हीरो मोटोकॉर्प ने पेश की अपनी Hero Xoom 110cc स्टाइलिश और किफायती स्कूटर, देखे इसके शानदार फीचर्स और इसकी कीमत

Hero Xoom 110cc
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हीरो मोटोकॉर्प इस समय अपनी एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर को मार्केट में पेश करते हुए देखी जा सकती है, इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा टू व्हीलर सेगमेंट में अपनी खूबसूरत स्कूटर Hero Xoom 110cc को पेश किया है.

Hero Xoom 110cc स्कूटर लॉन्च

Hero Xoom 110cc पावरफुल होने के साथ-साथ काफी बेहतर डिजाइन के साथ मार्केट में देखी जा सकती है। हाल ही में Hero ने बड़ी नामी कंपनियों को टक्कर देने के लिए इस लेटेस्ट स्कूटर को लांच किया है, जिसे Hero Xoom 110cc नाम से जाना जाता है.

आज यह लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, साथ ही इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. अगर आप भी इस समय नए स्कूटर की तलाश में ही और अपने लिए बेहतर स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो, आपको यह स्कूटर एक बार जरूर देखना चाहिए.

इसके अंदर आपको काफी लेटेस्ट फीचर्स नजर आने वाले हैं, आइये जानते है, इस स्कूटर के बारे में और अधिक जानकारीया.

Hero Xoom 110cc Specifications –

Mileage (Overall)  45 kmpl 
Displacement  110.9 cc
Engine Type  Air-cooled, 4 Stroke, SI Engine
Max Powe r8.15 PS @ 7250rpm 
Max Torque  8.70 Nm @ 5750rpm
Mobile Connectivity  Bluetooth
Fuel Capacity  5.2 L
Rear Brake  Drum 
Front Brake  Disc

 

Hero Xoom का मजबूत इंजन

सबसे पहले हम Hero Xoom स्कूटर के पावर की बात करें तो, इस स्कूटर में इंजन काफी मजबूत लगाया गया है. यह दमदार BS-VI पर आधारित इंजन है जो हीरो मोटोकॉर्प की i3S टेक्नोलॉजी (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) से युक्त है.

Hero Xoom 110cc

Hero Xoom में 110cc का इंजन लगाया गया है जो कि, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन स्कूटर को 8.4bhp की पावर और 8.7nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है जो कि, आपका राइडिंग अनुभव को और भी अधिक बेहतर बनाता है.

Hero Xoom 110cc का बेहतर माइलेज

Hero Xoom 110cc स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको काफी ज्यादा माइलेज देखने को मिल रहा है। यह पावरफुल होने के साथ साथ माइलेज में भी काफी बेहतर है। Hero द्वारा इस समय 45 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज इस स्कूटर के साथ में प्रदान किया जा रहा है, जो की अन्य कम्पनी के मुकाबले काफी बेहतर है।

Hero Xoom लुक और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प का Hero Xoom स्कूटर लुक के साथ साथ हाईटेक तकनीक से लेस है. इसके अंदर आपको कई सारे स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे जो कि, इसे और भी बेहतर स्कूटर बनाते हैं. आपको बता दे कि, इसके डिजाइन और लुक में कॉर्नर लाइट, बड़े और चौड़े टायर दिए जा रहे हैं.

इसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फीचर कॉल थेफ्ट अलर्ट, ट्रैक-माई-व्हीकल और SMS अलर्ट, लो-फ्यूल इंडिकेटर, टेलीमेट्री डेटा दिखाता है.

जैसे फीचर्स भी आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे. साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ जैसी कई खूबियों से यह स्कूटर लेस है, इसके साथ ही इसे तीन वेरिएंट्स में कंपनी द्वारा पेश किया गया है.

इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट

इस Hero Xoom 110cc स्कूटर के अंदर हीरो इंटेलिजेंट कॉर्नरिंग लाइट (HiCL), और बड़े और चौड़े टायर्स का मिश्रण आपको देखने को मिल जायेगा जो की इसे और भी बेहतर स्कूटर बनाता है.

आरामदायक राइडिंग

Hero Xoom 110cc में आरामदायक राइडिंग मिलती है, आपको बता दे कि इसमें लंबे सफर को ध्यान में रखते हुए इसे डिजाइन किया गया है।

साथ ही इसमें आपको आरामदायक सिट प्रदान की गई है, वहीं इसके टेलिस्कोप के सस्पेंशन आगे और स्विंग सस्पेंशन को पीछे जोड़ा गया है जो की, सड़क पर आने वाले बड़े गड्डों के रास्तों पर भी आसानी से काम करते हैं, उनके सस्पेंशन की वजह से आपके अनुभव को और भी बेहतर बनाता है.

Hero Xoom तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध 

Hero Xoom 110cc स्कूटर तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसे LX, VX, और ZX तीनों वेरिएंट्स में 110.9cc का इंजन मिलता है। लेकिन इसके फीचर्स में आपको अलग अलग बदलाव देखने को मिल जायेगे। LX यह बेस वेरिएंट है, जिसमें ड्रम ब्रेक और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिये गये है.

VX वेरियंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक और फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो की LX से थोडा अपडेट मिलता है। साथ ही, इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी है.

ZX वेरियंट: Hero Xoom ZX वेरियंट में टॉप वेरिएंट में से के है, इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग लाइट फीचर भी दिया गया है. यह फीचर मोड़ पर गाड़ी को मोड़ने की दिशा में ज्यादा रोशनी देता है, जिससे रात के समय सुरक्षा बढ़ जाती है और आप आसानी से उसे देख सकते है।

दिल्ली की एक्स-शोरूम प्राइस – वेरियंट के अनुसार प्राइस भी इसकी अलग अलग देखि जा सकती है –  

  • LX की कीमत ₹ 68,599
  • VX की कीमत₹ 71,799
  • ZX की कीमत ₹ 76,699 है

Hero Xoom 110cc स्कूटर कीमत

Hero Xoom स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 68,500 से शुरू होती है जो की, 76,999 तक जाती है। यदि आप इस स्कूटर को विशेष ऑफर या फिर EMI के साथ भी आसानी से खरीद सकते हैं.

आप इसे मात्र ₹4000 का डाउन पेमेंट देकर आप इसे अपने घर ला सकते हैं, जहां पर आपको 10% ब्याज दर के साथ आपको 3 साल तक हर महीने केवल 2,931 रुपए का भुगतान करना होगा. इस तरह से आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं.

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

मार्केट में तहलका मचाने आ गयी Hero Splendor Xtec, देख फीचर्स

jobsyojana Join Now
Scroll to Top