KTM ने लॉन्च की अपनी अब तक की दमदार 195cc में लेटेस्ट KTM 1190 RC8 बाइक, देखे इसके आधुनिक फीचर्स

KTM 1190 RC8
4/5 - (2 votes)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

टू व्हीलर सेगमेंट के अंदर एक से बढ़कर एक बाइक मार्केट में पेश होते हुए नजर आ रही है, वहीं इसी गाड़ी में अब एक और लग्जरी बाइक KTM द्वारा लांच की गई है, जिसे आज युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

भारतीय मार्केट में इस समय KTM 1190 RC8 को लांच किया गया है जो की. काफी बेहतर फीचर्स और काफी पावरफुल बाइक में से एक है. आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से,,

KTM 1190 RC8 लॉन्च (KTM 1190 RC8 launched)

भारतीय बाजार में आज टू व्हीलर सेगमेंट में बैको का क्रेज काफी देखने को मिलता है ऐसे में स्पोर्ट्स बाइक की तरफ काफी लोग आकर्षित हो रहे हैं ऐसे में केटीएम किया बाइक आपको काफी पसंद आने वाली है इस नई बाइक के अंदर कहीं लग्जरी फीचर्स और पावरफुल इंजन दिया गया है जिसकी वजह से यह आज हम लोगों की पहली पसंद बनी हुई है केटीएम द्वारा इसके पहले भी अपने कहीं मॉडल लॉन्च किए गए हैं वही या बाइक का लेटेस्ट मॉडल है ए जानते हैं इस बाइक के बारे

KTM 1190 RC8 Specifications

Displacement    1195 cc
Engine Type       2-cylinder 4-stroke Otto motor,
Max Power         135bhp@9600rpm
Max Torque        120 nm
Mileage – Unknow

 

KTM में किये बदलाव (Changes made in KTM)

2009 में ऑस्ट्रेलिया मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM ने अब तक अपनी कई सीरीज को इसमें लॉन्च किया है, वही हाल ही में लेटेस्ट मॉडल के तौर पर KTM 1190 RC8 को लांच किया है जो की, इसके पहले वाले मॉडल की तुलना में सुपर स्पोर्ट्स मॉडल है. इस बाइक 2010 में अमेरिकी बाजार में पेश किया गया था, जिसमें ज्यादा विशेषताएं देखी गई थी.

उस समय इस मॉडल के साथ आपको 1148cc इंजन प्रदान किया गया था लेकीन हाल ही में इसमे बदलाव किया गया और KTM 1190 RC8 R को 1195cc के साथ रिलीज़ किया, इसके साथ ही इंजन में टाइटेनियम इनटेक वाल्व और इसके कैमशाफ्ट के फिंगर फॉलोअर्स पर कम घर्षण वाले डायमंड-लाइक कार्बन (DLC) ट्रीटमेंट की सुविधा भी जोड़ी गयी है।

KTM 1190 RC8 डिजाईन (KTM 1190 RC8 Design)

KTM 1190 RC8 की अलग स्टाइलिंग वास्तव में इस इस समय बाजार में मौजूद अन्य स्पोर्ट्स बाइक से काफी अलग बनाती है। इसका लुक और उसके फीचर्स काफी कमाल के हैं, वहीं इसके डिजाइन को इस तरह से बनाया गया है कि, यह युवाओं की आज पहली पसंद बना हुआ है. इसके अंदर आपको बेहतर राइड अनुभव के लिए WP सस्पेंशन आगे और पीछे दिए गए हैं.

KTM 1190 RC8

फ्रंट सस्पेंशन में एडजस्टेबल प्रीलोड, कम्प्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के साथ आते है, जबकि रियर में प्रीलोड, कम्प्रेशन (हाई और लो स्पीड) और रिबाउंड डंपिंग के साथ आये है। इसके साथ ही इसके पहिए पांच-स्पोक एलॉय मार्चेसिनी 3.50 x 17″ और 6.00 x 17″ के इसमे लगाये गये हैं।

KTM 1190 RC8 लेटेस्ट फीचर्स (KTM 1190 RC8 Latest Features)

इस बाइक के अंदर आपको कई सारे लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि, इसे एक बेहतर स्पोर्ट्स बाइक्स बनाते हैं, सबसे पहले हम इसके लेटेस्ट फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, किलस्विच, पास लाइट, क्लॉक, लो बैटरी इंडीकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, अलार्म, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर जैसे कई सारे एडवांस फीचर्स आपको मिल जायेगे जो की इसे एक बेहतर बाइक बनाते है. यह सभी फीचर बेहद एडवांस और शानदार है.

KTM 1190 RC8 इंजन पॉवर (KTM 1190 RC8 Engine Power)

KTM कि इस ब्रांडेड और लग्जरी बाइक की बात की जाए तो, इसमें इंजन पावर काफी दमदार दिया गया है. इसमें 195cc पेट्रोल इंजन के साथ चार-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड वी-ट्विन इंजन आपको देखने को मिल जाएगा, जिसमें आपको 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है, साथ ही यह इंजन आपको 135 bhp की पावर के साथ 120 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम बनाता है.

KTM 1190 RCट्यूबलेस टायर

KTM 1190 RC8 बाइक के साथ बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे है, इसमें दो ट्रिपमीटर, 320mm के फ्रंट ब्रेक और 220mm के रियर ब्रेक भी दिए है जो की शानदार ब्रेकिंग सिस्टम प्रदान करते है, इसके साथ ही सेल्फ एंड किक स्टार्ट ऑप्शन, LED हेडलाइट्स दी जा रही है, जो की आपके राइड अनुभव को और बेहतर बनाने का कार्य करती है।

KTM 1190 RC8 बाइक की कीमत (KTM 1190 RC8 bike price)

KTM 1190 RC8 बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है, वही बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत इस समय भारतीय बाजार में 20 लाख रुपए ऑन रोड तक जाती है, इसके अलावा एक्स शोरूम पर इसकी कीमत अलग अलग कुछ देखि जा सकती है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

BMW ने भारत में लॉन्च की अपनी लग्जरी बाइक BMW S 1000 XR, जानिए इस लॉन्ग टूरिंग बाइक की खासियत क्या हैं, और इसकी कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक Shotgun 650 से उठाया पर्दा, देखे इसकी खुबिया और इसके मजबूत फीचर्स

jobsyojana Join Now
Scroll to Top