भोकाल! BMW ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे महंगा स्कूटर, क़ीमत महिंद्रा थार से भी ज्यादा, जाने क्या है इतना खास 

BMW CE 04 scooter
Rate this post
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

BMW CE 04 की कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है कि इस कीमत में आप शोरूम से अपनी पहली पसंद नई चमचमाती महिंद्रा थार निकलवा कर ला सकते हैं। अर्थात इसकी कीमत 14,90,000 रखी गई है। शायद आपने पहले कभी इस कीमत में कोई स्कूटी देखी हो…

BMW CE 04 scooter launch in India: स्कूटर के बढ़ते मार्केट को देखकर दुनिया भर की वन ऑफ द बेस्ट एक्सपेंसिव गाड़ियां बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपना नया एडवांस्ड फीचर्स पर आधारित धांसू स्कूटर BMW CE 04 ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है। 

इस यूनिक डिजाइन वाले स्कूटर को देखकर ऑडियंस काफ़ी हैरान हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी कीमत बहुत ज्यादा रखी गई है जिस प्रकार बीएमडब्ल्यू की हर एक गाड़ी की कीमत आसमान को छुती है। चलिए इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स में नजर मारते हैं…

BMW CE 04 scooter लॉन्च इन इंडिया

बीएमडब्ल्यू की गाड़ी खरीदने का सपना हर कोई रखता है। लेकिन बीएमडब्ल्यू के मॉडल को खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है, बीएमडब्ल्यू बिलियनर्स की पहली पसंद मानी जाती है। और हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने स्कूटर के मार्केट ग्राफ को सीधा ग्रो करते देख अपना जबरदस्त और प्रीमियम स्कूटर BMW CE 04 लॉन्च कर मार्केट में क्रांति ला दिए। बीएमडब्ल्यू के स्कूटर को देखकर बड़ी बड़ी कंपनियां भी हैरानी में पड़ी हुई है।

क्योंकि आखिरकार इतनी ज्यादा कीमत वाला स्कूटर खरीदना कौन पसंद करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें BMW CE 04 स्कूटर की कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है कि आप इसकी कीमत में एक चमचमाती लग्जरी रोला मचाने वाली महिंद्रा थार घर ला सकते हैं। और शायद कुछ दिनों में लांच होने वाली Mahindra Thar 5 door  को भी इसकी क़ीमत में और पैसे एड करके खरीदा जा सकता है। 

कैसा है BMW CE 04 का डिज़ाइन? 

बीएमडब्ल्यू ने  अपने इस BMW CE 04 स्कूटर में इतना ज्यादा गजब का डिजाइन दिया है कि शायद आपने इस डिजाइन की कोई स्कूटी देखी हो। BMW CE 04 को देखने पर एकदम लग्जरी फिलिंग आती है। क्योंकि इसका डिजाइन एकदम रापचिक दिया गया है। इसके हर एक कोने शार्प डिजाइन के साथ लैस किए गए हैं ताकि यह स्कूटर हाईएस्ट स्पीड को अंजाम दे सके। इसकी लंबी और फ्लोटिंग सीट काफी ज्यादा जबरदस्त है। BMW CE 04 में आपको सुपर बाइक्स की तरह जबरदस्त और यूनिक प्रकार की हेडलाइटस देखने को मिल जाती है। 

बात करें कलर वेरिएंट्स की तो BMW CE 04 को दो कलर वेरिएंट लाइट वाइट और इंपिरियल ब्लू मैटेलिक में पेश किया गया है।  दोनों ही कलर देखने में बड़े प्यारे और एक्सपेंसिव है। 

क्या है BMW CE 04 के एडवांस फीचर्स और सेफ्टी 

बीएमडब्ल्यू ने अपने इस लेटेस्ट स्कूटर में एकदम नेक्स्ट लेवल तक के सेफ्टी फीचर्स प्रोवाइड करवाए हैं। जिनमें एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है। बाइक के फ्रंट में दो डिस्क ब्रेक और रियर में एक डिस्क ब्रेक उपलब्ध करवाई है।

अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, 10.5 इंच टीएफटी कलर स्प्लिट डिस्प्ले,तीन मोड इको, रेन और रोड इत्यादि देखने को मिल जाते हैं। 

कितनी है BMW CE 04 की क़ीमत? 

जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा रखी गई है कि इस कीमत में आप शोरूम से अपनी पहली पसंद नई चमचमाती महिंद्रा थार निकलवा कर ला सकते हैं। अर्थात इसकी कीमत 14,90,000 रखी गई है। शायद आपने पहले कभी इस कीमत में कोई स्कूटी देखी हो।

लेकिन बीएमडब्ल्यू प्राचीन काल से ही अधिकतम कीमत वाली गाड़ी बनाने के नाम से जानी जाती है तो जाहिर सी बात है कि बीएमडब्ल्यू की यह लेटेस्ट BMW CE 04 स्कूटी कुछ ही समय में अधिकतम बिक्री सीमा को पार करेगी और यह बिलियनर्स के कार कलेक्शन में स्कूटी की जगह पर स्थान बनाएगी। 

इन्हे भी पड़े –

टनाटन फीचर्स के साथ 5th जनरेशन की Honda City हुई लॉन्च, जाने क्या नए अपडेट्स ? 

बिना पेट्रोल भरवाए चलेगी 221 किलोमीटर, देखे ORXA MANTIS की रेंज और कीमत

jobsyojana Join Now
Scroll to Top