Motorola Edge सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 लॉन्च कर दिया ही जो की काफी बेहतर प्रोसेसर और कई कहीं फीचर से लेस होकर आ रहा है, वही इस फोन के अंदर आपको कई फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, वहीं दूसरी तरफ वनप्लस ने भी अपना शानदार स्मार्टफोन Oneplus 12 लांच किया है जो कि, इस समय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है.
ऐसे में यह दोनों फोन ही काफी बेहतर है. आज हम आपको इन दोनों फोन के फीचर्स और उनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने वाले हैं, जिससे कि आप उनके बारे में आसानी से जान पायेगे.
Motorola Edge 50 Ultra Vs OnePlus 12 लॉन्च
सबसे पहले हम आपको बता दे की Oneplus 12 में आपको 5000mh की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है, इसके साथ ही इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे 50 MP का Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा लगाया गया है, इसके साथ ही इसमे 64 MP का Omnivision O64B पेरिस्कोप लेंस मिलेगा।
दूसरी तरफ देखे तो इस समय Motorola Edge 50 Ultra फोन लोगो को इस समय काफी पसंद आ रहा है, इसमे आपको आपको 1.5K 144Hz कर्व्ड पोल्ड डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसेर के साथ काफी कुछ देखने को मिल जाएगा जो की इसे और भी खास बनाता है. आइये जानते है इन दोनों फ़ोन के बेहतर फीचर्स के बारे में विस्तार से,,,
OnePlus 12 और Motorola Edge 50 Ultra specifications
Motorola Edge 50 Ultra specifications
Performance | Octa core Single Core + 2.8 GHz, Quad core + 2 GHz, |
Display | 6.7 inches (17.02 cm)FHD+, P-OLED |
Camera | 50 MP + 50 MP + 64 MP Triple |
Battery | 4500 mAhTurbo Power Charging |
Storage | RAM 12GB 512GB |
Oneplus 12 specifications –
Weight | 220 g (7.76 oz) |
Sensors | Fingerprint (under display, optical), |
Camera | 50 MP + 8 MP + 2 MP |
Performance | Qualcomm Snapdragon 8th Gen 3 SOC |
Battery | 5100 mAh |
OS | Android 14, OxygenOS 14 (International) |
Dimensions | 164.3 x 75.8 x 9.2 mm (6.47 x 2.98 x 0.36 in) |
Technology | GSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G |
OnePlus 12 और Motorola Edge 50 Ultra के खास फीचर्स
OnePlus 12 और Motorola Edge 50 Ultra के खास फीचर्स की बात करे तो OnePlus 12 मे आपको 5000mh की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आ रही है। इसके साथ ही यह लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8th Gen 3 SOC का सपोर्ट के साथ आता है, जो की आपको और भी ज्यादा फ़ास्ट प्रोसेसिंग करने में साथ देगा। इसमें आप कई नए तरह के AI फीचर्स भी देख सकते है।
वही Motorola Edge 50 Ultra फोन के साथ लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB DDR5X RAM and 512GB UFS 4.0 का सपोर्ट मिलता है, जो की आपको और भी ज्यादा फ़ास्ट प्रोसेसिंग करने में साथ देगा। यह दोनों ही काफी बेहतर प्रोसेसर के साथ में लेसे है। इन दोनों में आपको कई नए तरह के AI फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है।
दोनों फ़ोन में मिलने वाले लेटेस्ट फीचर्स (Latest Features)
दोनों फ़ोन में मिलने वाले लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो इन दोनों में आपको स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, वाई-फाई, ब्लूटूलूटूथ 5.0 फिंगरप्रिंटप्रिं सेंसर, गूगल असिस्टेंट, 5जी, जैसे फीचर्स एक सामान देखने को मिल जायेगे जो की इस फ़ोन को काफी खास बनाते हुए देखे जा सकते है.
कैमरा क्वालिटी (Camera Quality )
कैमरा क्वालिटी के मामले में यह दोनों फ़ोन काफी बेहतर है, कंपनी ने फोन के डिजाइन लुक और कुछ की स्पेक्स को लेकर बता है, जिसमे Motorola Edge 50 का नया फोन Intelligence meets Art टैगलाइन के साथ आने वाला है।
इस फोन को तगड़े AI कैमरा के साथ आ रहा है। इसके अंदर आपको डुअल कैमरा सेटअप के तोर पर 50mp का प्राइमरी लेंस भी मिलता हुआ नाजर आ रहा है, जिसके साथ 13mp का सेकंडरी लेंस लगा हुआ है।
OnePlus 12 के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा, इसमें मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है, वही 64 MP का टेलीस्कोप फोटो और 50 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रा व्हाइट कैमरा सेंसर दिया गया है, इसके फ़ोन का कैमरा 100x zoom फीचर्स को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा लगाया जाने वाला है. जो की Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ होगा।
बेहतर डिस्प्ले (Better Display)
Motorola Edge 50 के अंदर आपको बड़ी 1220×2712 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की FHD+ डिस्प्ले मिलती है, जो की OLED डिस्प्ले के 144Hz रिफ्रेश रेट और 2500nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करने में सक्षम है.
वही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की कोटिंग भी इसमे दी जा रही है, दूसरी तरफ OnePlus 12 सबसे ब्राइट LTPO AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, इसमें 2,780 x 1,264 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.78-इंच 1.6K LTPO डिस्प्ले देखने को मिलने वाल है.
Motorola Edge 50 और OnePlus 12 प्राइस
अभी तक कंपनी द्वारा Oneplus 12 की कीमत को देखा जाए तो यह बेहतर फीचर्स के साथ में काफी कम कीमत के साथ देखा जा सकता है, Oneplus 12 की कीमत 56,999 तक जा सकती है। इसके साथ ही कंपनी इस पर कई तरह के ऑफर भी लॉन्च करते हुए देखि जा सकती है.
वही Motorola Edge 50 अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये है और इसे फॉरेस्ट ग्रे और पीच फज-पैनटोन कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में लॉन्च किया गया है, जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है, इसके साथ ही इस समय कंपनी 5000 रुपये का लॉन्च ऑफर प्रोवाइड कर रही है, जिससे कीमत घटकर 54,999 रुपये तक कम हो जाती है इसे अप इस ऑफर में खरीद सकते है।
Conclusion
हमने आपको Oneplus 12 और Motorola Edge 50 अल्ट्रा दोनों ही स्मार्टफोन के बारे में खुलकर जानकारी प्रदान की है, आप अपनी जरूरत के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. यह दोनों ही स्मार्टफोन आज के समय में काफी बेहतर है और युवाओं को खासकर पसंद आ रहे है।
और पोस्ट देखे (Read More) –