KTM ने अपनी दमदार बाइक KTM Duke 125 को भारत में किया लॉन्च, देखे इसके आधुनिक फीचर्स और जानें इसकी कीमत

KTM Duke 125
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय प्रीमियम लोक के साथ भारत में KTM ने अपने लेटेस्ट बाइक KTM Duke 125 को इस समय लॉन्च कर दिया गया है। यह  बाइक दिखने में जितनी खूबसूरत है, उतनई ही इसके फीचर्स भी काफी बेहतर बताएं जा रहे हैं।

इसके साथ ही अब इस बाइक को अब तक की सबसे सस्ती बाइक भी माना जा रहा है इस सेगमेंट में अब तक कई  बाइक लॉन्च की गई है, लेकिन KTM 200 Duke की तरह KTM Duke 125 को काफी बेहतर और सस्ता बताया जा रहा है, आईए जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स और इसकी कीमतों के बारे में,,

KTM Duke 125 हुई लांच

भारत में इस समय KTM Duke 125 बाइक को लांच कर दिया गया है और इसे आप अधिकतर शहरों में देख सकते हैं, इस समय KTM कंपनी द्वारा बताया गया है कि,  इस समय देशभर में स्थित 450 शोरूम पर उपलब्ध होगी, इसके साथ ही आप इसकी सबसे सस्ती बुकिंग भी कर सकते हैं।

वही इस बाइक की बुकिंग लगभग 1 महीने पहले से ही शुरू की जा चुकी थी और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी आप ग्राहकों को मिलने वाली है।

KTM Duke 125 का लुक और डिज़ाइन

KTM Duke 125  बाइक का डिजाइन काफी लेटेस्ट तरीके से तैयार किया गया है जो कि, आपको एक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है, आज के समय में इस तरह के लुक की बाइक को काफी ज्यादा युवाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है, वही इस बाइक के डिजाइन और कलर कांबिनेशन के कारण यह भी आज युवाओं को काफी पसंद आ रही है, इसे 2000 Duke की तरह दिखने वाली इस बाइक को अलग बनाने के लिए इसे, एक बार फिर से थोड़ा डिजाइन किया गया है और इसके ग्राफिक्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

इस स्ट्रीट नेक्ड बाइक में ट्रेली फ्रेम, ऐल्युमिनियम स्विंगआर्म के साथ फ्रंट में 43 mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक प्रदान किये जा रहे है। इसके साथ ही इसको थोड़ा अलग लुक प्रदान करने के लिए KTM 125 Duke की सीट हाइट 818 mm और इसका वजन 148 किलोग्राम किया गया है। पहले की तरह KTM Duke 125 को भी लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाने की उम्मीद है।

KTM Duke 125 इंजन

सबसे पहले हम KTM Duke 125 के इंजन की बात करे तो इसमें आपको काफी ज्यादा पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो की काफी बेहतर राइड का आपको अनुभव प्रदान करने वाला है, कंपनी द्वारा इसके अंदर 124.7cc  लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जिसके अंदर आपको ₹9250 RPM  पर 14.5 hp  की पावर और 8000 RPM  पर 12 hp म तारक जेनरेट करना है,  इसके साथ ही इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है,

KTM Duke 125 में किये गए बदलाव

KTM Duke 125 बाइक के अंदर आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जो कि, इसे एक बेहतर बाइक बनाने में सक्षम होते हैं।

इसके साथ ही इसमें कई सारे कुछ बदलाव भी किए गए हैं जो कि इसके फीचर्स को और भी अधिक खूबसूरत है बनाते है, जैसे KTM Duke 125 इसके पहले लांच हुई KTM Duke 390 के समान दिखती है, जिसमें 125 डिकल्स और बाहरी कलर ऑप्शन ही एक मात्र अलग नजर आता है।

KTM Duke 125

इसमें  नुकीले टैंक काउल, एलईडी हेडलाइट्स और यहां तक ​​कि 5-स्पोक अलॉय व्हील भी शामिल किये गए हैं। बाइक के अंदर आपको एक बदलाव के साथ को एक संशोधित ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है, जो की  पहले की तुलना में पतला होने के साथ यह और अधिक स्पोर्टी लुक प्रदान करता है

KTM Duke 125 फीचर्स 

KTM Duke 125 फीचर्स को देखे तो कई फीचर्स को इसमें शामिल किया है,  इसमें एक नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जो राइडर के लिए वाहन संबंधी कई जानकारी प्रदान करता है।

इसके लेटेस्ट फीचर्स में आपको एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, कंफर्टेबल सीट, आदि जैसे फीचर्स मिलते है, जो की इस बाइक को और भी खूबसूरत बनाते है।

बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम

सेफ्टी फीचर्स के अनुसार इस बाइक में काफी बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में आपको सिंगल चैनल ABS  दिया गया है, वही ब्रेकिंग की बात की जाए तो नहीं बाइक के फ्रंट में 300  mm डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क दिया गया है, जो कि इसे काफी बेहतर कंट्रोलिंग प्रदान करता है और आप इसे ज्यादा स्पीड में भी आसानी से बाइक को कंट्रोल करने में सक्षम होते हैं।

KTM Duke 125 की कीमत

यदि आप भी KTM की इस खुबसूरत बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस समय यह 12cc  में लांच की गयी है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख रूपए है, वही इसके फीचर्स और इसके इंजन के साथ में कई अन्य कम्पनी की बाइक इससे अधिक महंगी  देखी गई है, ऐसे में यह बाइक आपके लिए काफी शानदार बाइक में से एक होने वाली है।

KTM Duke 125 पर मिल रहा विशेष ऑफर

इस समय KTM Duke 125 बाइक पर आपको काफी बेहतर ऑफर मिल रहा है, जिसमे फाइनेंस प्लांस के तहत आप इस बाइक को काफी आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आप इस बाइक की कीमत को एक साथ नहीं चुकाना चाहते हैं तो आप इसे EMI  के माध्यम से खरीद सकते हैं।

इसके लिए आपको मात्र ₹50000 के डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके बाद आप इसे 36 महीने के लिए किसी भी बैंक से EMI   के तौर पर लोन ले सकते हैं, जहां पर आपको मात्र ₹4593 की मंथली EMI  भरनी है। इसके साथ ही कई अन्य बैंक्स आपको मात्र ₹10,000 के डाउन पेमेंट पर भी इस बाइक को देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका फायदा आप ले सकते है। 

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की अपनी Hero Glamour Bike को दो नए वेरियंट के साथ, देखे इसके आधुनिक फीचर्स और इसकी कीमत,

Raftaar Galaxy electric scooter Review: पापा की परियों का इंतजार खत्म,आ गया दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर!

jobsyojana Join Now
Scroll to Top