Honda कंपनी द्वारा इस समय सुपर बाइक और स्पोर्ट्स बाइक के बीच की जबरदस्त कंपटीशन के बीच में अपनी नई दमदार बाइक पेश करें दी है जो कि, इस समय काफी ज्यादा पसंद की जा रही है।
होंडा ने अपने पिछले मॉडल Honda NX500 को भारतीय बाजार में पेश किया था, जिसके शानदार लॉन्चिंग के बाद यह भारतीय बाजार में अपनी अलग और खास पहचान बन चुकी है, वही ग्राहकों का भी अच्छा रिस्पांस आपको देखने को मिला है.
Honda NX500 ADV लॉन्च (Honda NX500 ADV Launched)
ऐसे में अब honda द्वारा अपने Honda NX500 के शानदार मॉडल में नये अपडेट के साथ Honda NX500 ADV में रूप में पेश किया गया है, ज्सिमे बेहतरीन फीचर्स और काफी ज्यादा पावर देखने को मिल जाएगा.
Honda NX500 ADV को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी हो चुकी है, वहीं इसकी प्री बुकिंग को भी शुरू करें दिया गया है। हालांकि भाई की बुकिंग की टोकन अमाउंट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में सूचना प्रदान की जाएगी. यह बाइक मार्केट में मौजूद Honda NX500 मॉडल का लेटेस्ट अपडेट है. इस मॉडल की जगह Honda NX500 ADV बाइक को लांच किया जाने वाला है.
Honda nx500 ADV Specifications –
Honda nx500 ADV बाइक में मिलने वाले कुछ खास Specifications इस प्रकार है –
Engine Capacity | 471 cc |
Mileage (Expert Reported) | 24.8 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 196 kg |
Fuel Tank Capacity | 17.5 litres |
Seat Height | 830 mm |
Honda NX500 ADV डिजाईन (Honda NX500 ADV Design)
Honda NX500 ADV डिजाइन की बात की जाए तो डायमंड फ्रेम के ऊपर निर्मित बॉडी वर्क में फोर्क और रियर में मोनोशोक वाला सस्पेंशन आपको देखने को मिल जाएगा जो कि, इसे एक बेहतर लुक प्रदान करता है. इसके साथ ही 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियल एलॉय व्हील्स पर चलने वाली है.
यह बाइक रोड पर काफी बैलेंस प्रदान करती है, यह ब्लॉक पैटर्न टायरों से लैस है, ब्रेकिंग की जिम्मेदारी फ्रंट में डिस्क और रियल में मिलने वाला एक सिंगल डिस्क को दी गई है.
इसकी मदद से आप इसे काफी बेहतर राइड का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं, इसका लुक ब्लैक में और भी ज्यादा बेहतर नजर आता है जो कि, युवाओं को एक स्टाइलिश और आकर्षक लोग प्रदान करता है. इसके साथ इसमें रेड और ब्लैक कांबिनेशन भी आपको देखने को मिल जाएगा, जिसकी वजह से इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
Honda NX500 ADV इंजन और गियरबॉक्स (Honda NX500 ADV Engine and Gearbox)
इसके इंजन पावर की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 471 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया जा रहा है, जो की CB500X मॉडल से प्रेरित है। यह इंजन 8600 rpm के साथ 46.5 bhp की दमदार पावर और 6500 rpm के साथ 43 nm का पीक टार्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है।
Honda NX500 ADV माइलेज (Honda NX500 ADV Mileage)
Honda NX500 ADV पावरफुल बाइक की माइलेज की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसका माइलेज 28/KMPL बताया जा रहा है, वहीं इसके Fuel टैंक की बात की जीये तो 17.5 लीटर है जो की काफी शानदार है। आप इस बाइक के माध्यम से एक लॉन्ग राइड का अनुभव कर सकते हैं, साथ ही 17 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आप लंबी राइड पर आसानी से जाने में सक्षम है.
Honda NX500 ADV में मिलने वाले फीचर्स (Honda NX500 ADV Features)
Honda NX500 ADV बाइक के बेहतरीन फीचर की बात की जाये तो बाइक के अंदर 5 इंच की TFT स्क्रीन नजर आने वाली है, जिसमे कस्टमाइजेबल लेआउट मिलता है। इसमें टैकोमीटर, क्लॉक स्पीडोमीटर, और गियरशिफ्ट इंडिकेटर जेसी सुविधा कम्पनी देते हुए नाजर आ रही है।
इसमें लाइटिंग एलिमेंट्स के लिए LED यूनिट भी मिलती है। इसके साथ ही इस बाइक में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हौंडा रोडसिंक फंक्शनलिटी जैसे ऑप्शन भी शामिल किये जा रहे है। इस बाइक में आपको म्यूजिक वॉइस कंट्रोल और टर्न-बाय टर्न नेविगेशन जेसे फीचर्स मिलेगे, जिसका लाभ उठा सकते हैं।
होंडा एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी पेश कर रही है, जिसे कंपनी होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल नाम दिया गया है। इसके साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी इसमे देखने को मिलता है, जो की सुरक्षा की द्रस्ती से काफी बेहतर है.
Honda NX500 ADV कलर ऑप्शन (Honda NX500 ADV Colour Options)
Honda NX500 ADV बाइक के कलर ऑप्शंस की बात की जाए तो, इस बाइक में आपको तीन नए रंग पेश किए जाने वाले हैं जो की काफी शानदार है, सभी कलर युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आने वाले है, इसमें सबसे पहले ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट शामिल किया गया है ।
कब होगी लॉन्च डेट और कीमत (Launch date and Price)
Honda NX500 ADV एडवेंचर टूर बाइक की लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर अभी तक कम्पनी ने किसी तरह की कोई जानकारी अभी तक नही दी है, लेकिन उम्मीद है कि, बहुत ही जल्द यह बाइक भारतीय बाजार में इसे पेश किया जाने वाला है.
Honda NX500 को भारत में CBU या कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के माध्यम से भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इस वजह से Honda NX500 ADV की कीमत 5.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जा सकती है। इस मोटरसाइकिल की बुकिंग केवल होंडा की बिगविंग डीलरशिप पर खुली है, जहा से आप इस बाइक की बुकिंग करवा सकते है।
और पोस्ट देखे (Read More) –
KTM ने लॉन्च की अपनी अब तक की दमदार 195cc में लेटेस्ट KTM 1190 RC8 बाइक, देखे इसके आधुनिक फीचर्स