OnePlus ने लांच किया अपना तगड़े फीचर्स और कैमरा Quality वाला OnePlus 12R स्मार्टफ़ोन लांच, कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन,,देखे

OnePlus 12R
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टेक कंपनी OnePlus  आज भारत में कई सारे अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जो की, एक से बढ़कर एक स्मार्टफ़ोन और सीरीज अब तक लेकर आयी है,  हाल ही में वनप्लस द्वारा OnePlus 12R को भी लॉन्च किया गया है जो की काफी बेहतर स्मार्टफोन बताया जा रहा है. कंपनी ने इस साल डिवाइस का यह आर मॉडल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत फ्लेक्सी OnePlus 12 के मुकाबले काफी कम रखी गई है.

साथ ही इसमें आपको कहीं सारे बेहतर और नए फीचर्स के सांसद नए डिजाइन भी देखने को मिल जाएगा, आज हम आपको OnePlus 12R फोन में मिलने वाले बेहतर फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता रहे हैं जो कि, आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले हैं.

Table of Contents

OnePlus 12R लांच (OnePlus 12R launch)

OnePlus 12R लांच के बाद लोगो को काफी पसंद आय है, नया OnePlus 12R  हाथ में पकड़ने पर मजबूत नजर आता है, इसके साथ ही इसकी बड़े स्क्रीन साइज के बावजूद भी इसमें कर्व डिस्प्ले और बैक पैनल आरामदायक एर्गोनॉमिक्स मिल जाते हैं, जो की इसको और भी बेहतर बनाते है, बता दे की इस फ़ोन में अलर्ट स्लाइडर को अब बाईं ओर ट्रांसफर किया गया है.

पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाहिनी ओर स्थित हैं, इसका लुक और डिज़ाइन लोगो को काफी पसंद आया है, इसका लुक आज युवाओ को काफी पसंद आ रहा है, और इसे कफ खरीदते हुए भी देखे जा सकते है.

OnePlus 12R स्पेसिफिकेशन –( OnePlus 12R Specifications)

Screen Size: 6.8 inches
Front Camera Resolution: 16 MP
Operating System: Android
Battery Capacity: 5,500 mAh         
Technology – GSM / CDMA / HSPA / LTE / 5G
Chipset Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2

 

OnePlus 12R का बड़ा डिस्प्ले  (OnePlus 12R’s Bigger Display)

जानकारी के लिए बता दे कि इस फोन के अंदर आपको काफी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो कि आपको एक नया अनुभव प्रदान करता है.

OnePlus 12R में चारों ओर पतले बेज़ेल्स के साथ एक बड़ा 6.78-इंच एलटीपीओ कर्व AMOLED पैनल दिया जा रहा है, जो की इसे 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर्स और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस है, यह डिस्प्ले मूवी देखने और गेम खलेने के लिए काफी बड़ी है.

OnePlus 12R की तेज परफॉर्मेंस (Fast performance of OnePlus 12R)

OnePlus 12R इस फोन की परफॉर्मेंस काफी बेहतर बताई गई है, इसके अंदर जो लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है, वह इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देता है, जिसके माध्यम से आप इसके अंदर बड़े से बड़े गेम को भी आसानी से खेल सकते हैं, इसके साथ ही आप कहीं मल्टीप्ल कामों को एक साथ कर सकते हैं.

आपको बता दे कीइसके अंदर क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप दिया गया है,  जो की इसकी तकनीकी रूप से पि SD8G2 को मिड-सीरीज चिप्स से बेहतर प्रदर्शन करता है. इससे वनप्लस के इस फ़ोन में  सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन में भी काफी काम किया है जिससे स्पीड काफी तेज हो गई है.

OnePlus 12R कैमरा सेटअप (OnePlus 12R Camera Setup)

वनप्लस (OnePlus 12R)  के फोन को अक्सर कैमरा फीचर्स के लिए जाना जाता है, इसमें मौजूद कैमरा फीचर्स लोगों को काफी पसंद आते हैं और यह हमेशा से ही एक से बढ़कर एक कैमरा सेटअप अपने फोन में लेकर आता है.

OnePlus 12R

वही इस फोन की बात की जाए तो, इसमें भी आपको काफी बेहतर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसमें वनप्लस 12R के रियर में 50MP f/1.8 मेन शूटर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, इसमें  एक एलईडी फ्लैश के साथ 3 कैमरा सेंसर्स लगे हुए है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP  का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

इसमें वनप्लस 11 जैसा ही जोरदार Sony IMX890 सेंसर लगा  है. यह कैमरा नाइट मोड में भी बेहतर काम करता है,  और रात के समय फोटोग्राफी काफी बेहतर हो जाती है. इस तरह से देखे तो 12R कैमरे कैज़ुअल शूटिंग के लिए अच्छे हैं और आप इसमें अपने  काफी अच्छे फोटो भी ले सकते है.

OnePlus 12R बैटरी पावर (OnePlus 12R Battery Power)

OnePlus 12R के अंदरकाफी अच्छा पावर बैकअप मिलता है, वनप्लस 12R, 5,500Mah की बैटरी से लैस है जो ज्यादा  उपयोग के दौरान भी आराम से एक दिन तक चलती है. वही इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 100W SUPERVOOC वायर्ड चार्जर दिया जा रहा है, जिससे आप इसकी चार्जिंग स्पीड को काफी तेज कर सकते है. इसकी बैटरी 35 मिनट से कम समय में 100% तक चार्ज हो जाती है.

OnePlus 12R ki की कीमत (Price of OnePlus 12R)

OnePlus 12R को इस समय लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, वहीं से अलग-अलग वेरिएंट में भी पेश किया गया है। इनकी कीमत की बात की जाए तो, 12GB रैम और 256 GB  स्टोरेज वाले फोन की कीमत 64,999 रखी गई है.

इसके साथ ही कम कीमत में देखे जाए तो, OnePlus 12R को भारतीय मार्केट में 39,999 की शुरुआती वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है. OnePlus 12R कम कीमत के बावजूद हाई एंड हार्डवेयर और लेटेस्ट फीचर्स ऑफर करता है, ऐसे में लोगों को यह काफी पसंद भी आ रहा है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Oppo ने लॉन्च किया कम कीमत के साथ बाजार में जबरदस्त स्मार्टफ़ोन Oppo A78 5G, देखे इसकी कीमत और इसके फीचर्स

Redmi ने लॉन्च किया अपना अब तक का सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन Redmi A3, देखे इसके specifications और फीचर्स,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top