बाजार में इस समय एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल धूम मचाते हुए देखी जा सकती है, उन्ही में से एक Bajaj Pulsar NS250 भी है, जिसे 250cc सेगमेंट में पल्सर द्वारा लांच किया गया है. पल्सर द्वारा इसके पहले भी कई सारी बाइक को लांच किया जा चुका है जो की, काफी ज्यादा पसंद की जाती है.
आज बजाज ने भारत में दो पहिया वाहन में काफी बेहतर और मजबूत स्थिति बनाई हुई है, जहां पर उनकी कई सारी बाइक आपको सड़कों पर देखने को मिले जाएगी, अब इसी कड़ी में बजाज द्वारा अपनी नई Bajaj Pulsar NS250 को भी लॉन्च किया गया है, जिसका दमदार इंजन आज काफी पसंद किया जा रहा है, आईए जानते हैं बजाज की इस बेहतरीन बाइक के बारे,,,
Bajaj Pulsar NS250 लॉन्च
Bajaj Pulsar की बाइक आज काफी ज्यादा पावरफुल मानी जा रही है, यह दो पहिया वाहन सेगमेंट में एक मिनी रॉकेट होने जैसा ही है। आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि, इसमें आपको 250cc का एक पावरफुल इंजन मिलता है, साथ ही इस सेगमेंट में इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है, ऐसे में आपको इसमें सभी बेहतर सुविधाएं भी देखने को मिले जाएगी.
Bajaj Pulsar NS250 specifications
Body Type | Sports Bikes- |
Displacement | 249.07 cc |
Max Power | 24.5 PS @ 8750 rpm |
Fuel Capacity | 14 L |
Transmission | Constant mesh 5 speed |
Price – | 1.3 Lakh |
Bajaj Pulsar NS250 इंजन पॉवर (Bajaj Pulsar NS250 Engine Power)
सबसे पहले हम Bajaj Pulsar NS250 के पावर फीचर्स की बात करें तो, पावर के मामले में बजाज पल्सर का नाम सबसे पहले लिया जाता है. आज बजाज पल्सर को पावर के लिए भी जाना जाता है, वहीं Bajaj Pulsar NS250 में भी आपको 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया गया है जो की, काफी तेज है.
यह इंजन आपको 31 ps की पावर और 27nm का टार्क देने में सक्षम है, इसके साथ इसका माइलेज भी काफी बेहतर बताया जा रहा है.
Bajaj Pulsar NS250 डिजाइन
बजाज पल्सर की गाड़ी की डिजाइन की बात की जाए तो, इसका यूनिक डिजाइन लोगों को काफी पसंद आया है. Bajaj Pulsar NS250 बाइक दिखने में काफी अच्छी लगती है, साथ ही इसमें इसका मस्कुलर डिजाइन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हुए देखा जा सकता है। बता दे की, बजाज पल्सर ने आज से 20 साल पहले भारत में अपनी बाइक का सफर शुरू किया था और तभी से इसमें एक अलग की पहचान बनाई है.
शुरुआत 2001 में गोल लाइट वाली पल्सर 180 से हुई थी जो कि, आज भी लोगों को काफी पसंद आती है. ऐसे में अब तक बाइक में कई सारे मॉडलों को लांच किया है. 20 वर्षों में Pulsar ब्रांड ने अपने 125cc से लेकर 250cc सेगमेंट में अपने मजबूत पांव पसारे हुए है।
पारंपरिक डिजाइन का उपयोग (Use of traditional design)
बजाज कंपनी काफी लम्बे समय से अपनी बाइक में पारंपरिक डिजाइन का इस्तमाल करते हुए आ रही है, उसी तरह से उसने इस बार भी अपनी नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक में भी कुछ ऐसा ही आपको देखने को मिले जाएगा, Pulsar N250 की बात करें तो इसका डिजाइन काफी आक्रामक है। स्ट्रीटफाइटर डिजाइन थीम के साथ फ्लैट हैंडलबार मिलता है। इसका लुक और इसका डिजाइन सभी लोगों को काफी आकर्षित करते हुए नजर आ रहा है.
Bajaj Pulsar NS250 टेक्नोलॉजी और सेफ्टी (Bajaj Pulsar NS250 Technology and Safety)
सबसे पहले हम इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल की बात करें तो यहां एक पार्ट है ना लोगों को दूसरा पार्ट डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ इसमें दिया गया है साथ ही इसमें कहीं सारे फीचर्स भी प्रदान किए गए हैं गैर पोजीशन इंडिकेटर क्लॉक माइलेज दीप मीटर आदि सब कुछ इसमें आपको देखने को मिलेगा इसके साथ इसमें लेटेस्ट फीचर्स के तौर पर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का फीचर्स भी प्रदान किया गया है
Pulsar N250 सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो, शुरुआत से ही बजाज सेफ्टी फीचर्स का काफी ध्यान रखते हुए नजर आता है, इस बाइक में भी दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक प्रदान किए गए हैं, साथ ही सिंगल चैनल ABS भी इसमें दिया गया है, यह पावरफुल इंजन होने के साथ काफी तेज स्पीड में भी आसानी से कंट्रोल होने में इस बाइक को सक्षम बनाता है.
नयी Bajaj Pulsar Ns250 में मिलेगे एडवांस्ड फीचर्स
Bajaj Pulsar NS250 को चलाना बहुत आसान है, इसकी एडवांस्ड फीचर्स की बदौलत यह आज युवाओ को काफी ज्यादा पसंद भी आ रही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक एलईडी हेडलैंप और टर्न सिग्नल और शायद डीआरएल के साथ-साथ रीडिजाइन्ड फ्रंट और छोटी विंडस्क्रीन भी मिल रही है,
इसके साथ ही इसमे USD फोर्क्स और मोनोशॉक सस्पेंशन जेसे फीचर्स दिए जा रहे है, जो की, इसे और बेहतर बाइक बनाते है, जिसका मतलब है कि आप इस बाइक को ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चला सकते है, यह काफी आरामदायक है। और डुअल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक के साथ आप इसे कही भी आसानी से राइड के लिए ले जा सकते है.
Bajaj Pulsar NS250 की कीमत (Price of Bajaj Pulsar NS250)
Bajaj Pulsar NS250 की कीमत की बात की जाए तो कीमत ने सभी को हैरान कर दिया क्या है, क्योंकि 250 सेगमेंट में अन्य कंपनियों की मौजूदा बाइक की कीमत बजाज 250 से कई अधिक है। Bajaj Pulsar ने इस बाइक को भारतीय बाजार में 1.38 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है।
यह बाइक आपका पूरा पैसा वसूल बाइक कहीं जा सकती है, यदि आप भी 250 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो, Bajaj Pulsar NS250 बाइक आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाली है।
और पोस्ट देखे (Read More) –
KTM ने लॉन्च की अपनी अब तक की दमदार 195cc में लेटेस्ट KTM 1190 RC8 बाइक, देखे इसके आधुनिक फीचर्स