Motorola द्वारा भारतीय ग्राहकों के लिए पिछले दिनों ही बजट सेगमेंट में एक नया फोन Moto G04s लॉन्च किया है, इस कंपनी ने आम ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है।
आपको बता दे की, कंपनी ने Moto G04s र्टफोन को काफी कम कीमत के साथ लांच किया है, जिसके अंदर आपको कई सारे फीचर्स एक से बढ़कर एक देखने को मिल जाएंगे. इसके साथ ही बता दे की 5 जून 2024 को इस फोन की पहली सेल लॉन्च हुई है, जिसमें आप इस फोन को काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
Moto G04s लॉन्च (Moto G04s launched)
Motorola द्वारा अब भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश किए गए हैं, इसी कड़ी में हाल ही में नया फोन Moto G04s लॉन्च किया गया है, इसके अंदर आपको कहीं सारे कलर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे.
Moto G04s स्मार्टफोन कॉनकॉर्ड ब्लैक, सैटिन ब्लू, सी ग्रीन, सनराइज ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Moto G04s स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में कई अन्य स्मार्टफोन्स से मुकाबला करने में सक्षम है।
Motorola कंपनी अधिकतर अपने फोंस को सिंगल वेरिएंट के साथ ही लॉन्च करती है, जिससे कि ग्राहक को भी काफी फायदा मिलता है और वह कम कीमत में बेहतर फोन खरीद सकती है। यदि आप 10 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदना चाहते है, तो आपके लिए Motorola का यह स्मार्टफ़ोन सबसे बेहतर है.
Moto G04s के स्पेसिफिकेशन्स (Specifications of Moto G04s )
Display – | 6.6 inches, 720 x 1612 px, 90 Hz Display |
Camera – | 50 MP Rear & 5 MP Front Camera |
Technical Unisoc – | T606, Octa Core, 1.6 GHz Processor |
Android version – | Android v14 |
Battery – | 5000 mAh Battery with 15W Fast Charging |
Storage – | 4 GB RAM, 64 GB inbuilt |
Price – | 6,999.Rs |
Moto G04sडिस्प्ले क्वालिटी (Moto G04s display quality)
सबसे पहले हम इसकी डिस्प्ले की बात करें तो, इसके अंदर आपको काफी बेहतर क्वालिटी की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले प्रदान की जा रही है.
मोटरोला के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मिलता है जो की काफी बेहतर पिक्चर क्वालिटी देने में आसान, इसके साथ ही आप इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी देख सकते हैं जो की, एक मजबूत सुरक्षा भी इसकी स्क्रीन को प्रदान करने में सक्षम है. इस रेंज में आपको इतनी बड़ी स्क्रीन सिर्फ मोटरोला कंपनी द्वारा ही प्रदान की जा सकती है.
Moto G04sप्रोसेसर (Moto G04s Processor)
Motorola के इस फोन में आपको कम कीमत में बेहतर स्टोरेज मिल रही है साथ ही Moto G04s का प्रोसेसर काफी मजबूत है। इस प्रोसेसर का उपयोग करके आप इसमें मल्टीप्ल कामों को आसानी से कर सकते हैं. साथ ही इसमें कई सारे एप्लीकेशन और AI फीचर्स का भी आप उपयोग कर पाएंगे.
इस स्मार्टफोन को नवीनतम Android 14 पर लॉन्च किया गया है, जिसमें फनटचओएस 14 शामिल होगा, इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में Unisoc T606, Octa Core, 1.6 GHz प्रोसेसर मिलता है, जो 2.2 GHz की क्लॉक स्पीड देने ने सक्षम है।
Moto G04sदमदार बैटरी पावर (Moto G04s Strong Battery Power)
Moto G04s के अंदर आपको एक दमदार बैटरी भी प्रदान की जाती है जो कि, आपकी लंबे समय तक इस फोन का इस्तेमाल करने के लिए बेहतर बनाती है। इस फोन के अंदर आपको 5000mah की बैटरी दी गई है, जिसके साथ में 15wt डिवाइस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इस फोन को काफी आसानी से फास्ट चार्ज कर सकते हैं.
इस बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर आप इस फ़ोन को दिन भर इस्तेमाल करके वीडियो और कॉलिंग के लिए आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
50 मेगापिक्सल कैमरा (50 Megapixel Camera)
Motorola का यह नया फोन 50 मेगापिक्सल क्वॉड पिक्सल कैमरे के साथ आता है, इसके साथ ही आपको सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्रदान किया जा रहा है, इसकी रेंज के अनुसार इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा काफी बेहतर फीचर्स के साथ आ रहा है. अन्य कंपनियों में इस रेंज के साथ आपको 50 मेगापिक्सल का फोन मिलाना काफी मुश्किल है.
Moto G04sस्टोरेज (Moto G04s Storage)
Motorola फोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लांच किया है। फोन के अंदर आपको UFS 2.2 स्टोरेज विकल्प भी मिलता है. यह स्मार्टफोन इतनी कम रेंज के साथ आपको काफी बेहतर स्टोरेज प्रदान करने में सक्षम है, जिसकी मदद से आप आसानी से इस फोन को बेहतर तरीके से रन कर सकते हैं.
Moto G04sकी कितनी है कीमत (Moto G04s Price)
मोटरोला के Moto G04s स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाए तो, इस स्मार्टफोन में आपको काफी कम कीमत देखने को मिल जाएगी. मोटोरोला ने अधिकतर अपने सभी स्मार्टफोंस काफी कम कीमत के साथ लॉन्च किए हैं. इसी वजह से इन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता है. इस बार लॉन्च हुए इस Moto G04s को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इसके अंदर आपको फोन का 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में मिल जाएगा, फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी की जा सकती है।
इसके साथ ही इस समय Moto G04s पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी आपको कई ऑफर देखने को मिल जायेगे जिससे आप इस फ़ोन को बेहतर ऑफर में आसानी से खरीद सकते है. मोटोरोला के इस फोन को आप चार कलर ऑप्शन Concord black, Sunrise orange, Sea green और Satin Blue के साथ खरीद सकते हैं।
और पोस्ट देखे (Read More) –