स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। स्कूटी देखने में एकदम शानदार है। जो हल्की एवं स्मूथ लुक के साथ डिजाइन की गई है। मतलब कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में स्कूटी एक नंबर है…
Maruti suzuki Access 125: होंडा की एक्टिवा स्कूटी ने भारत भर में पिछले कई सालों से अपनी धाक जमा रखी है, जिसकी टककर में कई स्कूटर्स बनाने वाली कई कंपनिया खड़ी हैं। लेकिन होंडा जैसे ब्रांड को हटाना एक मुश्किल काम है। इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी जो दुनिया भर की वन ऑफ द बेस्ट ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है ने अपनी जबरदस्त डिजाइन वाली प्रीमियम स्कूटी Maruti suzuki Access 125 को भारतीय मार्केट में बिल्कुल कम दाम में लॉन्च कर दिया है।
इसकी टक्कर होंडा की एक्टिवा से सीधे तौर पर होने वाली है। क्योंकि सालों से होंडा और मारुति दोनों ही कंपनीयों ने नेक्स्ट लेवल की जेनरेशन वाले वाहन बनाकर ऑडियंस का दिल जीत रखा है। तो चलिए इस लेटेस्ट Maruti suzuki Access 125 के फीचर्स और कीमत देख लेते हैं।
Maruti suzuki Access 125 का कैसा है डिज़ाइन?
मारुति अपनी इस जबरदस्त स्कूटी Maruti suzuki Access 125 को 4 अगस्त 2023 को स्पेशल एडिशन में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसमें शाइनिंग बेज और पर्ल मिराज वाइट रंग दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि इसमें दो वेरिएंट पहले स्पेशल एडिशन और दूसरा राइड कनेक्ट एडिशन शामिल किए गए हैं।
स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं। स्कूटी देखने में एकदम शानदार है। जो हल्की एवं स्मूथ लुक के साथ डिजाइन की गई है। मतलब कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में स्कूटी एक नंबर है।
Maruti suzuki Access 125 का इंजन?
Maruti suzuki Access 125 को पिछले मॉडल की तुलना में कोई भी टेक्निकल बदलाव नहीं करते हुए 125 सीसी के एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लैस किया गया है।
यह इंजन मुख्यतः 6750 आरपीएम पर 8.58 bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है और यदि बात करें पिक टॉर्क की तो यह 5500 आरपीएम पर 10 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
ब्रेकिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स
सेफ्टी का ध्यान रखते हुए मारुति ने इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक दी है और रियर में ड्रम ब्रेक्स उपलब्ध करवाई है। जो कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है। पिछले मॉडल से की तुलना में अपडेटेड डिजिटल कंट्रोल, टर्न में टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट,हाई स्पीड वार्निंग, प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री फीलिंग, एलईडी पोजीशन लाइट, यूएसबी सोटेक, सुपर ब्राइट एलइडी हेडलैंप, शामिल किए गए हैं।
कितनी है क़ीमत?
कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी हमेशा से हू कम कीमत वाली गाडियां लांच करने में अपना नाम बनाए हुए हैं। इसी के तहत Maruti suzuki Access 125 की एक्स शोरूम कीमत 79,400 से लेकर 90,000 रखी गई है जो अलग-अलग वेरिएंट सेगमेंट के अनुसार है।
इन्हे भी पड़े –
Revolt RV400 रिव्यू : बैटरी पर चलने वाली धांसू सुपर बाइक हुई लॉन्च, क्या ही जबरदस्त लुक