Realme ने लांच किया अपना लेटेस्ट Realme P1 5g स्मार्टफोन, देखे इसके बेहतरीन फीचर्स और मिल रहे Offer को,

Realme P1 5g
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme इस समय अपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme P1 5G को भी लॉन्च किया है जो कि, लोगों को काफी पसंद है आ रहा है

आपको बता दे कि, इस फोन को बिक्री के लिए २२ अप्रैल को ही जारी कर दिया गया था, इसके साथ ही आपको हाल ही में कई स्पेशल ऑफर्स के साथ इसकी सेल भी नजर आई है, जिसके तहत आप इस फोन को अपने लिए खरीदे सकते हैं।

Table of Contents

Realme P1 5G launch

Realme P1 5G को खरीदने से पहले हम आपको इस फोन के बारे में सभी तरह की जानकारियां देने वाले हैं, जिससे आप इस फोन की खासियत को आसानी से देख सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दे की रियलमी ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme P1 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G लॉन्च किए हैं। यह दोनों ही फ़ोन काफी बेहतर फीचर्स के साथ लांच हुए है।

Realme p1 5G Specifications –

Technology – GSM / HSPA / LTE / 5G
Camera – 50MP Color AI Camera
Chipset – Dimensity 7050 5G Chipset
Screen Size 6.67 Inch
Resolution: 2400*1080(FHD+)
Memory & Storage – Up to 8GB + 8GB Dynamic RAM

Realme P1 5G का यूनिक डिजाइन

Realme P1 5G  फोन के यूनिक डिजाइन की बात की जाए तो, इसमें आपको काफी बेहतर डिजाइन देखने को मिल जाएगा। Realme C1 5G कंपनी ने इसमें मिड रेंजर्स की याद दिलाने वाला बेहतर डिजाइन पेश किया है।

इसमें पावर बटन और वॉल्यूम रोकर के साथ एक बोक्सी फ्रेम दाएं और दिखाई देती है, जबकि एक 3।5mm ऑडियो जैक और एक स्पीकर शीर्ष पर स्थित दिखाई देता है। इसके साथ ही 12 सीरीज़ की तरह ही इसमें भी आपको गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिखाई देता है।

इसमें सामने की तरफ, ध्यान देने योग्य बेज़ेल्स के साथ सेल्फी सेंसर के लिए एक पंच-होल दिया गया है, जो की इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है। Realme P1 5G गोल कोनों के साथ ब्रशस्ट्रोक डिज़ाइन एक अच्छी बनावट प्रस्तुत करता है, यह डिवाइस दो कलर वैरिएंट पीकॉक ग्रीन और फीनिक्स रेड के साथ में आता है। 

Realme P1 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme के इस फोन में आपको काफी बेहतर और नए स्पेसिफिकेशंस आपको नजर आने वाले हैं जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते हैं, जैसे –

चिपसेट

सबसे पहले हम Realme P1 5G  फोन के चिपसेट की बात करें तो, इसमें काफी लेटेस्ट चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें आप कहीं सारे बड़े गेम को भी आसानी से खेल सकते हैं इसके अंदर Dimensity 7050 5G Chipset लगाया गया है।

यह फोन 6nm process, octa-core, 2*A78 @2।6 GHz,6*A55 @2।0 GHz सीपीयू और Mali-G68 MC4 जीपीयू के साथ आता है।

जबरदस्त RAM और स्टोरेज

जबरदस्त रैम और स्टोरेज के मामले में यह फोन काफी बेहतर है, इसके अंदर आपको काफी स्पेस मिलता है। इसके साथ ही इसकी 8GB की रैम और भी ज्यादा फास्ट बनाने का काम करती है।

इस फोन में कंपनी ने 8GB +8GB तक डायनैमिक रैम के साथ इसे पेश किया है। यह फोन 128GB/256GB UFS 3।1 स्टोरेज के साथ आता है।

डिस्प्ले (Display)

इस फोन में आपको काफी ज्यादा बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी जिसमें आप बेहतर वीडियो का आनंद ले सकते हैं, साथ ही इसमें आप कई बड़े गेम को अच्छे रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट के साथ खेल  सकते हैं, क्युकी रियलमी क्र इस फ़ोन में 6.67 इंच 120Hz AMOLED Display प्रदान किया गया है, जो की 2400*1080 FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट प्रदान करता  है।

दमदार बैटरी

Realme P1 5G  डिवाइस में 5000mAh की बैटरी और 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो की इसे लम्बे समय तक कार्य करने में मदद करता है। इसके साथ आप काफी लम्बे समय तक स्क्रीन टाइम बिता सकते है।

बेहतर कैमरा सेटअप

इस फोन के अंदर कैमरा सेटअप काफी बेहतर लगाया गया है जो कि, आपको काफी बेहतर फोटोस और वीडियो लेने में आपकी मदद करता है।

Realme P1 5G camera

इसके अंदर आपको 50MP का AI कैमरा मिलता है। वही Realme P1 5G के पीछे 50MP का डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए आगे 16MP का कैमरा लगाया गया है।

Realme P1 5G कलर ऑप्शन

Realme P1 5G  के कलर ऑप्शन को देखा जाए तो इसमें काफी यूनिक कलर का इस्तेमाल किया गया है,  यह फोन पीकॉक ग्रीन और फीनिक्स और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Realme P1 5G स्पेशल और इसकी कीमत

Realme P1 5G  फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, वही इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत लॉन्चिंग के समय 20,999 रुपए रखी गई है, जिसमें आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, लेकिन यदि आप इसे फ्लिपकार्ट पर ऑफर के साथ खरीदने हैं

तो इसमें आपको भारी छूट भी देखने को मिल रही है। इस समय  फ्लिपकार्ट ऑफर के दौरान इस फोन को 15,999 में भी खरीदा जा सकता है।

वही हाल ही में कंपनी द्वारा बताया गया है कि, इस फोन पर 22 मई 2024 से बंपर सेल शुरू होने वाली है, जिसके तहत इस फोन की कीमत में और भी गिरावट देखि जा सकती है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Xiomi ने किया अपना लेटेस्ट Redmi Note 13R फ़ोन लॉन्च, इस मिड रेंज स्मार्टफोन में मिलेगे हैरान कर देने वाले फीचर्स, देखे इसकी कीमत

Motorola Edge 40 Pro 5G :50 मेगापिक्सेल कैमरा वाला धाँसू 5G स्मार्टफोन, क़ीमत इतनी कम की देखकर चौंक जाओगे

jobsyojana Join Now
Scroll to Top