Vivo ने लॉन्च किया अपना 10,000 से कम रेंज वाला जबरदस्त स्मार्टफ़ोन Vivo Y17s, देखे इसमे मिलने वाली कई खुबिया और फीचर्स

Vivo Y17s
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय Vivo का शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जो की, दमदार क्वालिटी के साथ पावरफुल बैटरी बैकअप भी प्रदान करने वाला है. Vivo ने अब तक बाजार में कहीं सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, उन्ही में से एक शानदार सेल्फी कैमरे के साथ देखा जाने वाला Vivo Y17s फोन लॉन्च हुआ है, इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स और क्वालि देखने को मिल जाएगी लिए जानते हैं वो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से,

Vivo Y17s लॉन्च (Vivo Y17s Launched)

यदि आप वो के स्मार्टफोन को पसंद करते हैं और आप इस समय इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेना चाह रहे हैं और आपका बजट भी ₹10000 की रेंज तक का है तो, यह फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है. जानकारी के लिए की बता दे कि, vivo का यह स्मार्टफोन काफी बजट फ्रेंडली माना जा रहा है और सभी लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है,  इसके अंदर वह तमाम फीचर्स मौजूद है जो कि युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है।

vivo y17s specifications

Color Glitter Purple, Forest Green
Processor MediaTek Helio G85
RAM & ROM   4 GB + 64 GB / 4 GB + 128 GB
Battery 5000 mAh (TYP) Charging Power  15W
Dimensions  16.374cm (163.74mm) × 7.543cm
Camera  Front 8 MP / Rear 50 MP + 2 MP (Bokeh)

Vivo Y17s में उपलब्ध स्टोरेज (Vivo Y17s Storage)

इस स्मार्टफोन में हम सबसे पहले इसके स्टोरेज की बात करें तो इसके अंदर आपको काफी बेहतर स्टोरेज प्रदान की जा रही है, इसमें आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसके साथ में आप कई सारे मल्टीप्ल कार्यो को एक साथ कर सकते हैं और कई सारे एप्लीकेशन को भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही Vivo Y17s डिवाइस में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी लगा हुआ है।

Vivo Y17s कैमरा क्वालिटी (Vivo Y17s Camera Quality)

के सभी स्मार्टफोंस के अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा क्वालिटी प्रदान की जाती है, इस तरह से इस फोन में भी आपको काफी बेहतर कैमरा क्वालिटी प्रदान की जा रही है, यदि आप यह फोन बेहतर कैमरा के लिए खरीदना चाहते हैं तो, आप के लिए यह काफी बेहतर फ़ोन में से एक है.

इस फोन में आपको मुख्य कैमरे के तौर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस मिलता है, जिसकी मदद से आप काफी बेहतर फोटो ले सकते हैं. इसके साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसके अंदर वीडियो कॉल और सेल्फी लेने के लिए आपको f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस प्रदान किया जा रहा है।

Vivo Y17s बैटरी बैकअप (Vivo Y17s Battery Backup)

Vivo Y17s स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतर बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगा, इस फोन में वीवो कंपनी द्वारा 5000mah की बैटरी का उपयोग किया गया है, जिसके साथ में आपको 15 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसकी वजह से आप इस स्मार्टफोन को काफी जल्द और आसानी से चार्ज कर सकते हैं यह स्मार्टफोन आपको 40 से 60 मिनट में 100% तक चार्ज करने में सक्षम बनाता है।

Vivo Y17s प्रोसेसर (Vivo Y17s Processor)

Vivo Y17s में स्मार्टफोन के अंदर काफी बेहतर प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा, प्रोसेसर की बात करें तो Vivo के सभी स्मार्टफोन में आपको काफी बेहतर प्रोसेसर प्रदान किया गया है, जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन को काफी तेज गति से इस्तेमाल कर सकते हैं. Vivo Y17s एंड्राइड 13 पर बेस्ड है, Vivo Y17s फोन 12 नैनोमीटर प्रोसेसर लगाया गया है, इसमें Mali-G52 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो जी85 SOC दिया गया है।

Vivo Y17s के लेटेस्ट फीचर्स (Latest Features of Vivo Y17s)

Vivo Y17s स्मार्टफोन को काफी बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स का भी उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से यह युवाओं की आज पहली पसंद बना हुआ है.। इसमें आपको आईपी 54 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं।

Vivo Y17s डायमेंशन (Vivo Y17s Dimensions

वही इस पहने का डायमेंशन 163.74 x 75.43 x 8.09mm (height x width x thickness) और वजन 186.00 ग्राम है। इसके साथ ही यह फ़ोन Forest Green और Glitter Purple कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जो की काफी बेहतर लुक प्रदान करता है।

इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी54 रेटिंग दी गयी है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो Y17s में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी प्रदान किये जा रहे है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर से यह फोन लेस है ।

Vivo Y17s की कीमत (Vivo Y17s Price)

Vivo Y17s स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत ₹10,000 से भी काफी कम देखी गई है, ऐसे में आम ग्राहक काफी आसानी से इस फोन को खरीद सकते हैं। Vivo Y17s फोन की कीमत 10,000 रखी गई है. इसके साथ में यदि आप इसे ऑनलाइन माध्यम से खरीदते हैं तो इस पर आपको 750 रुपए तक की छूट HDFC और आईसीआईसीआई बैंक के साथ देखने को मिल जाएगी. इसके साथ ही आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो यूजर्स को 5% तक कैशबैक का फायदा भी मिलते हुए नजर आ रहा है. ऐसे में आप इस फोन को काफी कम कीमत के साथ मैं अपने लिए खरीद सकते हैं।

jobsyojana Join Now
Scroll to Top