Oben rorr electric bike की क़ीमत में भारी गिरावट, शोरूम्स पर टूट पड़ी ग्राहकों की भीड़ 

Oben rorr electric bike
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Oben rorr electric bike: इलेक्ट्रिक बाइक के दीवानों के लिए यहां एक महत्वपूर्ण सूचना है। बेंगलुरु के ईवी स्टार्टअप ओबेन कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oben rorr electric bike के नाम से ऑटोमोबाइल सेक्टर में उतार दी है। हालांकि कंपनी ने बाइक को लॉन्च करने के पूरे 1 साल बाद डिलीवरी के लिए उपलब्ध करवाया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने Oben rorr को 1 साल बाद जिगनी स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान 25 ग्राहकों को डिलीवरी की। अब इसकी कीमत में काफी भारी गिरावट आई हुई है।  चलिए कीमत और फीचर्स पर नजर मार लेते हैं। 

Oben rorr electric bike लॉन्च इन इंडिया 

नई यूनिक लुक ओर एडवांस फीचर्स पर आधारित Oben rorr इलेक्ट्रिक बाइक  को ओबेन कंपनी ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में ऐड किया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने सब्सिडी में कटौती करने के कारण इसकी बिक्री में भारी गिरावट दिखाई है। जिस कारण से  Oben rorr को खरीदने के लिए ग्राहकों की शोरूम में भीड़ लगी हुई है। 

ओपन कंपनी इतनी ज्यादा जानी मानी कंपनी तो नहीं है लेकिन फिर भी यह मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए एडवांस फीचर्स पर आधारित बाइक्स को लांच कर रही है।  और कंपनी को बखूबी पता है कि यदि मार्केट में पहचान बनानी है तो बाइक की कीमत को कम रखना होगा। इस वजह से कंपनी इसी टॉपिक को मध्य नजर रखते हुए काम कर रही है। 

कैसा है Oben rorr का डिज़ाइन? 

डिजाइन के मामले में बाइक ने काफी हद तक रेसिंग बाइक से की कॉपी करने की कोशिश की है क्योंकि देखने पर बाइक एकदम इंटरनेशनल लेवल की रेसिंग बाइक लगती है।  डिस्क ब्रेक के साथ उपलब्ध करवाए गए चौड़े एलॉय व्हील काफी ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस और लुक को इन्हेंस कर रहे हैं।

सीट टायरों से काफी ऊंची उठाई गई है जो देखने में लग्जरी लुक दे रही है। हालांकि कंपनी ने इसे ऑफ रोडिंग के लिए भी तैयार किया है। लंबी और आरामदायक सीट लंबी यात्रा के दौरान भी थकने नहीं देती। बाकी डिजाइन के मामले में इंडिकेटर से इत्यादि काफी जबरदस्त है फ्यूल टैंक पर बेहतरीन ग्राफिक्स का उपयोग किया गया है। कुल मिलाकर देखने में bike एकदम लाजवाब है। 

Oben rorr की रेंज ओर खूबियां? 

ओबेन ने अपने इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक को जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए काफी अधिकतम पावर वाली बैटरी उपलब्ध करवाई है। जो मार्केट में उपलब्ध 150  सीसी वाले पेट्रोल बाइक को भारी टक्कर दे रही है। स्पीड के मामले में बाइक काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जा रही है क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह बाइक 3 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है

और कंपनी ने अपने ग्राहकों को पहले एक साल के अंदर 50 किलोमीटर की मुफ्त सेवा प्रदान करने का दावा किया है। वही 5 सालों तक एक्सीडेंट वारंटी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। 

मार्केट में अपनी पकड़ बनाने के लिए कम्पनी सुविधाओं के तौर पर 3 साल की इंजन वारंटी भी उपलब्ध करवा रही है। वही कंपनी ने देश भर में 12000 से ज्यादा रोड साइड चार्जिंग स्टेशन बनाने का दावा किया है। 

कम्पनी की सीईओ ने bike को लेकर क्या कहा? 

आपकी जानकारी के लिए बटा दें की ओबेन इलेक्ट्रिक कंपनी की फाउंडर मधुमिता अग्रवाल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “हम Oben rorr के 25 आर्डर कंपलीट करने का जशन मना रहे हैं और हमारी टीम बेहद रोमांचित हुई पड़ी है। फॉर इंडस्ट्री में उपलब्ध इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के भंडार में से हमारा एडवांस्ड इनोवेशन प्रमाणित रूप से काम करेगा।” 

कितनी है Oben rorr की क़ीमत? 

कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने  Oben rorr की क़ीमत ₹1,50,000 रुपए के करीब एक्स शोरूम रखी है। और कंपनी ने जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह पूरे भारत भर के हर एक राज्य में अपनी सर्विस सेंटर खोलने की प्लानिंग कर रही है। 

इन्हे भी पड़े –

गजब के डिजाइन में अधिकतम माइलेज को लेकर  लॉन्च हुआ TVS X electric scooter, बुर्ज खलीफा पर दिखी झलक 

Mahindra Bolero : पिछले कई सालों से हो रही है धड़ाधड़ बिक्री, आखिर क्या है इतना खास? 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top