Honda ने लॉन्च की अपनी दमदार बाइक Honda CB300F देखे इस बाइक के लेटेस्ट फीचर्स और इसकी इंजन पॉवर

Honda CB300F
5/5 - (1 vote)
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया द्वारा अपनी खास bike Honda CB300F को पेश किया है, जहां पर आप इसके स्पोर्टि लुक को देखकर आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे, यह बाइक आज इंटरनेशनल लेवल पर धमाल मचाते हुए नजर आ रही है. इसका स्पॉटी लुक इंटरनेशनल बिग बाइक डिजाइन से लिया गया है, वही कंपनी ने इस बाइक को डीलक्स प्रो वेरिएंट में पेश किया है, आइये जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.

Honda CB300F हुई लॉन्च (Honda CB300F launched)

Honda द्वारा अब तक भारतीय बाजार में कई बाइक उतारी जा चुकी है जो की, काफी पावरफुल रही है। वही आपको Honda CB300F बाइक में भी आपको काफी शानदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगी इस सेगमेंट में या बाइक काफी खास कमाल दिखाते हुए नजर आ रही है, देखे इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से,,

Honda CB300F specifications

Displacement 293.52 cc
Fuel economy: 30 km/l
Max speed: 160 km/h
Seat height: 789 mm
Curb weight: 153 kg
Fuel Capacity 14.1 L
On road price: From ₹1.84 lakhs

Honda CB300F डिजाईन और लुक (Honda CB300F Design and Look)

Honda CB300F बाइक के लुक और इसके डिजाइन की बात की जाए तो इसका डिजाइन आपको होंडा होर्नेट की तरह नजर आने वाला है, इसमें आपको कुछ नए बदलाव भी देखने को मिल जाएंगे, इसके लुक को काफी एग्रेसिव तरीके से डिजाइन किया गया है, वही बड़ी हेड लाइट इसमें दी गई है, जिससे इसकी विजिबिलिटी रेंज काफी शानदार होती है.

बाइक का टैंक पेस एक मस्कुलर लुक प्रदान करता है जो कि, युवाओं को खास पसंद आ रहा है. वहीं बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है, रियर क्षेत्र में एलईडी लाइट्स देखने को मिल जाएगी, वहीं इसके रियर में स्प्लिट ग्रैब रिल्स प्रदान किए गए हैं जो, लुक वाइस इसे काफी बेहतर बनाते हैं. इसके फ्रंट और इसके रियर में V शेप्ड एलॉय व्हील्स नजर आ रहे है.

पॉवर फुल इंजन तकनीक (Power full engine technology)

Honda की इस Honda CB300F स्ट्रेट फाइटर बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन काफी दमदार है इसके अंदर आपको सिंगल सिलेंडर वाला 293cc का इंजन देखने को मिलता है जो, ऑयल कोल्ड तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है. यह फोर स्ट्रोक इंजन के साथ में आता है, जिसमें 18 किलो वाट की पावर और 25.6mm का पिक डार्क देखने को मिलता है. इस इंजन के साथ एसिस्ट स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है जो की, रोड पर आपको एक शानदार अनुभव प्रदान करता है.

Honda CB300F ब्रेकिंग सिस्टम (Honda CB300F Braking System)

वही यह बाइक काफी पावरफुल है, ऐसे में इसके अंदर शानदार ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, इसके दोनों फियो में आपको डिस्क ब्रेक कॉन्बिनेशन प्रदान किया गया है, वही इसके फ्रंट व्हील में आपको 276mm और रियल में 220mm का डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा, जिसके साथ डुएल चैनल एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम जोड़ा गया है.

Honda CB300F

इस बाइक में होंडा का सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल भी मिलता है, जबकि सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में गोल्डन USD फ्रंट फोर्क और रियर साइड में 5 स्टेप मोनोशॉक दिया गया है.

Honda CB300F बाइक फीचर्स (Honda CB300F Bike Features)

Honda CB300F बाइक फीचर्स की बात की जाए तो इसके नादर आपको एडवांस्ड फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल कस्टमाइजेबल ब्राइटनेस के 5 लेवल के साथ आता है। इसमें फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक घड़ी जैसी जानकारी डिस्प्ले होती है। इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी दिया गया है, जो की इसे और भी बेहतर बाइक बनाता है।

फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल (Fully Digital instrument Panel)

Honda CB300F में आपको नए लुक के साथ में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है, जहां आप गियर, साइड स्टैंड, टाइम, ट्रिप, फ्यूल, एवरेज की रियर टाइम जानकारी आप इसमे अआनी से देख सकते हैं। इसका यह लुक लोगो को काफी ज्यादा पसंद भी आता है, वही इसके व्हीलबेस की बात की जाट तो इसके अंदर आपको 1390 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 171 मिलीमीटर मिलती है।

इसकी सीट की लंबाई 614 मिलीमीटर और ऊंचाई 789 मिलीमीटर है, जो की आपको लम्बी राइड के लिए बेहतर अनुभव प्रदान करती है और आपको थकने नही देती है। बाइक को 5.5 फीट हाइट वाला राइडर भी बेहतर तरीके से इसे ड्राइव कर सकता है।

Honda CB300F के बेहतर कलर ऑप्शन (Better color options of Honda CB300F)

Honda कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है, जिसमे पहला कलर स्पोर्ट्स रेड, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक शामिल है, यह तीनो कलर ही काफी शानदार है, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते है।

Honda CB300F बाइक की कीमत (Honda CB300F Bike Price)

Honda CB300F बाइक के अंदर आपको तीन कलर के साथ में अलग-अलग वेरिएंट भी देखने को मिल जाएंगे, वहीं उनकी शुरुआती कीमत की बात की जाए तो, इसमें भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपए से होती है, Honda CB 300F के Deluxe वैरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,25,900 रुपये है, वही इसके Deluxe Pro वैरिएंट पर 2,28,900 रुपये तक जाती है।

यह बाइक इस समय मार्किट में मोजूद Suzuki Gixxer, KTM 250 Duke और BMW G 310 R जेसी बाइक को टक्कर देते हुए नजर आ रही है।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

Yamaha Fascino 125 price, mileage और पॉवर

सभी को टक्कर देने के लिए Triumph लॉन्च कर रहा अपनी मजबूत और दमदार बाइक Thruxton 400, देके फीचर्स और इसकी कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top