आज के समय में Samsung Galaxy s सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और आज से लोग काफी खरीदते हुए भी देखे जा सकते हैं. वहीं इस समय सैमसंग गैलेक्सी द्वारा अपने Samsung Galaxy s25 फोन के लॉन्च को लेकर तैयारी जोर-जोर से चलते हुए देखी जा सकती है.
Samsung Galaxy s25
रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग अपने फ्लेगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy s25 के फीचर्स में ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं है, लेकिन इसमें कई फीचर्स को अपडेट करके इसे पेश किया जा रहा है. Samsung Galaxy s25में पिछले मॉडल की तरह इस बार भी आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाएगा, साथ ही इसके फ्रंट कैमरा में 12MP का लगाया जा सकता है, आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी के Samsung Galaxy s25 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में,,
क्या नये बदलाव देखे जायेगे Samsung Galaxy s25 में?
इस समय सैमसंग अपनी आने वाले फेल्ग्शिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy s25 सीरीज की तैयारी को लेकर काफी बिजी दिखाई दे रहा है, कंपनी की अपकमिंग स्मार्ट Samsung Galaxy s25 सीरीज को लेकर कई जानकारी अभी अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि, इस मॉडल को लेकर कई सारे नए अपडेट भी आपको मिलने देखने को मिले जाएंगे.
इसके अंदर कैमरा और बैटरी से लेकर कुछ और डिटेल्स भी सामने आई है, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं. आइये जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी s25 सीरीज के कुछ बेहतर स्पेसिफिकेशंस के बारे में,,
Samsung Galaxy s25 specifications
Dual Sim, | 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC |
Processor | Snapdragon 8 Gen4, Octa Core |
inbuilt | 12 GB RAM, 256 GB |
Battery | 4800 mAh with 67W Fast Charging |
Display | 6.73 inches, 1800 x 3200 px, 144 Hz |
Camera | 08 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear & 12 MP Front |
Samsung Galaxy s25 बेटरी (Samsung Galaxy S25 Battery)
सबसे पहले हम इसकी बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी द्वारा अपने Samsung Galaxy s25 स्मार्टफोन के अंदर काफी बेहतर पावरफुल बैटरी प्रदान की जाती है. वहीं Samsung Galaxy s25 स्मार्टफोन में भी आपको 4000mah की बैटरी देखने को मिल जाएगी. वेसे तो बैटरी और कैमरा के मामले में सैमसंग ज्यादा बदलाव नही करेगा लेकिन कई और बदलाव आप इस फ़ोन में देख सकते है.
वह पहले की तरह ही रखने वाला इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि, आने वाले इस फ्लैगशिप Samsung Galaxy s25 अल्ट्रा स्मार्टफोन के कैमरा में मेजर अपडेट कर सकती है, यह तो आप इसके लॉन्च के बाद ही पता चलेगा कि, इसमें कितना बदलाव देखा जा सकता है.
Samsung Galaxy s25 केमरा फीचर्स (Samsung Galaxy s25 Camera Features)
कैमरे की बात की जाए तो, केमरे में भी आपको कुछ मेजर अपडेट देखने को मिल सकते हैं, वही गैलेक्सी s25 में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है जो की, फ्लैश लाइट से युक्त होगा. इसके साथ ही गैलेक्सी s25 मॉडल में देखा गया है कि, फिलहाल कैमरा सेंसर के साथ अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं पिछले मॉडल की तरह 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रारेड सेंसर दिया जा सकता है.
प्राइमरी और फ्रंट कैमरा की तरह सैमसंग के फोन में टेलीस्कोप लेंस और अल्ट्रा व्हाइट सेंसर भी पिछले मॉडल जैसा ही मिलने वाला है.
जबरदस्त प्रोसेसर का उपयोग (Samsung Galaxy S25 Processor)
Samsung Galaxy s25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलेगा, प्रोसेसर के मामले में सैमसंग द्वारा लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल इस सीरीज के दौरान किया जा सकता है, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके साथ ही वह काफी बेहतर तरीके से इस फोन को रन कर सकते हैं. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen4 प्रोसेसर मिलने की संभावनाएं देखी जा रही है.
यह पावरफुल प्रोसेसर है, जिसके माध्यम से आप मल्टी टास्किंग कार्यों को कर सकते हैं. साथ ही आप इसमें कई apps को इंस्टॉल करके एक साथ उन्हें रन कर सकते हैं. यह फोन गेम खेलने के लिए भी काफी उपयुक्त देखा जा सकता है. अभी तक के यूजर एक्सपीरियंस के दौरान देखा गया है कि, Samsung Galaxy s25 सीरीज काफी बेहतर बताइए जाती है.
Samsung Galaxy s25 स्टोरेज (Samsung Galaxy S25 Storage)
सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन के बारे में बताया जा रहा है कि, इसके अंदर काफी बेहतर स्टोरेज प्रदान की जाने वाली है, जिससे की यूजर ज्यादा से ज्यादा डाटा अपने इस फोन के अंदर स्टोर कर सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि, Galaxy S25 Ultra में UFS 4.1 स्टोरेज 8 GB प्रति सेकेंड के डेटा ट्रांसफर रेट के साथ होगी।
इसके इसके साथ ही UFS 4.0 फ्लैश स्टोरेज से कुछ अपग्रेड होगा। इस साल सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज के 128 GB वेरिएंट्स को छोड़कर सभी स्मार्टफोन्स में UFS 4.0 स्टोरेज दी गयी है, ऐसे में इस फ़ोन से भी यही उम्मीदे है।
Samsung Galaxy S25 सीरिज में Ai Features (Ai Features in Samsung Galaxy S25 series)
Samsung Galaxy S25 की इस आने वाली सीरीज के अंदर आपको कई सारे लेटेस्ट Ai Features भी देखने को मिल जाएंगे, इससे पहले भी आए सीरीज s24 में भी Ai Features का उपयोग किया गया था जो की काफी बेहतर थे.
वही Samsung Galaxy S25 को देखा जाए तो इस सीरीज के अंदर आपको गूगल का लेटेस्ट Ai Gemini Nano 2 दिया जा सकता है. क्युकी इसके पहले सैमसंग गेलेक्सी S24 सीरीज मे Gemini Nano 1 दिया गया था, ऐसे ने आप इस फ़ोन में भी AI फीचर्स का उपयोग कर सकते है।
Samsung Galaxy S25 की अनुमानित कीमत (Expected price of Samsung Galaxy S25)
अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों को लेकर खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को भी Samsung Galaxy S24 अल्ट्रा फोन के बराबर ही लॉन्च कर सकता है. इस फोन की कीमत 1,29,999 रखी गई थी, ऐसे में अंदाजा लगाय जा रहा है कि यह फोन इसी रेंज के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.
और पोस्ट देखे (Read More) –