Honda Unicorn आ गया नये अपडेट के साथ जो देगा 10 साल की वारंटी, देखे इसके नये अपडेट और इसके नये फीचर्स

Honda Unicorn New Update
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Honda मोटरसाइकिल द्वारा भारतीय बाजार में अपने मशहूर बाइक Honda Unicorn के नए अपडेट किए हुए मॉडल को लांच कर दिया है जो की, काफी बेहतर पावर और नए फीचर्स के साथ में देखा जा सकता है. इस बाइक इंजन को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के तहत अपडेट किया गया है.

इसमें आपको नया bs6 इंजन भी देखने को मिलता है जो कि, इसे और भी बेहतर मजबूती प्रदान करता है. आज हम आपको इस बाइक के बेहतर इंजन और इसमें नई अपडेट की जानकारी देने वाले है।

Honda Unicorn न्यू अपडेट (Honda Unicorn New Update)

सबसे पहले आपको बता दे की होंडा यूनिकॉर्न के इस नए अपडेट किए हुए मॉडल को आप पिछले मॉडल की तुलना में कुछ ज्यादा पैसे देकर खरीद सकते हैं, हालांकि इसकी कीमत में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं की गई है, लेकिन इसमें आपको नए फीचर्स को अपडेट किया गया है. इसमें नए फीचर्स में कॉस्मेटिक बदलाव भी आपको देखने को मिल जाएंगे. आईए जानते हैं इसके बेहतर स्पेसिफिकेशंस के बारे में,,

Honda unicorn Specifications –

Fuel economy: 60 km/l
Color options: Pearl Igneous Black, Geny Gray Metallic, Red
Curb weight: 145 to 146 kg
Displacement: 149.2 cc
Max Power: 12.91 PS @ 7500 rpm
Fuel tank capacity: 13 L
Seat height: 798 mm

Honda Unicorn दमदार इंजन (Honda Unicorn Powerful Engine)

सबसे पहले हम इसकी दमदार इंजन की बात करें तो Honda Unicorn कंपनी द्वारा इसमें 162.7cc का इंजन लगाया गया है या सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो, अब obd2 कंप्लेंट के साथ आता है.

इसके साथ में आपको 7500rpm पर 12.7bhp की पावर देखने को मिल जाएगी, वहीं 5500rpm पर आपको 14nm का पिक डार्क देखने को मिलता है. इस भाई को पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह बाइक आपको एक बेहतर पावर प्रदान करती है. यह बाइक रोड पर आपको काफी कंफर्टेबल फील करवाती है.

इस सेगमेंट के हिसाब से इस इंजका इंजन पावरफुल है और 0-100 kmph तक की रफ्तार के बीच में पावर की कमी बिल्कुन महसूस आपको नहीं होगी, बाइक का शुरुआती पिकअप शानदार है और 80 kmph तक की स्पीड पकड़ने में यह बाइक बेहद फुर्तीली साबित हुई है।

Honda Unicorn में मिल रही 10 साल की वारंटी (Honda Unicorn 10 Years Warranty)

होंडा की Honda Unicorn बाइक में कंपनी आपके पूरे 10 साल तक की वारंटी प्रदान कर रही है, जिसके अंदर आपको 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल की गई है. इसके साथ ही एक्सटेंडेड यानीकि आप इस गारंटी को बढ़ा सकते हैं, जिसे ग्राहक 7 साल तक के लिए ले जा सकते हैं. यही तरह से आप पूरे 10 साल की वारंटी का लाभ इस बाइक में ले सकते हैं। 

Honda Unicorn बाइक Design

Honda Unicorn डिजाइन को लो प्रोफाइल रखते हुए स्पोर्टी लुक दिया गया है, जो की युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। इस बाइक को इस तरह से डिजाईन किया गया है, की यह स्पोर्टी फैक्टर जहां यूथ को टारगेट करेगा ,इसके साथ ही यह सोबरनेस एक ज्यादा मैच्योर वर्ग के खरीदारों को लुभा सके, इस समय इस तरह की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जिन लोगों को यूनिकॉर्न का डिजाइन डल लगता है, उनके लिए यह अच्छा विकल्प साबित हो रहा है।

बाइक में सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट (Single-pod halogen headlight)

Honda Unicorn में बाइक में सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट का उपयोग किया गया है, इसके साथ ही इस बाइक का कुल वजन 140 kg का है, जिससे इसका काउंटर वेट बैलेंस काफी अच्छा है, यह सड़क पर तेज स्पीड में ज्यादा वाइब्रेशन नहीं करती है और आराम से बाइक चलने में आसन होती है। इसके साथ ही इसमे चौड़े और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System)

Honda Unicorn के अंदर आपको 13 लिटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है जो कि, आपको लंबी राइट पर ले जाने के लिए सक्षम बनाता है। इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

यह सिस्टम सेंसर से बाइक के पिछले टायर से जुड़ा हुआ है, जिससे की बाइक आसानी से कंट्रोल हो जाती है. ब्रेक लगाने की स्थिति में इसे राइडर बाइक कंट्रोल में काफी फायदा मिलता है. यह बाइक फिसलने से रोकने में भी मददगार साबित हुई है.

Honda Unicorn के लेटेस्ट फीचर्स (Latest Features of Honda Unicorn)

Honda Unicorn में आपको काफी लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे जिसमे फ्रंट में क्रोम गार्निश की गई है, इसके साथ ही इसमें बड़ी हेडलाइट और सिंपल हैंडलबार लगा है, वही बाइक की सीट हाइट 798 mm की है और बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 8 mm की है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन नाजर आते है। Honda Unicorn कंपनी का दावा है कि यह बाइक माइलेज में मामले में काफी बेहतर है, इसमे आपको 50 kmpl तक की माइलेज मिलती है।

इन बाइक्स को देगी टक्कर

आने वाले समय में यह बाइक कई बाइक को टक्कर देने वाली है, यह Tvs अपाचे 160 को भी इस सेगमेंट में तक्क्क्र दे रही है। लेकिन इसका मुकाबला 150 सीसी की दूसरे पॉप्युलर बाइक्स जैसे यामाहा एफसी सीरीज, बजाज पल्सर (150 और 180 सीसी की बाइक के साथ होगा, इसके साथ ही यह  हीरो मोटोकॉर्प एक्सट्रीम और सुजुकी जिक्सर जैसी बाइक्स को पीछे छोड़ रही है।

Honda Unicorn की कीमत (Honda Unicorn Price)

Honda Unicorn बाइक के अंदर आपको तीन कलर ऑप्शंस भी देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आप अपनी पसंद के अनुसार इसे खरीद सकते हैं। वही इस बाइक की शुरुआती कीमत की बात की जाए तो, 1.9 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ मिलती है.

इसमें हाई पावर 162.5cc का इंजन मिलता है या इंजन सड़क पर 12.73bhp की पावर और 14nm का टार्क प्रदान करता है.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Royal Enfield Meteor 350 की पॉवर को देख आप हो जायेगे हेरान

सभी को टक्कर देने के लिए Triumph लॉन्च कर रहा अपनी मजबूत और दमदार बाइक Thruxton 400, देके फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top