टनाटन फीचर्स के साथ 5th जनरेशन की Honda City हुई लॉन्च, जाने क्या नए अपडेट्स ? 

New Honda City
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आपकी जानकारी के लिए बता दे की होंडा ने न्यू होंडा सिटी को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिनमें V, VX और ZX शामिल है। और तीनों वेरिएंट्स की कीमत 10,90,000 हजार रुपए से शुरू होकर 14,65,000 तक जाती है…

New Honda City launch: ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी होंडा ने अपनी पहली होंडा सिटी गाड़ी 1998 में लॉन्च की थी।  जिसे जनता द्वारा बहुत ज्यादा प्यार दिया गया और बेहतर परफॉर्मेंस के चलते इस गाड़ी ने कुछ ही महिनों में तहलका मचा दिया था। उस समय हर कोई होंडा सिटी का दीवाना हो रहा था। हालांकि अभी तक होंडा सिटी की विख्यातता में कोई कमी नहीं हुई है।

लेकिन होंडा ने अपडेटेड एक्शन लेते हुए अपनी पुरानी 1998 की होंडा सिटी को प्रीमियम डिजाइन और नेक्स्ट लेवल टेक्नोलॉजी पर आधारित फीचर्स के साथ फेरबदल करते हुए न्यू होंडा सिटी जिसे 5th Generation Honda City  के नाम से जाना जा रहा है को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें बड़े स्तर पर पिछले बाइकस की तुलना में काफ़ी बदलाव किए गए हैं।  तो चलिए जान लेते हैं की कीमत में क्या बदलाव आये है। 

New Honda City को लेकर इंटीरियर और एक्सटीरियर में भारी बदलाव 

पुरानी होंडा सिटी को लेकर न्यू होंडा सिटी में इंटीरियर को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं। इस बार का इंटीरियर काफी ज्यादा डार्क ब्लैक कलर में दिया है। पुराने मॉडल की तुलना में हाई क्वालिटी की प्लास्टिक का उपयोग किया गया है और मेटल की क्वालिटी में भी इंप्रूव किया जा चुका है।

सिट्स को कंफर्टेबल बनाने के लिए न्यू जनरेशन की सीट्स का उपयोग किया गया है। इंफिनिटीमेंट सिस्टम को बड़ा करके 8 इंच का बड़ा दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी में ऑटो कार प्ले,  एंड्रॉयड कार प्ले फीचर्स अवेलेबल है। एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बदलाव कर दिए गए हैं। इसके अलावा कंट्रोल माउंटेड स्ट्रिंग व्हील देखने को मिल जाता है। 

एक्सटीरियर में बदलाव करते हुए क्रोम ग्रिल को चौड़ा कर दिया गया है,और सॉलिड विंग फेस उपलब्ध करवाया गया है। हेडलेम्पस को ए- शॉप दे दिया गया है। न्यू जनरेशन के 16 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील क्या ही जबरदस्त लग रहे हैं। इस गाड़ी में आपको सनरूफ भी देखने को मिल जाएगा। 

क्या है सेफ्टी फीचर्स?

सेफ्टी को मध्य नजर रखते हुए 6 एयरबैग और एंटलोक ब्रेकिंग सिस्टम उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा टायर प्रेशर मेंटेनर, रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी हेल्प सिक्योरिटी अलर्ट, ऑटोक्रेश नोटिफिकेशन,  ट्रैक सिस्टम, इत्यादि फीचर्स शामिल है? 

कैसा है New Honda City का इंजन? 

इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5 लीटर iVtech पेट्रोल इजन दिया है हालांकि इसके दूसरे वर्जन में 1.5 iDtech डीजल इंजन उपलब्ध है। 

 यदि बात करें पेट्रोल इंजन की पावर की तो यह 121 ps की अधिकतम पावर और 145 NM का पिकटॉर्क जनरेट करने एवं डीजल इंजन 100 ps की अधिकतम पावर और 200 न्यूटन मीटर  कॉपी कर जनरेट करने की क्षमता के साथ उपलब्ध करवाया गया है। 

कितनी है New Honda City  की क़ीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की होंडा ने न्यू होंडा सिटी को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिनमें V, VX और ZX शामिल है। और तीनों वेरिएंट्स की कीमत 10,90,000 हजार रुपए से शुरू होकर 14,65,000 तक जाती है। 

इन्हे भी पड़े –

पापा की परियो के लिए मारुती ने लॉन्च किया Maruti suzuki Access 125 जबरदस्त स्कूटर, क़ीमत बस इतनी 

Nissan magnite रिव्यू : भारतवर्ष की सबसे सस्ती एसयूवी, भर भर के दिए हैं फीचर्स 

jobsyojana Join Now
Scroll to Top