Oppo इस समय एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन भारत में लॉन्च करते हुए देखा जा सकता है, इसी कड़ी में अब Oppo द्वारा अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo f27 Pro Plus लॉन्च किया गया है, इसमें आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, साथ ही साथ इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यह फोन वाटरप्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ में आ रहा है. इसके अंदर आपको ip69 रेटिंग प्रदान की गई है जो कि, इसे और भी काफी खास और बेहतर बनाता है आईए जानते हैं, इस फोन के बारे में और भी अधिक जानकारी.
Oppo f27 Pro Plus लॉन्च (Oppo f27 Pro Plus Launched)
यदि आप भी Oppo f27 Pro Plus के स्मार्टफोन को ज्यादा पसंद करते हैं और इस समय अपने लिए एक बेहतर फोन की तलाश कर रहे हैं तो, यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है. इस फोन के अंदर आपको वह सारी खूबियां मिलने वाली है जो कि, इस फोन को और भी बेहतर बनाती है, आइये जानते हैं इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से,,
Oppo f27 Pro Plus specifications
Connectivity technologies | Bluetooth, Wi-Fi |
Display Technology: | 6.7 inchAMOLED |
RAM | 8 GB |
Mobile Broadband Generation: | 5G |
Batteries 1 | Lithium Ion batteries required. (included) |
Battery Power Rating | 5000mah |
Features | Fast Charging, With OLED Display |
Oppo f27 Pro Plus की वाटरप्रूफ टेक्नोलॉजी (Waterproof technology)
Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन के अंदर आपको सबसे बेहतरीन खास फीचर्स प्रदान किया जा रहा है, जिसकी मदद से यह आप इस फोन को पानी से काफी हद तक बचाए रखता है। इसके अंदर वाटरप्रूफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह भारत का पहला स्मार्टफोन है, जिसके अंदर IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ उपलब्ध है.
यह मोबाइल फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में भी 30 मिनट तक रहने के बावजूद भी यह बेहतर तरीके से काम करने में सक्षम है. फोन की ड्युरेबिलिटी का भी काफी ध्यान रखा गया है, यही वजह है कि इसमें स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 की लेयर लगाई गई है.
Oppo f27 Pro Plus की डिस्प्ले (Oppo f27 Pro Plus Display)
Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात की जाती इसके अंदर आपको काफी बेहतर डिस्प्ले प्रदान की गई है इसके अंदर आपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलती है जो (2,412 x 1,080 पिक्सल) 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आती है। साथ ही डिस्प्ले में कॉर्निंग ग्लोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जिससे यह काफी सुरक्षित भी मानी गयी है।
Oppo f27 Pro Plus के अन्य फीचर्स (Other features of Oppo f27 Pro Plus)
Oppo f27 Pro Plus फोन को दो कलर ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है, इसमे मिडनाइट नेवी और डस्क पिंक और प्रीमियम डिजाइन देखने को मिल जाएगा। इसके साथ ही यह डिवाइस दो कॉन्फिगरेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ में ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।
Oppo f27 Pro Plus प्रोसेसर (Oppo f27 Pro Plus Processor)
इस स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर प्रोसेसर दिया गया है जो कि, इसे और भी फास्ट बनाता है. यदि आपको फास्ट प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन पसंद है तो, यह फोन आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है.
इस स्मार्टफोन में स्मार्टफोन में ARM Mali-G68 MC4 GPU, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर प्रदान किया गया है, इसमे Oppo F27 Pro+ 5G एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.0 पर चलता है, जो की काफी फ़ास्ट स्पीड प्रदान करने में सक्षम है।
Oppo f27 Pro Plus बेहतर केमरा प्रोसेसर (Oppo f27 Pro Plus Better Camera Processor)
कैमरा प्रोसेसर की बात की जाए तो Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन के अंदर आपको काफी बेहतर कैमरा प्रदान किया गया है. इसके अंदर मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का लगा हुआ है, इसके साथ में 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, जो की फोटो कुँलित को और भी अधिक बेहतर बनाते हुए देखा जा सकता है।
इसके साथ में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है, इसका कैमरा स्पेसिफिकेशंस A3 प्रो 5G से भी मेल खाते हुए देखा जा रहा है, जिससे आपको बेहतर फोटो लेने में भी काफी मदद मिलती है।
Oppo f27 Pro Plus बेटरी बेकअप (Oppo f27 Pro Plus battery backup)
Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन के अंदर बैटरी बैकअप का काफी खास ध्यान रखा गया है, आप इसे 5000mah की बैटरी के साथ में काफी आसानी से दिनभर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका बैटरी बैकअप काफी बेहतर है, Oppo अब तक बैटरी बैकअप के रूप में कई बेहतर स्मार्टफोन बाजार में प्रदान किये है, इसके साथ में ही आपको इस स्मार्टफोन में 67wt का फ़ास्टचार्जिंग सुपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा, जो की SuperVOOC चार्जिंग के साथ में आता है, जिससे कि आप इसकी मदद से काफी आसानी से जल्द चार्ज कर सकते हैं.
Oppo f27 Pro Plus की कीमत (Oppo f27 Pro Plus price)
Oppo f27 Pro Plus स्मार्टफोन के अंदर आपको दो वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आपको अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग देखने को मिलती है, स्टोरेज के अनुसार Oppo F27 Pro+ 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को आप ऑनलाइन स्टोर और अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को खरीदने के दौरान आप कई ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं.