Red Magic ने गेमर्स के लिए लॉन्च किया सबसे बेहतर Red Magic 9 Pro फ्लैगशिप गेमिंग स्माटफोन, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स

Red Magic 9 Pro
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इस समय कई कंपनी अपने एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन से लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है, इसी कड़ी मैं अब रेड मैजिक द्वारा भी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जो कि, लुक और फीचर्स में काफी दमदार बताया जा रहा है।

आज हम आपको Red Magic के नये फ़ोन Red Magic 9 Pro से जुड़े हुए सभी जानकारियां बताने वाले हैं।

Table of Contents

Red Magic 9 Pro Gaming Smartphone (रेड मैजिक 9 Pro)

रेड मैजिक के द्वारा हाल ही में अपने फ्लैगशिप गेमिंग स्माटफोन Red Magic 9 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस यह डिवाइस पिछले साल दिसंबर 2023 में ग्लोबल मार्केट में देखा गया था, उसके बाद से ही इसके भारत में आने की चर्चाएं शुरू हो गई थी, अब ऐसे में गेम लवर के लिए यह फोन काफी बेहतर बताया जा रहा है।

Red Magic 9 Pro डिजाइन

Red Magic 9 Pro फोन के डिजाइन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको काफी बेहतर डिजाइन देखने को मिल जाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, Red Magic 9 pro अपने पुराने मॉडल से डिजाइन के मामले में कुछ अलग नजर आने वाला है. इसके साथ ही आपको काफी बेहतर लुक के साथ नए कलर भी इसमें देखने को मिलने वाले हैं।

इसे कस्टम RG लाइटिंग इफेक्ट के साथ लेंस के नीचे एक इनबिल्ट कूलिंग फैन के साथ पेश किया जा रहा है. वहीं इसके आधिकारिक फोटोस में आप देख सकते हैं कि, फोन को डार्क नाइट, डॉयटरियम फ्रंट, ट्रांसपेरेंट डार्क नाइट, और डॉयटरियम फ्रंट ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया गया है जो कि, इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है.

इसके अलावा, इसमें एक फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है, जिसमें अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ नॉच-लेस डिजाइन पेश किया जा सकता है।

Red Magic 9 Pro Specifications

RAM   8 GB
Processor     Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Battery        6500 mAh
Display 6.8 inches (17.27 cm)

 

फुल HD+ OLED डिस्प्ले

Red Magic 9 Pro फोन में आपको गेम खेलने के लिए बड़ी फुल HD+ OLED डिस्प्ले प्रदान की जा रही है जिसमें आप गेम का अनुभव काफी अधिक तरीके से ले सकते हैं।

इसमें आपको 6.8 इंच का फुल HD+ OLED मिल रहा है, यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz टच रिस्पांस रेट के साथ प्रदान किया जा रहा है. साथ ही इसमे DCI-P3 कलर गैमेट के 100% को कवर करती है और यह 1600 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करने में सक्षम है।

Red Magic 9 Pro के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर

Red Magic 9 Pro के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर इसमें प्रदान किया जा रहा है, और गेमिंग के लिए शोल्डर ट्रिगर्स भी मौजूद है जो की गेम के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हुए देखे जा सकते हैं.

Red Magic 9 Pro प्रोसेसर

Red Magic 9 Pro के प्रोसेसर की बात करें तो, इसके अंदर काफी बेहतर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपको गेम के साथ-साथ किसी भी तरह के कार्य करने में कोई परेशानी ना हो, इसके अंदर इसमें ड्रैगन 8 जैन 3 प्रोसेसर और और एड्रेनो 750 GPU द्वारा संचालित है,

साथ ही इसमें कई रैम और स्टोरेज ऑप्शंस भी आपको मिलते ही जो कि इसकी स्पीड को और भी बेहतर बनाते हैं. यह फोन OS 9.0 के साथ Android 14 OS के साथ आसानी से कार्य करने में सक्षम है। इसमें डुअल सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है।

Red Magic 9 Pro की बेहतर कैमरा क्वालिटी

Red Magic 9 Pro कैमरा क्वालिटी के मामले में यह काफी बेहतर बताया जा रहा है, इसके अंदर आपको 50 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 16 MP का अंडर डिस्पले फ्रंट कैमरा प्रदान किया जाता है जो कि, आपके फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए सक्षम है,

Red Magic 9 Pro camera

इसका उपयोग आप अपने फोटो खींचना, सेल्फी लेने और बेहतर वीडियो क्वालिटी के साथ वीडियो बनाने के लिए आसानी से कर सकते हैं.

बेहतर ऑडियो फीचर्स

यदि आप इस फोन का उपयोग मूवी देखने और गेम खेलने के लिए करते हैं तो, आपको इसमें काफी बेहतर ऑडियो फीचर्स प्रदान किया जा रहे हैं. Red Magic के इस फोन में आपको 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल स्पीकर्स, DTS अल्ट्रा सपोर्ट और 3 माइक्रोफोन मिल रहे हैं, वहीं इस फोन के डाइमेंशन  163.98×76.35×8.9mm है.

पावरफुल बैटरी

Red Magic द्वारा लांच किया गया अपना या स्मार्टफोन का पावरफुल बैटरी के साथ प्रदान किया जा रहा है, इसके अंदर आप 6500mah की बैटरी ले सकते हैं, जिससे कि आप लंबे समय तक आप इसमें गेम खेल सकते हैं, मूवी देख सकते हैं और अन्य तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही चार्ज करने के लिए इसके अंदर 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो की, काफी कम समय में इस फोन को फुल चार्ज करने में सक्षम है।

Red Magic 9 Pro की कीमत

अब हम इसकी कीमत के बारे में बात करें तो Red Magic 9 Pro आपको 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में 54,028 के साथ आता है. वहीं इसके टॉप एंड वाले वेरिएंट की बात की जाए तो, इसमें 16GB प्लस 512gb स्टोरेज मॉडल मिल रहा है, जिसकी कीमत इस समय भारतीय रुपए में 66,528 रुपए रखी गई है.

साथ ही इसमे ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त टैक्स भी इसमें अलग से देना होगा, यदि आप 12 GB वाले मॉडल को खरीदना हैं तो आपको 76,543 का भुगतान करना होगा।

और पोस्ट देखे  (Read More) – 

लॉन्च होते ही Oppo Find X3 5G फोन का हुआ खुलासा, देखे कीमत

Realme ने लांच किया अपना लेटेस्ट Realme P1 5g स्मार्टफोन, देखे इसके बेहतरीन फीचर्स और मिल रहे Offer को,

jobsyojana Join Now
Scroll to Top