Oppo के f27 pro+ 5g में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स, 2 वेरियंट में किया कम्पनी ने लॉन्च, देखे फीचर्स और इसकी कीमत

Oppo F27 Pro
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

काफी लंबे समय से चर्चा में रहा ओप्पो कंपनी का Oppo f27 pro+ 5g स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में काफी जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ काफी अच्छी रैम और स्टोरेज प्रदान की गई है, इसके साथ इसके कैमरा फीचर्स के कारण इसके लोग काफी ज्यादा पसंद करते हुए देखे जाए सकते हैं.

oppo f27 pro+ 5g लॉन्च  

oppo f27 pro+ 5g फ़ोन को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, ऐसे में सभी लोग इसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

आज हम आपको इस फोन से जुड़े हुए कुछ खास बेहतर फीचर्स और इसकी क्वालिफिकेशन के बारे में बता रहे है, जिसकी मदद से आप भी इस फोन को पसंद कर सकते हैं और अपने लिए खरीद सकते हैं।

इस फोन का यदि आप भी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अभी से आप खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको इसके सभी बेहतर स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलकर बताने वाले है.

oppo f27 pro+ 5g specifications

RAM and ROM Capacities 8GB + 256GB
Operating System: It operates on ColorOS 14, based on Android 14.
RAM Type – LPDDR4X@2133MHz, 2 × 16 bits
Battery: It comes with a 5,000mAh battery
Display Size 17.02cm
Sensors In-display color temperature sensor

Oppo F27 Pro+ 5G डिस्प्ले (Oppo F27 Pro+ 5G Display)

oppo f27 pro+ 5g फोन के अंदर सबसे पहले हम डिस्प्ले की बात करें तो, इसके अंदर आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है. जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट, 950nits तक पीक ब्राइटनेस और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (2,412 x 1,080 पिक्सल) 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले प्रदान किया जा रहा है, साथ ही डिस्प्ले में कॉर्निंग ग्लोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

Oppo F27 Pro+ 5G रेम स्टोरेज (Oppo F27 Pro+ 5G RAM Storage)

स्टोरेज के मामले में oppo f27 pro+ 5g फोन में आपको काफी बेहतर स्टोरेज ऑप्शंस मिलते हैं, इसके साथ में oppo द्वारा दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं जिसमें अलग-अलग रैम और स्टोरेज प्रदान की गई है पहले ऑप्शंस के साथ में 8GB रेम प्लस 128GB वेरिएंट लॉन्च किया गया है.

साथ ही इसकी प्रिंस कुछ काम रखी गई है, इसके साथ में ही दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो, दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. वहीं इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा देखी जा सकती है. कंपनी का दावा है कि, Oppo F27 Pro+ 5G फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है।

oppo f27 pro+ 5g प्रोसेसर (oppo f27 pro+ 5g Processor)

इस फोन के अंदर आपको काफी बेहतर प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा, इस प्रोसेसर की मदद से आप बड़े से बड़े गेम को इसमें आसानी से खेल सकते हैं. यह एंड्रॉयड 14 OS पर कार्य करता है, जिस पर ColorOS 14 की लेयर है।

Oppo F27 Pro

इसके अंदर लेटेस्ट मीडियाटेक का डाइमे‍सिटी 7050 प्रोसेसर का लगाया गया है दावा किया जा रहा है, यह डे टु डे टास्‍क को अच्‍छे से हैंडल कर सकता है, फोन में 8GB LPDDR4X RAM लगाई गई है और इनबिल्‍ट स्‍टोरेज 256GB तक है, इसलिए यह काफी तेज स्पीड भी आपको प्रदान करने में सक्षम है।

OPPO F27 Pro+ 5G केमरा फीचर्स (OPPO F27 Pro+ 5G Camera Features)–

OPPO के स्मार्टफोन को हमेशा से ही सेल्फी एक्सपर्ट माना गया है, ऐसे में इस फोन में आपको काफी बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो कि, आपकी बेस्ट फोटो लेने में सक्षम है। आप इसकी मदद से अपनी खूबसूरत तस्वीर आसानी से ले सकते हैं, इसमें आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

जो की 64 मेगापिक्सल का OV64B प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डे डेप्थ कैमरा लेंस के साथ आता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में यूजर्स 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसकी क्वालिटी काफी बेहतर बताई जा रही है।

Oppo F27 Pro+ 5G बैटरी (Oppo F27 Pro+ 5G Battery)

फोन की बैटरी बेकअप की बात की जाए तो, oppo f27 pro+ 5g के अंदर आपको 5000mah की बैटरी प्रदान की जा रही है, जिसके साथ में आपको SUPERVOOC फास्‍ट चार्जिंग मिलता है, जिसकी मदद से आप इस फोन को 50 मिनट में ही 100% तक चार्ज कर सकते हैं, इसका बैटरी लाइफ काफी बेहतर बताया जा रहा है. 

Oppo F27 Pro+ 5G के अन्य फीचर्स (Other features of Oppo F27 Pro+ 5G)

युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस फोन के अंदर कई सारे लेटेस्ट फीचर्स का उपयोग किया गया है जो कि, इस फोन को और भी काफी बेहतर बनाते हैं. इसके अंदर आपको इन डिस्‍प्‍ले फ‍गरप्रिंट सेंसर का विकल्‍प भी दिया गया है। जैसाकि हमने बताया यह फोन ड्यूरेबिलिटी पर फोकस करता है, यह फ़ोन काफी टिकाऊ और मजबूत है।

अन्य फीचर्स की बात की जाए तो OPPO F27 Pro+ 5G में आपको IP68, 69 डस्ट और वाटरप्रूफ रेटिंग दी गई है। ये फोन डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही यह एंड्रॉयड 14 के साथ ColorOs 14 पर चलता है।

Oppo F27 Pro+ 5G कीमत

ओप्पो के OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है, जिसके साथ में आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे, जिसमें पहले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है, जिसमें आपको 8GB और 128GB स्टोरेज प्रदान की जाती है. इसके साथ ही इसके दूसरे वेरिएंट की बात की जाए तो, इसमें आपको 8GB प्लस 256GB वेरिएंट मिलता है, जिसकी कीमत 29999 रखी गई है.

यदि आप इस स्मार्टफोन को इस समय ऑनलाइन स्टोर अमेजॉन फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से खरीदते हैं तो, इस पर आपको कुछ ऑफर भी मिल जाएगा. इसके साथ ही हैंडसेट को आप डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी कलर ऑप्शन में यहां से खरीद सकते हैं.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

OnePlus Nord 3 5G हुआ बाजार में लॉन्च, देखे इसके खास प्रीमियम डिजाइन और इसकी जबरदस्त परफॉर्मेंस,

Samsung Galaxy A51 5g को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, देखे इस फ़ोन की खासियत और इसकी कीमत के बारे में

jobsyojana Join Now
Scroll to Top