च करते हुए देखी जा रही है. इसी कड़ी में अब थाईलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता smarttech कंपनी फिल्टर को जल्द ही अपनी एक और जबरदस्त बाइक को लॉन्च करने वाली है जो की, काफी बेहतर बताई जा रही है.
वाहन निर्माता द्वारा इस bike को 45वे बैंकॉक मोटर्स शो में पेश किया गया है, जहां से इस गाड़ी के बारे में पर्दा उठा है. बताया जा रहा है कि, यह बाइक अब तक की सबसे तेज और हाई स्पीड बाइक होने वाली है, साथ ही इसमें आपको काफी ज्यादा रेंज और पावरफुल मोटर प्रदान की जाएगी आइये जानते है Smarttech Felo Tooz बाइक के बारे में,,
Smarttech Felo Tooz Electric बाइक
अब तक आपने कई सारी ऐसी बाइक देखी होगी जो की, काफी जल्दी चार्ज होने में सक्षम है, लेकिन बताया जा रहा है कि बैंकाक Smarttech बाइक निर्माता Felo Tooz बाइक पेश करने वाली है, उसके बारे में आप सुनकर शायद चौंक जाएंगे, यह बाइक मात्र 20 मिनट में 100% तक चार्ज होने में सक्षम है.
इस बाइक के बारे में खुलासा किया गया है, की इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स भी प्रदान किए जाएंगे जो कि, इस बाइक और भी बेहतर बनाने में सक्षम है. यह बाइक जल्द ही भारतीय मार्केट में भी आपको मिलने वाली है जो कि, मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक्स को कड़ी टक्कर देते हुए देखी जा सकती है. इसे भारत में जल्द ही पेश किया जाने वाला है.
Smarttech Felo Tooz स्पेसिफिकेशन (Smartech Felo Tooz Specifications)
Type | electric bike |
Reng | – 720Km on Charging |
camera – | 360-degree camera system, |
charge Time – | 100% charge will be done in 20 minutes |
Display | 12 inch TFT |
Breking System – | Tire Pressure Monitoring System (TPMS), ABS, |
Smarttech Felo Tooz डिजाईन और लुक (Smarttech Felo Tooz Design and Looks)
Felo Tooz बाइक के डिजाइन की बात की जाए तो, इसका डिजाइन काफी आकर्षक और स्मार्ट लुक में नजर आता है जो बाइक के चारों ओर बड़े पैमाने पर स्पॉट बॉडी पैनल देखा जा सकता है, इसमें एक विशाल टॉप बॉक्स और पेनियर भी दिया गया है, यह पैनल को ठंडा बॉक्स में बदलने का विकल्प भी प्रदान करता है.
यात्रा के दौरान सड़क के किनारे कोल्ड ड्रिंक भी आप इसमें रखकर उसे ठंड रख सकते हैं. यह फीचर्स लोगों को काफी शानदार लगा है साथ ही इसका लुक और इसका डिजाइन देखते ही बन रहा है. अभी तक इसके लोगों को डिजाइन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसके बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करने वाली है.
20 मिनट में होगी 100% चार्ज (100% charge will be done in 20 minutes)
चार्जिंग के मामले में अब तक आपने कई गाड़ियों के बारे में सुना होगा कि, चार्ज होने में 5 से 6 घंटे तक का समय लेती है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस गाड़ी के अंदर हाइपरचार्ज जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से इस बाइक को आप मात्र 20 मिनट में ही चार्ज कर लेंगे और इसकी बैटरी 20 मिनट में ही 100% तक चार्ज होने में सक्षम होगी जो कि, शायद अब तक इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कहीं भी देखने को नहीं मिलने वाली है.
मिलेगी V2L सुविधा (V2L Features)
Felo Tooz इलेक्ट्रिक एक क्रूजर बाइक है, जिसकी खासियत यह है कि, इसके अंदर व्हीकल to लोड या V2L सुविधा प्रदान की जा रही है। इस बाइक इस फीचर्स इस टेक्नोलॉजी का मतलब यह है कि, यह बाइक अन्य उपकरणों को बिजली देने के लिए भी इसकी बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसका पावर यह अन्य बाइक को या फिर अन्य उपकरणों को प्रदान कर सकती है, इसकी बैटरी के इलेक्ट्रिसिटी पावर का उपयोग अन्य चीजों में किया जा सकता है, यह सुविधा आपको काफी कम बाइक में देखने को मिलती है।
आधुनिक फीचर्स से लेस (Equipped with modern Features)
Felo Tooz बाइक के अंदर फीचर्स की बात की जाए तो काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ फीचर्स प्रदान किए गए हैं और फीचर्स के साथ में आपको कई नेविगेशन सुविधा प्रदान की गई है. इसके अंदर आपको 360 डिग्री कैमरा ABS और ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ-साथ 12 इंच TFT डिस्प्ले भी प्रदान की गई है, जिसमें आपको कहीं सारी जानकारियां देखने को मिल जाएगी.
इसके साथ ही नेविगेशन सिस्टम के साथ अलेक्सा वॉइस कंट्रोल गूगल वॉइस कंट्रोल और कैमरा माड्यूल दिया जा रहा है, जो कि इसकी वेबसाइट पर मिलेगा इसके अतिरिक्त ट्रेक्शन कंट्रोल क्रूज कंट्रोल और पावर कंजप्शन मोड़ के साथ या इलेक्ट्रिक बाइक ऑल राउंडर होने वाली है। अभी तक पहले तो उसकी लॉन्च टाइमलाइन का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि, अब बाजार में जल्द आएगी और उसके बाद कंपनी इसमें और भी कई नए फीचर्स के बारे में जानकारी प्रदान कर सकती है.
लॉन्च डेट और कीमत (Launch Date and Price)
Smarttech कंपनी द्वारा अभी तक इस Felo Tooz बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारियां प्रदान नहीं की गई है। वहीं इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है, साथ ही अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट भी सामने नहीं आई है. हालांकि बताया जा रहा है, की Felo Tooz बाइक 2026 तक भारतीय मार्केट में पेश हो सकती है, उसके बाद ही इसकी कीमत और इसकी प्राइस के बारे में खुलासा किया जा सकता है.