नया धमाका! रियलमी Narzo N61 जानिए इसकी क़ीमत और धमाकेदार फीचर्स!

Realmi Narzo N61
2.5/5 - (6 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

रियलमी ने अपने पोर्टफोलियो को next लेवल तक ले जाने के लिए Narzo series में एक धांसू स्मार्टफोन Realmi Narzo N61 हाल ही में शामिल कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें  एडवांस्ड फीचर्स और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है…

Realmi Narzo N61 review in Hindi: रियलमी की नारजो सीरीज ने वाकई कंपनी को काफी जबरदस्त रिस्पांस दिया है। हालांकि कंपनी ने नारजो सीरीज के हर एक स्मार्टफोन में प्रीमियम डिजाइन और रापचिक लुक प्रोवाइड करवाई है। इसी बीच रियलमी ने अपने पोर्टफोलियो को next लेवल तक ले जाने के लिए Narzo series में एक धांसू स्मार्टफोन Realmi Narzo N61 हाल ही में शामिल कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें  एडवांस्ड फीचर्स और जबरदस्त कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है। चलिए इसके फीचर्स और कीमत पर नजर मार लेते है। 

Realmi Narzo N61 launch in India 

यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने की तलाश में है तो आपको Realmi Narzo N61 के फीचर्स और कीमत की जानकारियां प्राप्त कर लेनी चाहिए। हालांकि यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए 6 अगस्त 2024 को उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन यदि आप एक प्रीमियम डिजाइन और नेक्स्ट लेवल परफॉर्मेंस के लिए एडवांस्ड फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Realmi Narzo N61 स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। रियलमी ने अपने हर एक मॉडल की तरह इस जबरदस्त स्मार्टफोन में भी बैटरी बैकअप का काफी ध्यान रखते हुए हाई पावर बैटरी उपलब्ध करवाई है। वहीं इसकी कैमरा क्वालिटी भी काफी नेक्स्ट लेवल तक जबरदस्त है। 

कैसा है Realmi Narzo N61 का डिज़ाइन 

लुक का डिजाइन के मामले में Realmi Narzo N61 ने जनता को अपनी और काफी ज्यादा आकर्षित किया है। इसमें आपको एकदम प्योर रापचिक डिजाइन देखने को मिल जाता है। बैक पैनल पर चमकीला बॉक्स बनाते हुए डुयल कैमरा सेटअप रखा गया है। स्मार्टफोन की बैक साइड में आपको रियलमी के लोगो के अलावा किसी भी प्रकार कोई अन्य ब्रांडिंग देखने को नहीं मिलती। 

स्मार्टफोन के दाएं तरफ वॉल्यूम बटन के नीचे पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मतलब स्मार्टफोन में डिजाइन के साथ-साथ सिक्योरिटी का भी काफ़ी हद तक ध्यान रखा है। कुल मिलाकर स्मार्टफोन देखने में एकदम जबरदस्त और प्रीमियम क्वालिटी का है। 

Realmi Narzo N61 परफॉर्मेंस 

रियलमी के इस स्मार्टफोन में आपको UNISOC T612 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8 गीगाहर्टज की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित बनाया गया है और स्मार्टफोन में आपको 4GB, 6GB ,8GB और 12gb रैम के साथ-साथ अधिकतम स्टोरेज मिलती है। 

कितना बेहतर है Realmi Narzo N61 का कैमरा? 

Realmi Narzo N61 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है और वीडियो कॉलिंग, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 

कैसी है Realmi Narzo N61 की डिस्प्ले? 

Realmi Narzo N61 स्मार्टफोन में स्क्रीन तो काफी बड़ी देखने को मिल रही है। इसमें आपको 6.74 इंच की फुल एचडी वॉटर ड्रॉप नोच क्लियर डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जो 90 HZ का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम है और वही इसमें 560 निट्स की पिक ब्राइटनेस  मिलती है। 

Realmi Narzo N61 बैटरी स्पेसिफिकेशंस 

अधिकतम बैटरी बैकअप को ध्यान में रखते हुए रियलमी narzo n61 में 5000 mAh की बैटरी प्रोवाइड करवाई गई है जो 10 w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है और यह स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज करने पर 2 दिन का बैटरी बैकप देने में सक्षम है। 

कितनी है Realmi Narzo N61 की क़ीमत? 

कीमत के मामले में इस बार रियलमी ने काफी सस्ते स्मार्टफोनस लॉन्च किए हैं उन्हें में से Realmi Narzo N61 मुख्य है। Realmi Narzo N61 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹7,499 रु. और 6GB रेम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹8,499 रु. में लॉन्च किया गया है। 

इन्हे भी पड़े –

गजब के डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ लांच हुई New Tata Safari, देखी कितनी है कीमत 

बुलेट को धूल चटाने धाँसू फीचर्स के साथ मार्केट में पेश हुई Hero Mavrick 440 superbike, कीमत मात्र इतनी ही। 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top